1-The Union Cabinet gave its approval to confer the status of Institution of National Importance (INI) to five Indian Institutes of Information Technology (IIITs).
केंद्रीय कैबिनेट ने पांच भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईआईटी) को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान (आईएनआई) का दर्जा देने को अपनी मंजूरी दे दी।
2-State-owned Indian Oil Corp (IOC) signed first term contract for importing Russian crude oil as the world's third largest energy consumer looks to diversify its sources away from the volatile Middle East.
सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने रूस से कच्चे तेल के आयात के लिये पहले निश्चित अवधि के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये। ऊर्जा खपत के मामले में तीसरा सबसे बड़ा देश भारत पश्चिम एशिया में तनाव को देखते हुए कच्चे तेल के आपूर्ति स्रोत को विविध रूप देना चाहता है।
3-Indian lifter Rakhi Halder to clinch the 64kg gold in the 72nd Men''s and 35th Senior Women''s National Weightlifting Championships.
भारतीय भारोत्तोलक राखी हलधर ने 72वीं पुरुष और 35वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप के 64 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहीं।
4-The Indian Olympic Association (IOA) has agreed in principle to hold the 2022 National Games in Bengal.
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) सैद्धांतिक रूप से 2022 राष्ट्रीय खेलों का आयोजन बंगाल में कराने पर राजी हो गया।
5-During the Defense Expo-2020, an MoU was signed between Hindustan Aeronautics Limited (HAL) and Israel's Elbit Systems Istar Division. This MOU has been carried out to assess the feasibility of jointly developing UAVs.
डिफेंस एक्सपो—2020 के दौरान हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और इस्राइल के एल्बिट सिस्टम्स इस्तार डिवीजन के बीच एमओयू पर दस्तखत हुए। यह एमओयू यूएवी को संयुक्त रूप से विकसित करने की व्यवहार्यता का आकलन करने के लिए किया गया है।
6-JSW Steel announced Rishabh Pant as the as their brand ambassador.
जेएसडब्ल्यू स्टील ने भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को अपना ब्रांड दूत बनाने की घोषणा की।
7-Hollywood legend Kirk Douglas passed away at the age of 103.
हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता किर्क डगलस का 103 साल की उम्र में निधन हो गया।
8-Paytm has launched an All-in-One Android POS (point of sale) device that would allow small merchants to accept payments through all UPI based apps, debit and credit cards and cash.
पेटीएम ने एक ऑल-इन-वन एंड्रॉयड पीओएस (बिक्री का बिंदु) डिवाइस लॉन्च किया है जो छोटे व्यापारियों को सभी यूपीआई आधारित ऐप, डेबिट और क्रेडिट कार्ड और नकदी के माध्यम से भुगतान स्वीकार करने की अनुमति देगा।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU