Q-1 Find the odd word/ letters/ number/ figure pair from the given alternatives.
दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/ अक्षरों/संख्या/आकृति को चुनिए।
A. Cardamom / इलायची
B. Cashewnut / काजू
C. Almond / बादाम
D. Groundnut / मूंगफली
Q-2 Find the odd word/ letters/ number/ figure pair from the given alternatives.
दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/ अक्षरों/संख्या/आकृति को चुनिए।
A. 13
B. 33
C. 37
D. 19
Q-3 Find the odd word/ letters/ number/ figure pair from the given alternatives.
दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/ अक्षरों/संख्या/आकृति को चुनिए।
A. 7465
B. 2413
C. 5879
D. 3645
Q-4 In the question, arrange the given words in a meaningful sequence and then choose the most appropriate sequence from amongst the alternatives provided below in each question.
प्रश्न में, दिए गए शब्दों को एक सार्थक अनुक्रम में व्यवस्थित करें और फिर नीचे दिये विकल्पों में से सबसे उपयुक्त क्रम को चुने।
(1) Presentation/प्रस्तुति
(2) Recommendation/सिफारिश
(3) Arrival/आगमन
(4) Discussion/चर्चा
(5) Introduction/परिचय
A. 3, 5, 1, 4, 2
B. 3, 5,4, 2, 1
C. 5, 3, 1, 2, 4
D. 5, 3, 4, 1, 2
Q-5 In a certain code language, 'SUBHAM' is written as '132814'. How 'BINOD' will be written in that code language?
एक निश्चित कूट भाषा में 'SUBHAM' को '132814' की तरह लिखा जाता है उसी भाषा में 'BINOD' को कैसे लिखा जायेगा?
A. 28564
B. 29564
C. 29574
D. 29515
Q-6
A. 1- 3 > 2+ 1 × 5 = 3 ×1 > 2
B. 1- 3 > 2+ 1 × 5 = 3 ×1 > 2
C. 1× 3 > 2 + 1 × 5 × 3 - 1 > 2
D. 1- 3 > 2 + 1 × 5 + 3 - 1 > 2
Q-7 Which of the following meaning of the arithmetical signs will yield the value zero for expression given below?
निम्न में से किस अंकगणितीय चिन्ह का अर्थ नीचे दिये अभियुक्ति के लिए शून्य मान देगा?
200 × 100 + 300 × 200 - 10 ÷ 2 + 40 = 0
A. + means –, ÷ means ×, × means ÷, ÷means + / + का अर्थ –, ÷ का अर्थ ' ×, × का अर्थ ÷, ÷ का अर्थ + होता है।
B. + means –, – means ÷, × means +, ÷means × / + का अर्थ –, - का अर्थ ÷, × का अर्थ +, ÷का अर्थ × होता है।
C. + means ×, – means –, × means ÷, ÷means + / +का अर्थ ×, – का अर्थ – , ×का अर्थ ÷, ÷ का अर्थ + होता है।
D. + means ÷, – means +, × means – , ÷means × / + का अर्थ ÷, - का अर्थ +, × का अर्थ – , ÷ का अर्थ × होता है।
Q-8 Rohit walks 30 m towards South then, he turn to right and walks 30 m. Then turns to left and he walks 20 m. Again he turns to left and walks 30 m. How far is he from the initial position?
रोहित 30 मीटर दक्षिण की ओर चलता है तब दाये मुड़ते हुए वह 30 मीटर चलता है फिर वह बायें मुड़ते हुए वह 20 मीटर चलता है फिर वह बायें मुड़ता है और 30 मीटर चलता है। अब वह अपने प्रारम्भिक स्थिति से कितनी दूर है?
A. 20 metres / 20 मी.
B. 30 metres / 30 मी.
C. 50 metres / 50 मी.
D. 80 metres / 80 मी.
Q-9 If the second day of a month is a Friday, which of the following would be the last day of the next month which has 31 day?
यदि एक महिना का दूसरा दिन शुक्रवार है तो निम्न में से कौन अगले महिने का अन्तिम दिन होगा जो 31 दिनों का होता है?
A. Sunday / रविवार
B. Monday / सोमवार
C. Tuesday / मंगलवार
D. Data inadequate /आँकड़े अधूरे हैं
Q-10 Pointing to a photograph. Romi said, “I have no brother or sister but that man's father is my father's son." Whose photograph was it?
A. His own
B. His son's
C. His father’s
D. His nephew's
एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए। रोमी ने कहा, "मेरा कोई भाई या बहन नहीं है लेकिन उस आदमी का पिता मेरे पिता का पुत्र है। " किसकी तस्वीर थी?
A. उसका अपनी
B. उसके पुत्र की
C. उसके पिता की
D. उसके नेफ्यू की
ANSWER-
Q.1. (A)
Except (A) all other are dry fruits.
(A) के अलावा सभी दूसरे सूखे फल है।
Q.2. (B)
Except (B) all other are prime number.
(B) के अलावा सभी अभाज्य संख्या है।
Q.3. (C)
Except (C) in all other number there are four consecutive digits.
(C) के अलावा सभी दूसरे संख्या में चार लगातार अंक है।
Q.4. (A)
Q.5. (B)
Q.6. (D)
Q.7. (B)
Q.8. (C)
Q.9. (D)
Q.10. (B)