1-The Khelo India University Games concluded in Bhubaneswar, Odisha. Panjab University, Chandigarh took home the champions trophy-winning 46 medals including 17 gold, 19 silver, and 10 bronze.
ओडिशा के भुवनेश्वर में खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल का समापन हो गया । पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ ने 17 स्वर्ण, 19 रजत और 10 कांस्य सहित 46 पदक जीतकर चैम्पियन्स ट्रॉफी अपने नाम की।
2-The prestigious Azlan Shah Cup hockey tournament has been postponed from April to September this year in the wake of the novel coronavirus outbreak across the world. The tournament which was scheduled to be held in Ipoh, Malaysia from April 11 to 18, will now be held from September 24 to October 3.
नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष प्रतिष्ठित अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट अप्रैल की बजाय सितम्बर में होगा। मलेशिया के इपोह में 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक निर्धारित प्रतियोगिता अब 24 सितम्बर से 3 अक्तूबर तक होगी।
4-The head of the Bangladesh Bouddha Kristi Prachar Sangha Sanghanayaka Suddhananda Mahathero passed away in Dhaka. He was 88.
बांग्लादेश बौद्ध क्रिस्टी प्रचार संघ के प्रमुख संघनायक शुद्धानंद महात्रो का ढाका में निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे।
5-Equitas Small Finance Bank has received market regulator Sebi's nod for its initial public offer (IPO).
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक को बाजार नियामक सेबी से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की मंजूरी मिल गई है।
6-Leading Indian-American health policy consultant Seema Verma has been appointed as one of the key members of the White House Coronavirus Task Force.
अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए गठित व्हाइट हाउस कोरोनो वायरस कार्यबल में भारतीय मूल की अमेरिकी सीमा वर्मा को प्रमुख सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।
7-ArcelorMittal Nippon Steel India has completed the acquisition of 500 Mega Watt (MW) Bhander power plant in Hazira, Gujarat.
आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया ने गुजरात के हजीरा में 500 मेगावाट के भांडेर बिजली संयंत्र का अधिग्रहण कर लिया है।
8-Yusuffali MA, chairman of the LuLu Group, became the first Indian to receive Saudi Arabia's Premium Residency, informally known as Saudi Green Card.
लुएलू ग्रुप के चेयरमैन युसफाली एमए, सऊदी अरब के प्रीमियम रेजीडेंसी पाने वाले पहले भारतीय बन गए, जिन्हें अनौपचारिक रूप से सऊदी ग्रीन कार्ड के रूप में जाना जाता है।
9-The Indian men's hockey team climbed one spot to rank fourth in the world in the latest FIH team rankings.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम नवीनतम एफआईएच टीम रैंकिंग में दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंच गई।