mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

SSC CGL & CHSL Quiz : General Intelligence | 02-03-2020

Swati Mahendra's
SSC CGL & CHSL Quiz : General Intelligence | 05-02-2020




As SSC CGL /CHSL notification is out and candidates have started their preparation for this exam. Mahendras also has started special quizzes for this examination. This series of the quizzes is based on the latest pattern of the SSC CGL/CHSL examination. Regular practice of the questions included in the quizzes will boost up your preparations and it will be very helpful in scoring good marks in the examination.

Q1 Six friends, L, M, N, O, P and Q are sitting in a circle facing the centre. All neighbours are at an equal distance from their neighbour. Each person is seated exactly opposite one friend. N is sitting neither next to O nor M. L is sitting opposite O. P is immediate to the left of N. Who is N sitting between? 

(A) Q and L 

(B) Q and P 

(C) M and L 

(D) L and P

Q1 छह मित्र L, M, N, O, P एवं Q एक वृत्तातर दायरे में केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। सभी पड़ोसी अपने पड़ोसी से एक समान दूरी पर बैठे है। हर कोई किसी एक मित्र के एकदम सामने बैठा है। N न तो O के ठीक बगल बैठा है और न ही M के ठीक बगल बैठा है। L, O के सामने बैठा है। P, N के तुरन्त बाई ओर बैठा है। N किनके बीच में बैठा है? 

(A) Q एवं L
 
(B) Q एवं P
 
(C) M एवं L 

(D) L एवं P

Q2 A cow eating grass on a field moves towards the east. Then it turns to the right and keeps grazing while moving. When it stops moving, in which direction relative to its first position will the cow be?

(A) South-west 

(B) North-west 

(C) South-east 

(D) North-east

एक गाय एक खेत में घास चरती हुई पूर्व दिशा की ओर चल रही है फिर वह दाएं मुड़ती है और चलते हुए चरना भी जारी रखती है। जब वह चलना बंद करती है तो वह अपने प्रथम स्थान से किस दिशा में होगी? 
(A) दक्षिण – पश्चिम 

(B) उत्तर – पश्चिम 

(C) दक्षिण – पूर्व 

(D) उत्तर – पूर्व 

Q3 Six friends, A, B, C, D, E and F are sitting in a circle facing the centre. All neighbours are at an equal distance from their neighbour. Each person is seated exactly opposite one friend. D is neither next to nor opposite C. A and F are sitting opposite each other. B is sitting opposite C. Who is sitting opposite D? 

छह मित्र A, B, C, D, E एवं F एक वृत्तातार दायरे में केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। सभी पड़ोसी अपने पड़ोसी से एकसमान दूरी पर बैठे हैं। हर कोई किसी एक मित्र के एकदम सामने बैठा है। D न तो C के बगल में बैठा है A और F न ही उसके सामने बैठा है। और एक -दूसरे के सामने बैठे हैं। B C के सामने बैठा है। D के सामने कौन बैठा है?
 
(A) E 
 
(B) A 
 
(C) B 

(D) C

Q4 Consider the following statement to be true even if it seems to be at variance from commonly known facts. Choose the conclusion that logically follows from the given statement.

All the actresses are beautiful.

Conclusions

I) If A is beautiful, A must be an actress. 

II) If A is an actress, then A must be beautiful. 

III) A is ugly, A must be an actress. 

IV) Actors are ugly.

(A) Only conclusion I follows 

(B) Only conclusion II follows 

(C) Both conclusions III and IV follow 

(D) None of the conclusions follow

Q4 निम्नलिखित कथनों को सत्य मानें, भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। ये ज्ञात करें कि कौन-साध्से निष्कर्ष दिए गए कथन का तर्कपूर्ण रूप से अनुसरण करता है/हैं। 

विवरण: 

सभी अभिनेत्रियां सुंदर होती है 

निष्कर्ष : 

I) यदि A सुंदर है तो वह अभिनेत्री होनी चाहिए। 

II) यदि A अभिनेत्री है तो सुंदर होनी चाहिए। 

III) A भद्दी है, तो A अभिनेत्री होनी चाहिए। 

IV) अभिनय करने वाले भद्दे होते है। 

(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है। 

(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है। 

(C) निष्कर्ष III एवं IV दोनों अनुसरण करते है। 

(D) कोई भी निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता है।
 
Q5 Consider the following statements to be true even if they seem to be at variance from commonly known facts. Choose the conclusion that logically follows from the given statements. 

Statement:
 
All the movies that Charlie Chaplin acted in were silent movies. Some of his movies were made by MGM. 

Conclusions:

I) MGM makes only movies. 

II) Charlie Chaplin acted in some silent movies made by MGM.

III) MGM made movies with dialogue with Charlie Chaplin. 

IV) All silent movies that Charlie Chaplin acted in were made by MGM.
 
(A) Only conclusion I follows 

(B) Only conclusion II follows 

(C) Both conclusion III and IV follow 

(D) None of the conclusions follow

निम्नलिखित कथनों को सत्य मानें, भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। ये ज्ञात करें कि कौन-सा/से निष्कर्ष दिए गए कथन का तर्कपूर्ण रूप से अनुसरण करता है/हैं।
 
कथन : 

चार्ली चौपलिन ने जितने भी फिल्मों में अभिनय किया, सब मूक फिल्म थे। उनके कुछ फिल्म एम. जी. एम. द्वारा बनाए गए थे। 

निष्कर्षः 

I) एम. जी. एम. केवल फिल्म बनाती है। 

II) चार्ली चैपलिन ने एम. जी. एम. द्वारा बनाए गए कुछ मूक फिल्मों में अभिनय किया था। 

III) एम. जी. एम. ने चार्ली चैपलिन के साथ बोलने (संवाद) वाले फिल्म बनाए। 

IV) सभी मूक फिल्म जिनमें चार्ली चैपलिन ने अभिनय किया, एम. जी. एम. द्वारा बनाए गए थे। 

(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है। 

(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है। 

(C) निष्कर्ष III एवं IV दोनों अनुसरण करते है। 

(D) कोई भी निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता है। 

Q6 Consider the following statement to be true even if it seems to be at variance from commonly known facts. Choose the conclusion that logically follows from the given 

Statement:

 Most cakes in a particular bakery are expensive. 

Conclusions: 

I) There are no cheap cakes in that bakery. 

II) All cakes in that bakery are expensive. 

III) There are cheap cakes also in that bakery. 

IV) Plum cakes in that bakery are expensive.
 
(A) Only conclusion I follows 

(B) Only conclusion II follows 

(C) Only conclusion III follows 

(D) Only conclusion IV follows

निम्नलिखित कथनों को सत्य मानें, भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। ये ज्ञात करें कि कौन-सा/से निष्कर्ष दिए गए कथन का तर्कपूर्ण रूप से अनुसरण करता है/हैं। 

कथन : 

उस बेकरी के ज्यादातर केक महंगे है। 

निष्कर्षः 

I) उस बेकरी में कोई सस्ता केक नहीं है। 

II) उस बेकरी के सभी केक महंगे है। 

III) उस बेकरी में सस्ते केक भी हैं। 

IV) उस बेकरी में पलम केक महंगे है। 

(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है। 

(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है। 

(C) केवल निष्कर्ष III अनुसरण करते है। 

(D) केवल निष्कर्ष IV अनुसरण करता है। 

Q7 If HONEY is called CHOCOLATE; CHOCOLATE is called SUGAR; SUGAR is called JOY, and JOY is called FREEDOM, which of the following is made from cocoa beans? 

(A) Chocolate 

(B) Sugar
 
(C) Honey
 
(D) Joy

Q7 यदि शहद को चॉकलेट कहा जाता है; चॉकलेट को शुगर कहा जाता है। य शुगर को ज जॉय कहा जाता है और जॉय को स्वतंत्रता कहा जाता है तो कोको बीन्स से निम्नलिखित में से क्या बनता है? 

(A) चॉकलेट 

(B) शुगर 

(C) शहद 

(D) जॉय 

Q8 Select the option that is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term. 

Wide : Narrow :: Sharp : ? 

(A) Blunt 

(B) Pointed
 
(C) Knife 

(D) Jagged

उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से वैसे ही संबंधित है जैसे प्रथम शब्द दूसरे शब्द से संबंधित है। 

चौडा : संकीर्ण : पैना : ?

(A) धारहीन 

(B) नुकीला 

(C) चाकू 

(D) खुरदरा 

Q9 Select the option that is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term. 

Birds : Ornithologist :: Insects : ?
 
(A) Zoologist

(B) Biologist
 
(C) Entomologist
 
(D) Numismatist

उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से वैसे ही संबंधित है जैसे प्रथम शब्द दूसरे शब्द से संबंधित है। 

पक्षी : पक्षीवैज्ञानिक : : कीट : ? 

(A) पशु वैज्ञानिक 

(B) जीव वैज्ञानिक 

(C) कीट वैज्ञानिक 

(D) मुद्रा वैज्ञानिक

Q10 Select the option that is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term. 

Ten : Decimal :: Two : ? 

(A) Septet 

(B) Binary 

(C) Quince 

(D) Quartet

उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से वैसे ही संबंधित है जैसे प्रथम शब्द दूसरे शब्द से संबंधित है। 

दस : दशमलव : : दो : ? 

(A) सप्त (सैपटेट) 

(B) युग्मक (बाइनेरी) 

(C) श्रीफल (क्विन्स) 

(D) चौरागा (क्वाटेट) 

ANSWER –

Q.1. (D)


Q.2. (C)

Q.3. (A)


Q.4. (B)

Q.5. (B) 

Q.6. (C) 

Q.7. (B)

Because chocolate is made from coco beans and in the question chocolates is called sugar.
क्योंकि चॉकलेट कोको बीन्स से बनाई जाती है और प्रश्न में चॉकलेट को चीनी कहा जाता है। 

Q.8. (B)

Q.9. (C)

Q.10. (B)

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.