1. Centre has sanctioned ₹15,000 crore for the 'India COVID-19 Emergency Response and Health System Preparedness Package'.
केंद्र ने 'भारत कोविड-19 आपातकालीन प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारी पैकेज' के लिए ₹ 15,000 करोड़ मंजूर किए हैं।
2. UN Chief Antonio Guterres has suspended the rotation and deployments of the peacekeepers until 30th of June to mitigate the risk of transmission of the novel Coronavirus.
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख अंतोनियो गुतरस ने कोविड-19 के फैलने के जोखिम से बचने के लिए शांति सैनिकों की तैनाती और नियमित आवर्तन को 30 जून तक रोक दिया है।
3. According to a report by rating agency Crisil, Non-banking finance companies (NBFC) are likely to face liquidity challenges due to lack of clarity on the applicability of the Reserve Bank's moratorium on their bank loans and poor collection.
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक के ऋण स्थगन पर स्पष्टता के अभाव और ऋण वापसी के कम संग्रह के चलते गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (एनबीएफसी) को नकदी संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
4. The Centre enhanced the daily procurement limit of agri-crops from 25 quintals to 40 quintals per farmer under the Price Support Scheme (PSS) in view of rates dropping below the minimum support price (MSP) amid the COVID-19 lockdown.
केन्द्र सरकार ने कोविड-19 के कारण लॉकडाऊन की वजह से फसल कीमतों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से भी कम होने को देखते हुये किसानों की मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत कृषि फसलों की दैनिक खरीद सीमा को 25 क्विन्टल से बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रति किसान कर दिया है।
5. The Haryana government has set up a 24x7 toll free helpline for farmers during the upcoming Rabi procurement season.
हरियाणा सरकार ने जल्द शुरू होने जा रहे रबी मौसम खरीद सत्र के दौरान किसानों की मदद के लिए चौबीसों घंटे चलने वाली ‘टोल फ्री हेल्पलाइन’ शुरू की है।
6. Indian Premier League franchise Sunrisers Hyderabad (SRH) has announced a donation worth ₹10 crore to aid in the fight against the coronavirus.
इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने कोरोनॉयरस के खिलाफ लड़ाई में सहायता के लिए ₹10 करोड़ के दान की घोषणा की है।
7. Former Pakistan captain Shahid Afridi has picked one Indian cricketer, Sachin Tendulkar, in his all-time XI.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपनी ऑल टाइम XI में एक भारतीय क्रिकेटर, सचिन तेंदुलकर को चुना है।
8. To make typing on computers and smartphones more convenient for the visually impaired, Google has launched a Braille keyboard named TalkBack.
दृष्टिहीनों के लिए कंप्यूटर और स्मार्टफ़ोन पर टाइपिंग को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए, गूगल ने टॉकबैक नाम से एक ब्रेल कीबोर्ड लॉन्च किया है।
9. American actress Jennifer Stone has become a Registered Nurse (RN) to help combat coronavirus pandemic.
अमेरिकी अभिनेत्री जेनिफर स्टोन कोरोनोवायरस महामारी से निपटने में मदद करने के लिए एक पंजीकृत नर्स (आरएन) बन गई हैं।
10. The Appointments Committee of the Cabinet (ACC) has approved the extension of tenure of all members and the current part-time chairman of the Bank Board Bureau (BBB) by 2 years.
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने सभी सदस्यों के कार्यकाल के विस्तार और बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) के वर्तमान अंशकालिक अध्यक्ष को 2 साल के लिए मंजूरी दे दी है।
For more such current affairs - Click here
You can also watch our current affair videos- Click here