1.WWF (World Wide Fund) India has appointed World chess champion Viswanathan Anand as its ambassador for the environmental education programme.
WWF (वर्ल्ड वाइड फंड) भारत ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के लिए विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद को अपना राजदूत नियुक्त किया है।
2. With the coronavirus pandemic virtually bringing all tourism-related activities to a grinding halt, the Ministry of Tourism launched a webinar series “DekhoApnaDesh”.
कोरोना वायरस महामारी से पर्यटन संबंधी सारी गतिविधियां ठप होने के बीच पर्यटन मंत्रालय ने ‘देखो अपना देश’ वेबिनार श्रृंखला की शुरूआत की।
3. Former professional golfer Doug Sanders has died at the age of 86.
पूर्व पेशेवर गोल्फर डग सैंडर्स का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
4. Birupaksha Mishra has taken over the charge as fourth executive director of Union Bank of India.
बिरुपाक्षा मिश्रा ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के चौथे कार्यकारी निदेशक के रूप में पदभार संभाला है।
5. India's annual inflation rate, based on wholesale prices, eased to 1 per cent in March from a rise of 2.26 per cent in February, official data showed.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, थोक मूल्यों पर आधारित भारत की वार्षिक मुद्रास्फीति की दर मार्च में घटकर 1 प्रतिशत रह गई जो फरवरी में 2.26 प्रतिशत थी।
6. The WHO has launched an interactive chatbot on Facebook Messenger to combat misinformation surrounding COVID-19 pandemic.
डब्ल्यूएचओ ने कोविड-19 महामारी के बारे में गलत सूचनाओं से निपटने के लिए फेसबुक मैसेंजर पर एक इंटरैक्टिव चैटबोट लॉन्च किया है।
7. Actor Ranjit Chowdhry, who has worked in nearly 40 films including Rekha’s films ‘Khubsoorat’ and ‘Khatta Meetha’, has passed away.
रेखा की फिल्मों 'खुबसूरत' और खट्टा मीठा’ सहित लगभग 40 फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता रंजीत चौधरी का निधन हो गया है।
8. Defence Research & Development Laboratory (DRDL), Hyderabad has added another product to the portfolio of Defence Research and Development Organisation (DRDO) to combat Coronavirus (COVID-19) by developing COVID Sample Collection Kiosk (COVSACK).
अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल), हैदराबाद ने कोविड नमूना संग्रह कियोस्क (कोवसैक) विकसित करके कोरोनावायरस (कोविड-19) से निपटने के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की सूची में एक और उत्पाद शामिल कर दिया है।
9. Agriculture Minister Narendra Singh Tomar launched the All India Agri Transport Call Centre at Krishi Bhavan in New Delhi.
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमरला ने नई दिल्ली में कृषि भवन में अखिल भारतीय कृषि परिवहन कॉल सेंटर की स्थापना की।
10. India's limited-overs vice-captain Rohit Sharma has become brand ambassador of 'CricKingdom'.
भारत के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा 'क्रिककिंगडम' के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं।
For more such current affairs - Click here
You can also watch our current affair videos- Click here