mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

General Awareness Quiz For SBI / RBI Main Exam | 19-04-2020

Priyanka Mahendras





Banking Awareness has been an important part of various competitive exams, so we are here with a series of Banking Awareness Quiz on a daily basis on our platform. Follow the quiz daily to improve your banking awareness.



1. When did the regional rural banks start functioning in India?

(1) 1975

(2) 1947

(3) 1953

(4) 1960

(5) None of these

1. किस वर्ष भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में कामकाज शुरू किया था?


(1) 1975

(2) 1947

(3) 1953

(4) 1960

(5) इनमें से कोई नही

2. What do you understand by the term "Ante- Dated Cheque"?
(1) A cheque bearing the date earlier than it was drawn

(2) A cheque bearing the date later than it was drawn

(3) A cheque bearing no date at all

(4) A cheque bearing same date on which it was drawn

(5) None of these

2. ‘पूर्व दिनांकित चेक’ से आप क्या समझते है?


(1) एक चेक जिस पर उसके जारी होने से पहले की तिथि लिखी होती है।

(2) एक चेक जिस पर उसके जारी होने के बाद की तिथि लिखी होती है।

(3) एक चेक जिस पर तिथि लिखी ही नहीं होती है।

(4) एक चेक जिस पर उसके जारी होने के दिन की ही तिथि लिखी होती है।

(5) इनमें से कोई नहीं

3. Which among the following statements is/are true about the Currency Appreciation"?


(1) An increase in the value of one currency relative to another currency.

(2) Appreciation does not occur because of a change in exchange rates.

(3) A units of one currency buys more units of another currency.

(4) Both 1 and 3

(5) None of these

3. निम्न में से कौन ‘मुद्रा मूल्यांकन’ के बारे में सत्य है?


(1) एक मुद्रा का दूसरी मुद्रा की तुलना मूल्य वृद्धि

(2) मूल्यांकन विनिमय दर में बदलाव के कारण नहीं होता है।

(3) एक मुद्रा की एक इकाई दूसरी मुद्रा की अधिक इकाई खरीदती है।

(4) दोनों 1 और 3

(5) इनमें से कोई नहीं

4. Which among the following is the first credit rating agency that was established in the world?


(1) Fitch

(2) Moody’s

(3) Standard and Poor's

(4) CRISIL

(5) None of these

4. निम्नलिखित में से विश्व में स्थापित पहली क्रेडिट रेटिंग एजेंसी कौन सी है?

(1) फिच

(2) मूडीज़

(3) स्टैण्डर्ड एंड पूअर्स

(4) क्रिसिल

(5) इनमें से कोई नहीं

5. Which of the following organizations have issued some guidelines regarding the ‘Participatory Notes’?

(1) RBI

(2) IRDA

(3) SEBI

(4) AMFI

(5) None of these

5. निम्न में से किस संगठन ने ‘पार्टीसिपेट्री नोट्स’ के बारे में कुछ दिशानिर्देश जारी किए है?

(1) आरबीआई

(2) आईआरडीए

(3) सेबी

(4) एएमएफआई

(5) इनमें से कोई नही

6. In the name of _____________ the center government has instituted the highest civilian award in field of contribution to unity and integrity of India.


(1) Indira Gandhi

(2) Atal Bihari Bajpai

(3) A.P. J Abdul Kalam

(4) Veer Savarkar

(5) Sardar Ballabh Bhai Patel

6. _____________ के नाम पर केंद्र सरकार ने भारत की एकता और अखंडता में योगदान के क्षेत्र में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार की स्थापना की है।

(1) इंदिरा गांधी

(2) अटल बिहारी बाजपेयी

(3) ए.पी. जे अब्दुल कलाम

(4) वीर सावरकर

(5) सरदार बल्लभ भाई पटेल

7. Public Debt Act was passed in which year?


(1) 1955

(2) 1944

(3) 1948

(4) 1953

(5) None of these

7. लोक ऋण अधिनियम किस वर्ष में पारित हुआ?


(1) 1955

(2) 1944

(3) 1948

(4) 1953

(5) इनमें से कोई नहीं

8. Which special act has been formed for dealing more impressively with the Non-Performing Assets in Banking System?


(1) The Securitisation and Reconstruction of Financial Assets and Enforcement of Security Interest Act

(2) Banking Regulation Act

(3) Foreign Exchange Management Act

(4) Industrial Disputes Act

(5) None of these

8. बैंकिंग प्रणाली में अनर्जक परिसंपत्तियों की समस्या से अधिक प्रभावशाली तरीके से निपटने के लिए निम्न में से कौन सा विशेष अधिनियम बनाया गया है?

(1) वित्तीय आस्त्तियों के प्रतिभूतिकरण और पुनर्निर्माण और प्रतिभूति हित का प्रवर्तन अधिनियम

(2) बैंकिंग विनियमन अधिनियम

(3) विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम

(4) औद्योगिक विवाद अधिनियम

(5) इनमें से कोई नहीं

9. The definition of ‘Banking’ is given in which among the following?

(1) RBI Act, 1934

(2) The Banking Regulation Act, 1949

(3) Negotiable Instrument Act, 1881

(4) Contract Act

(5) None of these

9. ‘बैंकिंग’ की परिभाषा, निम्नलिखित में से किसमे दी गई है?

(1) आरबीआई अधिनियम, 1934

(2) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949

(3) परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881

(4) संविदा अधिनियम

(5) इनमें से कोई नहीं

10. Under which act the National Housing Bank was set up in 1988?

(1) National Housing Regulation Act, 1987

(2) National Banking Act, 1987

(3) National Housing Bank Act, 1987

(4) National Bank Housing Act, 1982

(5) None of these

10. किस अधिनियम के अंतर्गत 1988 में राष्ट्रीय आवास बैंक की स्थापना हुई थी?

(1) राष्ट्रीय आवास विनियमन अधिनियम, 1987

(2) राष्ट्रीय बैंकिंग अधिनियम, 1987

(3) राष्ट्रीय आवास बैंकिंग अधिनियम, 1987

(4) राष्ट्रीय बैंक आवास अधिनियम, 1982

(5) इनमें से कोई नहीं

ANSWER KEY:

1. 1)

2. 1)

3. 4)

4. 2)

5. 3)

6. 5)

7. 2)

8. 1)

9. 2)

10. 3)


0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.