Dear Readers,
Mahendras has started special quizzes for SBI / RBI Main Exam so that you can practice more and more to crack the examination. This SBI / RBI Main Exam quiz series will mold your preparations in the right direction and the regular practice of these quizzes will be really very helpful in scoring good marks in the Examination.Here we are providing you important question of Quantitative aptitude for SBI / RBI Main Exam .
(1) In the following number series one number is wrong .Find the wrong number.
निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में एक संख्या गलत है। वह गलत संख्या ज्ञात कीजिए।
18 21 84 89 534 540 4328
(1) 21
(2) 84
(3) 89
(4) 534
(5) 540
(2) In the following number series one number is wrong .Find the wrong number
निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में एक संख्या गलत है । वह गलत संख्या ज्ञात कीजिए ।
9 9 18 6 24 4 28.8
(1) 9
(2) 18
(3) 6
(4) 24
(5) 4
(3) In the following number series one number is wrong .Find the wrong no.
निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में एक संख्या गलत है । वह गलत संख्या ज्ञात कीजिए ।
1 3 11 59 410 4515 58701
(1) 11
(2) 59
(3) 410
(4) 4515
(5) 58701
(4) In each of the following questions, two equations are given, you have to solve them and-
दिये गये प्रत्येक प्रश्न के लिए, दो समीकरण दिये गये है, आप उनको हल कीजिए और उत्तर दीजिए -
(I) 2x2 – 7x +6 = 0 (II) 4y2 = 9
(1) x
(2) x>y
(3) x≥y
(4) x≤y
(5) x = y or relationship cannot be established./ x = y अथवा सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता है ।
(5) In each of the following questions, two equations are given, you have to solve them and Give answer-
दिये गये प्रत्येक प्रश्न के लिए, दो समीकरण दिये गये है, आप उनको हल कीजिए और उत्तर दीजिए -
(I) 4x2 - 4x -3 = 0 (II) 4y2+ 12y + 5 = 0
(1) x
(2) x>y
(3) x≥y
(4) x≤y
(5) x = y or relationship cannot be established./ x = y अथवा सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता है ।
(6) In a two digit number, unit digit is 2 more than the ten's digit. Four times of the sum of digit is 3 less than the number. What is the number ?
दो अंकों की एक संख्या में इकाई का अंक दहाई के अंक से 2 अधिक है। अंकों के योगफल का चार गुना संख्या से 3 कम है। संख्या क्या है ?
(1) 24
(2) 36
(3) 63
(4) 53
(5) 35
(7) The population of a city was 8000.In a year the population of male and female increases by 10% and 8% respectively .The total population increases to 8720 .What is the present population of male in the city?
किसी शहर की जनसंख्या 8000 थी। एक वर्ष में पुरूषों की जनसंख्या में 10% तथा स्त्रियों की जनसंख्या में 8% वृद्धि हुई। पूरी जनसंख्या में 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उस शहर में पुरूषों की वर्तमान जनसंख्या क्या है ?
(1) 4400
(2) 4000
(3) 4600
(4) 4800
(5) 5200
(8) In a mixture of milk & water the ratio of milk & water is 5:7. If 12 liter mixture is drawn and 42 litres of water is added to it then the ratio becomes 3:7 . What is the difference between amount of water and milk in initial mixture.
किसी मिश्रण में दूध तथा पानी का अनुपात 5:7 है, यदि 12 लीटर मिश्रण निकाल कर इसमें 42 लीटर पानी मिला दिया जाए तो यह अनुपात 3:7 हो जाता है। प्रारम्भिक मिश्रण में पानी और दूध की मात्रा का अन्तर ज्ञात करें ?
(1) 20 litre
(2) 22 litre
(3) 30 litre
(4) 21litre
(5) 32 litre
(9) Naimish invested a certain amount at the rate of 9 p.c.p.a. for 5 years and obtained simple interest of Rs. 4275. If the same amount is invested at the same rate of interest for 2 years, what will be compound interest at the end of 2 years?
नैमिष ने 9 प्र.श.प्र.व. की दर से 5 वर्ष के लिए एक राशि का निवेश किया और 4275 रू. साधारण ब्याज पाया । यही राशि इसी ब्याज दर पर 2 वर्ष के लिए निवेशित की होती तो उसे 2 वर्ष के अंत में कितना चक्रवृद्धि ब्याज मिलता ?
(1) Rs. 1786.95
(2) Rs. 1796.95
(3) Rs. 1686.95
(4) Rs. 1780.95
(5) Rs. 1781.95
(10) In a building there are three gate. A man has to give one third of what he have and 1000 Rs. more at first two gates and one fifth with 4000 at the third gate. If now he have nothing left with him, find the amount he brought with himself in the start?
एक बिल्डिंग में तीन दरवाज़े है । एक व्यक्ति को अपने पास रखी हुई धनराशी का एक तिहाई हिस्सा और 1000 रू देना होता है पहले दो दरवाज़े पर और तीसरे दरवाज़े पर उससे एक पंचमस और 4000 रू देने होते है , यदि अब उसके पास कुछ भी शेष नहीं बचता हो तो उसके पास कुल कितनी धनराशी प्रारंभ में थी ?
(1) 15000
(2) 12000
(3) 10000
(4) 8000
(5) 18000
Answer Key-
Q-(1) Sol-(5)
+3,×4,+5,×6,+7,×8
Q-(2) Sol-(5)
÷1,×2,÷3,×4,÷5,×6
Q-(3) Sol-(2)
×2+1,×3+2,×5+3,×7+4,×11+5,×13+6
Q-(4) Sol-(3)
2x2- 7x+6 = 0
2x2 -4x-3x+6 = 0
(x-2) (2x-3) = 0
x = 2 or x = 3/2
4y2 = 9
y = 3/2, -3/2
x≥y
Q-(5) Sol-(3)
4x2- 4x - 3 = 0
4x2- 6x+2x - 3 = 0
(2x-3)(2x+1) = 0
x = 3/2 or x = -1/2
4y2 + 12y + 5 = 0
4y2 + 10y + 2y + 5 = 0
(2y+1) (2y+5) = 0
y =-1/2 y = -5/2
x > y
Q-(6) Sol-(5)
Let the two digit number be 10x + y
10x + y
y = x +2
y –x = 2 ....(I)
(y+x) 4 = 10x + y – 3
4x +4y = 10x + y–3
6x –3y = 3 ........ (II)
From eq. (I) and (II)
x = 3
y = 5
So, number = 35
Q-(7) Sol-(1)
Present male=4000×110/100=4400
Q-(8) Sol-(1)
5/12 0
3/10
3/10 : 7/60
18 : 7
added water =42 litre
now,7 =42
18=108
Initial quantity of mixture=108+12 litre
Required difference=120×12/2=20
Q-(9) Sol-(5)
Compound interest=1786.95
Q-(10) Sol-(1)
Required answer=15000
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU