1. Deepak Mittal has been appointed India’s next Ambassador to Qatar, while Piyush Srivastava goes to Bahrain in the same capacity.
दीपक मित्तल को कतर में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है, वहीं दूसरी ओर पीयूष श्रीवास्तव बहरीन में भारत का अगला नियुक्त किया गया हैं।
2. Seasoned diplomat T S Tirumurti was appointed as India's Permanent Representative to the United Nations.
अनुभवी राजनयिक टी. एस. तिरुमूर्ति को संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थाई प्रतिनिधि नियुक्त किया गया।
3. National Film Award winning Bollywood actor Rishi Kapoor has passed away.
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया है।
4. Opener Tom Latham has won the Redpath Cup as New Zealand's best batsman, breaking a seven-year streak in which the trophy was won by either Kane Williamson or Ross Taylor.
सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम को न्यूजीलैंड का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुने जाने पर रेडपाथ कप दिया गया, जिस पर पिछले सात वर्षों से केन विलियमसन या रोस टेलर का कब्जा रहा था।
5. Former finance secretary Rajiv Kumar was appointed as the chairperson of the Public Enterprises Selection Board (PESB).
पूर्व र्वित्त सचिव राजीव कुमार को सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड (पीईएसबी) का प्रमुख नियुक्त किया गया है।
6. The Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions made it compulsory for all central government employees to download the government's COVID-19 app 'Aarogya Setu'.
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार के कोविड-19 ऐप 'आरोग्य सेतु' को डाउनलोड करना अनिवार्य कर दिया।
7. The Delhi government launched a dedicated website to provide information on all the COVID-19 related updates.
दिल्ली सरकार ने सभी COVID-19 संबंधित अपडेट की जानकारी देने के लिए एक समर्पित वेबसाइट लॉन्च की।
8. Freedom fighter and Gandhian Hema Bharali, died. She was 101.
स्वतंत्रता सेनानी और गांधीवादी हेमा भराली का निधन हो गया। वह 101 साल की थीं।
9. Walmart-owned Flipkart has partnered with cab operator Meru to deliver grocery and essential items to customers in Bengaluru, Delhi-NCR and Hyderabad amid the nationwide lockdown.
देशव्यापी तालाबंदी के बीच बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर और हैदराबाद में ग्राहकों को किराना और जरूरी सामान पहुंचाने के लिए वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले फ्लिपकार्ट ने कैब ऑपरेटर मेरू के साथ साझेदारी की है।
10. The Reserve Bank extended restrictions imposed on city-based The Needs of Life Co-op Bank Ltd for another six months till October 31.
रिजर्व बैंक ने सहकारी बैंक ‘दि नीड्स आफ लाइफ को- आपरेटिव बैंक लिमिटेड’ पर लागू प्रतिबंधों को 31 अक्टूबर तक और छह माह के लिये बढ़ा दिया।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU