1. Union Cabinet has approved additional funding of up to Rs. three lakh crore through introduction of Emergency Credit Line Guarantee Scheme (ECLGS).
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के अंतर्गत तीन लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराने की मंजूरी दे दी है।
2. Union Government has launched scheme for 100 per cent solarization of Konark Sun Temple and Konark town in Odisha.
केंद्र सरकार ने ओडिशा में कोणार्क सूर्य मंदिर और कोणार्क शहर के 100 प्रतिशत सौरकरण के लिए योजना शुरू की है।
3. Union Cabinet has given its ex-post facto approval for the Jammu and Kashmir (Adaptation of State Laws) Second Order, 2020 issued under Jammu and Kashmir Reorganization Act, 2019.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम-2019 के तहत जारी 2020 के जम्मू-कश्मीर द्वितीय राज्य कानून अनुकूलन आदेश को अपनाने की स्वीकृति पिछली तारीख से प्रदान कर दी है।
4. Leading agri-commodity bourse NCDEX will launch the country''s first agri-futures index, NCDEX AGRIDEX, on May 26.
प्रमुख कृषि जिंस एक्सचेंज, एनसीडीईएक्स 26 मई को देश में पहली कृषि वायदा सूचकांक आधारित अनुबंधों का कारोबार शुरू करेगी।
5. Cabinet gave its ex-post facto approval to the ‘Atma Nirbhar Bharat Package for allocation of foodgrains from Central Pool to approximately eight crore migrants.
मंत्रिमंडल ने करीब आठ करोड़ प्रवासियों को केन्द्रीय पूल से अनाज के आवंटन के लिए आत्मनिर्भर भारत पैकेज को मंजूरी दे दी।
6. India and Bangladesh added five more ports of call that would augment bilateral trade and provide stimulus to the economic development of the new locations and their hinterland.
भारत और बांग्लादेश ने पांच और आमद बंदरगाह (पोर्ट ऑफ कॉल) जोड़े। इससे द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही इससे नए गंतव्यों और उनके समुद्र तटीय क्षेत्र के आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा।
7. The Union Cabinet extended the Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY), a social security scheme for senior citizens, for three years till March 2023.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वरिष्ठ नागरिकों की सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) की अवधि मार्च, 2023 तक तीन साल के लिये और बढ़ा दी।
8. Reliance Industries-owned Nowfloats announced its foray into tele-medicine vertical with initial target to bring 1 lakh doctors on board in the next 3-4 months.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाली नाऊफ्लोट्स ने टेली-मेडिसिन के क्षेत्र में दस्तक देने की घोषणा की। कंपनी का फिलहाल अगले 3-4 महीने में एक लाख डाक्टरों को जोड़ने का लक्ष्य है।
9. Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar announced the government will pay interest of education loans taken by students for three months.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की कि सरकार तीन महीने तक छात्रों द्वारा लिए गए शिक्षा ऋण का ब्याज देगी।
10. The Union Cabinet, chaired by Prime Minister Narendra Modi, has given its approval for implementation of the Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana (PMMSY).
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के कार्यान्वयन के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU