1. The Centre has decided to bring to zero import of coal for blending purpose by domestic coal-based power plants in the current fiscal, and has asked state-owned CIL to enter into a pact with power generation companies for domestic supply of coal.
केंद्र सरकार ने कोयला आधारित बिजली घरों में ईंधन के साथ मिलने के लिये कोयले का आयात चालू वित्त वर्ष से समाप्त करने का फैसला किया है, इसके लिये सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया से कोयले की घरेलू आपूर्ति को लेकर बिजली उत्पादक कंपनियों के साथ समझौता करने को कहा गया है।
2. Indian Olympic Association president Narinder Batra nominated joint secretary Rakesh Gupta as the official ''minutes recorder'' for its Executive Committee and General Body meetings.
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने संयुक्त सचिव राकेश गुप्ता को अपनी कार्यकारी समिति और आम सभा बैठकों के लिये अधिकारिक ‘मिनट्स रिकार्डर’ के तौर पर नामांकित किया।
3. Major Suman Gawani and Brazilian Naval Officer Commander Carla Monteiro de Castro Araujo received the prestigious United Nations Military Gender Advocate of the Year Award (2019) during an online ceremony on May 29, the International Day of UN Peacekeepers.
संयुक्त राष्ट्र शांतिदूत अंतरराष्ट्रीय दिवस के दिन 29 मई को आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में मेजर सुमन गावनी और ब्राजील की नौसेना अधिकारी कमांडर कर्ला मोंटेइरो डे’ कास्त्रो अराउजो को संयुक्त राष्ट्र सैन्य जेंडर एडवोकेट अवार्ड (2018) से सम्मानित किया गया।
4. Life Insurance Corporation (LIC) of India has introduced Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (Modified -2020).
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने संशोधित प्रधानमंत्री वय वंदन योजना (संशोधित -2020) पेश की।
5. India and Israel will put in joint research and development efforts for rapid testing of coronavirus to enable normalisation of life amid the COVID-19 pandemic, the embassy of Israel said.
इजराइली दूतावास ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच कोरोना वायरस की जांच में तेजी लाने के लिए भारत और इजराइल संयुक्त रूप से शोध और विकास कार्य करेंगे।
6. Superstar Salman Khan has launched his own grooming and personal care brand FRSH.
अभिनेता सलमान खान ने अपना ग्रूमिंग और निजी देखभाल ब्रांड एफआरएसएच (फ्रेश ग्रूमिंग) शुरू किया है।
7. Luca Zaia, governor of Veneto, said that the Venice Film Festival, which was due to take place September 2-12, will be held as planned, reported Variety.
‘वैराएटी’ मैग्जीन की खबर के अनुसार वेनेतो की गवर्नर लुका ज़ाइया ने कहा कि फिल्म उत्सव निर्धारित तरीख 2 से 12 सितम्बर के बीच ही आयोजित किया जाएगा।
8. The Cotton Association of India has increased its estimates of cotton export from 42 lakh bales to 47 lakh bales in the current cotton season 2019-20 (October-September) as weakness in the domestic currency may boost export demand.
कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मौजूदा कपास सीजन 2019-20 (अक्टूबर-सितंबर) में कपास निर्यात के अपने अनुमान को 42 लाख गांठ से बढ़ाकर 47 लाख गांठ कर दिया है क्योंकि घरेलू मुद्रा में कमजोरी से निर्यात मांग को बढ़ावा मिल सकता है।
9. Foodtech unicorn Zomato has promoted its CEO for Food Delivery, Mohit Gupta, to the position of Co-Founder.
फूडटेक यूनिकॉर्न जोमैटो ने अपने फूड डिलिवरी सीईओ मोहित गुप्ता को को-फाउंडर के पद पर पदोन्नत किया है।
10. India has handover the war game centre named as “INDIA” to Uganda Peoples Defence Forces (UPDF).
भारत ने युगांडा पीपल्स डिफेंस फोर्सेज (UPDF) को "INDIA" नाम का वार गेम सेंटर सौंप दिया है।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU