1. Prime Minister Narendra Modi and Austrian President Alexander Van der Bellen agreed on the importance of international collaboration to deal with the present challenges posed by the COVID-19 pandemic.
कोरोना वायरस महामारी से उपजी चुनौतियों से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग के महत्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वान देर बेलेन ने सहमति जताई।
2. The COVID-19 fatality rate in India is among the lowest in the world at 2.87 percent, the Union government said.
केंद्र सरकार ने कहा कि भारत में कोविड-19 से मृत्यु दर विश्व में सबसे कम 2.87 प्रतिशत है।
3. Former president of the Income Tax Appellate Tribunal (ITAT) Vimal Gandhi passed away. He was 75.
आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) के पूर्व अध्यक्ष विमल गांधी का निधन हो गया। गांधी 75 वर्ष के थे।
4. Fitch Ratings forecast a 5 per cent contraction of the Indian economy in the current fiscal (2020-21).
फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष (2020-21) में भारतीय अर्थव्यवस्था में पांच प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया है।
5. Indian space startup Vestaspace Technology will start launching over 35 satellites from September onwards to facilitate pan-India 5G service, with an aim to make the next-gen network operational by early 2021.
अंतरिक्ष स्टार्टअप कंपनी वेस्टास्पेश टैक्नालाजी देश में 5जी सेवाओं के लिये सितंबर से 35 से अधिक उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजना शुरू करेगी, कंपनी 2021 तक इस नई पीढी का नेटवर्क चालू करना चाहती है।
6. The second-largest national oil marketing company Bharat Petroleum Corp Ltd announced a new customer-friendly initiative with the launch of cooking gas booking through Whatsapp across the country.
दूसरी सबसे बड़ी राष्ट्रीय तेल विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने ग्राहकों की सुविधा के लिये देशभर में व्ह्टसएप के जरिये रसोई गैस बुकिंग करने की सेवा शुरू करने की घोषणा की ।
7. e-commerce marketplace Flipkart and Karnataka State Mango Department and Marketing Corporation signed a memorandum of understanding (MoU), enabling mango farmers sell their fresh produce online through the Flipkart platform.
ई-कॉमर्स मंच फ्लिपकार्ट तथा कर्नाटक राज्य आम (मैंगो) विभाग एवं विपणन निगम ने मंगलवार को एक समझौता किया जिससे फ्लिपकार्ट प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रदेश के आम उत्पादक किसानों को अपने फल उत्पाद की ऑनलाइन बिक्री करने में मदद मिलेगी।
8. Indian Olympic Association president Narinder Batra constituted a three-member committee led by its vice president VD Nanavati to nominate observers for the elections of IOA members for 2020-2021.
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने 2020-21 में होने वाले आईओए सदस्यों के चुनाव के लिये पर्यवेक्षकों को चुनने के मकसद से अपने उपाध्यक्ष वी डी नानावटी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया।
9. World football governing body FIFA has provisionally suspended the president of Haitian Football Federation Yves Jean-Bart from all football-related activities.
फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा ने सभी फुटबॉल से जुड़ी गतिविधियों से हैती फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष वेस जीन-बार्ट को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।
10. The country's largest carmaker Maruti Suzuki India (MSI) has joined hands with ICICI Bank to offer retail financing schemes to its customers.
कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने ग्राहकों को बेहतर कर्ज सुविधा उपलब्ध कराने के लिये आईसीआईसीआई बैंक के साथ हाथ मिलाया है।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU