1. South Western Railway (SWR) zone''s headquarters, Hubballi station, is building a platform which will overtake India''s and the world''s largest one in Gorakhpur.
दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) जोन का मुख्यालय हुबली स्टेशन एक ऐसा प्लेटफार्म बना रहा है, जो भारत और दुनिया के सबसे बड़े गोरखपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म को पछाड़ देगा।
2. India skipper Virat Kohli emerged as the only cricketer in the world's top-10 list of highest-earning athletes through sponsored Instagram posts during the lockdown.
भारतीय कप्तान विराट कोहली लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम पर प्रायोजित पोस्ट के जरिये कमाई करने वाले दुनिया भर के खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र क्रिकेटर हैं।
3. The Asian Football Confederation has awarded the hosting rights of the 2022 Women's Asian Cup to India for the first time since 1979.
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने 1979 के बाद पहली बार 2022 महिला एशियाई कप की मेजबानी के अधिकार भारत को दिये हैं।
4. Cardiff half marathon became the latest big event to be postponed due to coronavirus pandemic that has wreaked havoc across the world. The marathon, which was initially scheduled for October 4, will now take place in March 2021.
कोविड-19 महामारी के कारण कार्डिफ हाफ मैराथन को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। मैराथन का आयोजन इस साल 4 अक्टूबर को होना था, लेकि अब इसका आयोजन मार्च 2021 में होगा।
5. Reliance Industries announced the sale of 1.85 per cent stake in its digital unit to Abu Dhabi-based sovereign investor Mubadala for Rs 9,093.60 crore.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी डिजिटल इकाई जियो प्लेटफार्म्स में अबू धाबी स्थित निवेश कंपनी मुबाडाला को 9,093.60 करोड़ रुपये में 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की।
6. The country''s largest carmaker Maruti Suzuki India (MSI) has commissioned a 5 mega watt (MW) solar power plant at Gurugram, in the national capital region.
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरूग्राम में पांच मेगावाट क्षमता का सौर बिजली संयंत्र लगाया है।
7. Engineering and construction major Larsen & Toubro Ltd. has secured a large contract from the government of Telangana for an irrigation project.
इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को तेलंगाना सरकार से सिंचाई परियोजना के लिए एक बड़ा ठेका मिला है।
8. The Gujarat government announced a relief package of Rs 14,000 crore to help revive the economy that has been battered by the lockdown imposed to curb the spread of coronavirus.
गुजरात सरकार ने कोविड-19 से प्रभावित राज्य की अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए 14,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की।
9. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath, has introduced a new MoU Monitoring Mechanism to ensure swift implementation of investment proposals in the state.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में निवेश प्रस्तावों के तेजी से क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए एक नया एमओयू निगरानी तंत्र शुरू किया है।
10. HP Inc has partnered with Redington 3D in India to produce 1.2 lakh ventilator parts for AgVa Healthcare.
एग्वा हेल्थकेयर के लिए 1.2 लाख वेंटिलेटर कलपुर्जों के विनिर्माण के लिए एचपी इंक ने भारत में रेडिंगटन 3डी के साथ साझेदारी की है।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU