1. Indian Railways creates a new world benchmark by commissioning 1st high rise Over Head Equipment(OHE), which has contact wire height of 7.57 metre and successfully run double stack containers in electrified territory on Western Railway.
भारतीय रेलवे 1 हाई राइज ओवर हेड इक्विपमेंट (ओएचई) को चालू करके एक नया विश्व मानदंड बनाया है, इसमें 7.57 मीटर की तार की ऊंचाई होती है और पश्चिम रेलवे ने सफलतापूर्वक विद्युतीकृत क्षेत्र में डबल स्टैक कंटेनर चलाया है।
2. Government of India has approved ₹1,829 Crore for implementation of Jal Jeevan Mission in Maharashtra in 2020-21.
भारत सरकार ने वर्ष 2020-21 में महाराष्ट्र में ‘जल जीवन मिशन’ के कार्यान्वयन के लिए 1,829 करोड़ रुपये मंजूर किए।
3. On the occasion of 'World Day against Child Labour', Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath launched the Bal Shramik Vidya Yojana under which financial assistance will be given to the children of workers so that there is no hindrance in their education process.
'बाल श्रम निषेध दिवस' के अवसर पर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाल श्रम विद्या योजना शुरू की, जिसके तहत श्रमिकों के बच्चों को वित्तीय सहायता दी जाएगी, ताकि उनकी शिक्षा प्रक्रिया में कोई बाधा न हो।
4. Eminent Indian-American soil scientist Rattan Lal was named this year's recipient of $250,000 World Food Prize, with US Secretary of State Mike Pompeo lauding his research in soil science, saying he is helping millions of small farmers around the world with his work on increasing food production and recycling of nutrients.
प्रख्यात भारतीय-अमेरिकी मृदा वैज्ञानिक रतन लाल को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने वाले खाद्य उत्पादन को बढ़ाने हेतु मृदा-केंद्रित दृष्टिकोण विकसित करने के लिए, इस साल का विश्व खाद्य पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गयी।लाल को 250,000 अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार मिलेगा ।
5. Fertiliser major IFFCO has signed an agreement with government's farm research institute ICAR for joint research, testing and validation of different products.
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) और इंडियन फार्मर्स कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने किसानों के प्रशिक्षण व जागरूकता के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किया।
6. After a series of trials, the single emergency helpline number 112, which will connect people in distress with the police, has been made operational in five cities of Maharashtra.
कई परीक्षणों के बाद एकल आपातकालपीन हेल्पलाइन नंबर 112 को महाराष्ट्र के पांच शहरों में चालू किया गया है। यह नंबर संकट से जूझ रहे लोगों को पुलिस से संपर्क करने में मदद करेगा
7. The New Zealand city of Hamilton removed a bronze statue of the British naval officer for whom it is named — a man who is accused of killing indigenous Maori people in the 1860s.
न्यूजीलैंड के हैमिल्टन शहर में ब्रिटेन के उस नौसेना अधिकारी की कांसे की प्रतिमा हटा दी गई जिस पर 1860 के दशक में माओरी जनजाति के लोगों की हत्या करने का आरोप लगाया जाता है।
8. State Bank of India, the country's largest lender, will divest over 2 per cent stake for at least Rs 1,522.50 crore in its subsidiary SBI Life.
देश का सबसे बड़ा ऋणदाता, भारतीय स्टेट बैंक अपनी अनुषंगी एसबीआई लाइफ में कम-से-कम दो प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी 1,522.50 रुपये में बेचेगा।
9. Foreign direct investment (FDI) in the food processing sector increased by 44 percent to $ 904.7 million in FY 2019-20. It was found in government data.
वित्त वर्ष 2019-20 में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 44 प्रतिशत बढ़कर 90.47 करोड़ डॉलर हो गया। सरकारी आंकड़ों में इसकी जानकारी मिली।
10. Former West Bengal minister and two-time Trinamool Congress legislator Abani Mohan Joardar passed away. He was 79.
पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री और दो बार के तृणमूल कांग्रेस विधायक अबानी मोहन जोरदार का निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे।