1. The US handed over to India 100 ventilators, valued at about USD 1.2 million, as part of President Donald Trump's offer of assistance to New Delhi in the fight against the COVID-19 pandemic.
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने में भारत की मदद करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पेशकश के तहत अमेरिका ने भारत को 100 वेंटिलेंटर सौंपे, जिनकी कीमत करीब 12 लाख डॉलर है।
2. As part of efforts to provide reasonable health care to COVID-19 patients, some states like Maharashtra, Gujarat, Uttar Pradesh, Telangana and Madhya Pradesh have reached an agreement with the private sector, the Health Ministry said.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के रोगियों को उचित दर पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और मध्य प्रदेश जैसे कुछ राज्यों ने निजी क्षेत्र के साथ समझौता किया है।
3. Beijing-based Asian Infrastructure Investment Bank (AIIB) has approved a USD 750 million (around Rs 5,714 crore) loan to India to help the government strengthen its battle against the adverse impact of Covid-19 on poor and vulnerable households.
एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) ने भारत को अपने यहां गरीब और वंचित परिवारों पर कोविड- 19 के दुष्प्रभावों के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिये 75 करोड़ डालर (5,714 करोड़ रुपये) का ऋण मंजूर किया है।
4. The Asian Paralympic Committee (APC) announced that the fourth Asian Youth Para Games will take place in Bahrain from December 1-10, 2021.
एशियाई पैरालंपिक समिति (एपीसी) ने घोषणा की कि बहरीन अगले साल 1 से 10 दिसंबर के बीच चौथे एशियाई युवा पैरा खेलों की मेजबानी करेगा।
5. The MLA of Balasore Sadar constituency in Odisha and BJP leader Madan Mohan Dutta died. He was 63.
ओडिशा में बालासोर सदर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक और भाजपा नेता मदन मोहन दत्त का निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे।
6. Car market leader Maruti Suzuki India (MSI) has partnered with Karur Vysya Bank to offer simpler and flexible financing schemes for new customers.
अग्रणी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया (एमएसआई) ने नये ग्राहकों को कार खरीदने के लिये सरल और लचीली वित्तपोषण सुविधा उपलब्ध कराने के लिये करुर वैश्य बैंक के साथ भागीदारी की है।
7. State Bank of India has sold 2.1 per cent stake of its stake its subsidiary SBI Life Insurance Company through the offer for sale route to comply with shareholding norms.
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी अनुषंगी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में 2.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री पेशकश के जरिये बेची है। शेयरधारिता नियमों के अनुपालन के तहत यह हिस्सेदारी बेची गयी है।
8. Two-time World Rally champion Carlos Sainz was awarded the Princess of Asturias prize in the sports field.
दो बार के विश्व रैली चैंपियन कार्लोस सेंज को खेलों के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये ‘प्रिंसेस ऑ आस्तुरियास’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
9. Bayern Munich secured its eighth successive German Bundesliga title after beating Werder Bremen 1-0 with a goal from Robert Lewandowski.
बायर्न म्यूनिख ने राबर्ट लेवानडोवस्की के गोल की मदद से वर्डर ब्रेमेन को 1-0 से हराकर लगातार आठवीं बार बुंदेसलीगा का खिताब जीता।
10. The All India Football Federation (AIFF) has recommended former skipper IM Vijayan for Padma Shri, the country's fourth-highest civilian award.
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने पूर्व कप्तान आई एम विजयन के नाम की सिफारिश देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री के लिये की है।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU