1. India has been overwhelmingly elected as a non-permanent member of the powerful UN Security Council for a two-year term, in an unprecedented election.
भारत शक्तिशाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के चुनाव में मिले जबरदस्त समर्थन की मदद से दो साल के लिए इसका अस्थायी सदस्य चुना गया है।
2. The Jammu and Kashmir administration accorded sanction to adoption of the J&K Municipal Accounting and Budgeting Rules, 2020 to facilitate implementation of Accrual Based Double Entry Accounting System (ABDEAS) in Urban Local Bodies (ULBs).
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने स्थानीय निकाय लेखा और बजट नियम 2020 को स्वीकार करने को मंजूरी दे दी। इससे शहरी स्थानीय निकायों यानी नगर पालिकाओं में संभावित आय-व्यय सहित दोहरी प्रवृष्टि वाली वाली लेखा प्रणाली (एबीडीईएएस) के क्रियान्वयन का रास्ता साफ होगा।
3. Fitch Ratings revised India's outlook to ''negative'' from ''stable'', stating that the coronavirus pandemic has significantly weakened the country's growth prospects for the year and exposed the challenges associated with a high public-debt burden.
फिच रेटिंग्स ने भारत का आर्थिक परिदृश्य ‘स्थिर’ से बदलकर ‘नकारात्मक’ कर दिया। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने इस वर्ष के लिए देश की वृद्धि संभावना को कमजोर किया है। साथ ही इससे सरकार पर बढ़ते कर्ज की चुनौती भी जुड़ी है।
4. The Asian Development Bank said countries in Developing Asia will "barely grow" in 2020, while India's economy is forecast to contract by 4 per cent this fiscal due to the adverse effect of the coronavirus pandemic.
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कहा कि ‘विकासशील एशिया’ का हिस्सा रहे देश 2020 में ‘बड़ी मुश्किल से वृद्धि’ कर पाएंगे, जबकि चालू वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था 4 प्रतिशत संकुचित होने का अनुमान है।
5. Netflix CEO Reed Hastings and his wife, Patty Quillin, are donating $120 million toward student scholarships at historically black colleges and universities.
नेटफ्लिक्स के सीईओ रीड हास्टिंग और उनकी पत्नी पैटी क्विलिन काले लोगों के ऐतिहासिक कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को 12 करोड़ डॉलर दान देंगे।
6. Samsung India has contributed Rs 2 crore to the Uttar Pradesh State Disaster Management Authority to support the fight against the COVID-19 pandemic.
सैमसंग इंडिया ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में सहयोग के लिए उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को 2 करोड़ रुपए का योगदान दिया है।
7. US President Donald Trump has signed into law a legislation that condemns the gross human rights violations of Uyghur minority groups in China’s restive Muslim-majority Xinjiang region, paving the way for imposing sanctions against senior Chinese officials.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के अशांत मुस्लिम बहुल शिनजियांग क्षेत्र में उइगर अल्पसंख्यक समूहों के मानवाधिकार उल्लंघन की आलोचना करने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर कर उसे कानूनी जामा पहना दिया है जिससे चीन के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
8. Nepal's upper house of Parliament unanimously voted to amend the Constitution to update the country''s new political map, laying claim over three strategically key areas along the border with it.
नेपाल की नेशनल असेम्बली ने देश के राजनीतिक एवं प्रशासनिक नक्शे में भारत के तीन क्षेत्रों को शामिल करने के लिए संविधान संशोधन विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कर दिया।
9. Former England all-rounder Tim Bresnan has decided to leave Yorkshire County Cricket with immediate effect, ending his 19-year long association with the Club.
इंग्लैंड के पूर्व आलराउंडर टिम ब्रेसनन ने तुरंत प्रभाव से यार्कशर काउंटी क्रिकेट को छोड़ने का फैसला किया है जिससे उनका इस क्लब के साथ 19 साल से चला आ रहा रिश्ता भी समाप्त हो गया।
10. Pakistan's first television male broadcaster Tariq Aziz passed away. Aziz was 84.
पाकिस्तान के पहले पुरुष टीवी प्रस्तोता तारिक अजीज का निधन हो गया। अजीज 84 वर्ष के थे ।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU