1. Prime Minister Narendra Modi launched ‘Atma Nirbhar Uttar Pradesh Rojgar Abhiyan' through Video-Conference in presence of the Chief Minister of Uttar Pradesh.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की उपस्थिति में वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ का शुभारंभ किया।
2. The government announced a Rs 15,000 crore infrastructure development fund with an interest subsidy scheme to promote investment by private players and MSMEs in dairy, meat processing and animal feed plants, a move which is expected to create 35 lakh jobs.
सरकार ने ब्याज सब्सिडी योजना के साथ 15,000 करोड़ रुपये के बुनियादी ढांचा विकास कोष की घोषणा की, उद्देश्य डेयरी, मांस प्रसंस्करण और पशु चारा संयंत्रों में निजी कारोबारियों और एमएसएमई के निवेश को प्रोत्साहित करना है, इस पहल के कारण 35 लाख रोजगार सृजित होने की संभावना है।
3. The Centre extended the deadline for filing income tax returns (ITR) for FY 2018-19 by a month to July 31, 2020, and for linking biometric Aadhaar with PAN till March 31 next year.
केंद्र ने वित्त वर्ष 2018- 19 के लिये आयकर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा एक महीने और बढ़ाकर 31 जुलाई, 2020 और आधार संख्या को पैन के साथ जोड़ने की समयसीमा अगले साल 31 मार्च तक कर दी।
4. India has become a founding member of an Alliance for Poverty Eradication at the UN, launched by the President of the General Assembly, aimed at focussing on efforts to boost global economy in the aftermath of the Covid-19 pandemic.
भारत संयुक्त राष्ट्र के ‘गरीबी उन्मूलन गठबंधन’ के संस्थापक सदस्य के रूप में शामिल हो गया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष द्वारा गठित इस गठबंधन का लक्ष्य कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करना है।
5. The Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) launched a channel selector application which will facilitate consumers to view their TV subscription and choose the channels of their interest while removing the unwanted ones.
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने टीवी चैनल चुनने में मदद करने वाली एक एप पेश की जो ग्राहकों को अपनी पसंद के चैनलों का चुनाव करने और नापसंद चैनलों को हटाने की सुविधा देती है।
6. European aviation major Airbus has appointment Rémi Maillard as President of Airbus India and Managing Director of South Asia region.
यूरोपीय विमान कंपनी एयरबस ने रेमी मेलार्ड को अपने भारतीय परिचालन का अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं दक्षिण एशिया कारोबार के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी भी दी है।
7. Air-conditioners company Carrier Midea India Pvt. Ltd has appointed Sanjay Mahajan as the new Managing Director.
एयर-कंडीशनर कंपनी कैरियर मीडिया इंडिया ने संजय महाजन को अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
8. South-based lender Federal Bank will be paying over Rs 80 crore to buy additional four percent stake in its life insurance joint venture IDBI Federal Life Insurance.
दक्षिण भारत का फेडरल बैंक जीवन बीमा संयुक्त उद्यम आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस में 80 करोड़ रुपये में चार प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदेगा।
9. Cleared of the dope taint, two-time Commonwealth Games gold-winning weightlifter Sanjita Chanu will finally get the coveted Arjuna award which has been on hold since 2018.
डोप के दाग से मुक्त राष्ट्रमंडल खेलों की दो बार की स्वर्ण पदक विजेता भारोत्तोलक संजीता चानू को अंतत: प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार मिलेगा जो 2018 से रुका हुआ है।
10. Former England captain Clare Connor is set to become the first female president of the Marylebone Cricket Club (MCC), guardian of the laws of the game, in its 233-year history.
इंग्लैंड की पूर्व कप्तान क्लेयर कोनोर क्रिकेट के नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के 233 साल के इतिहास में इस संस्था की पहली महिला अध्यक्ष बनने जा रही हैं।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU