1-India banned 59 apps with Chinese links, including hugely popular TikTok and UC Browser, saying they were prejudicial to sovereignty, integrity and security of the country.
भारत ने चीन से संबंध रखने वाले 59 मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें लोकप्रिय टिकटॉक और यूसी ब्राउजर जैसे एप भी शामिल हैं। सरकार ने कहा कि ये एप देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं।
2-India''s Nitin Menon was included in the International Cricket Council''s Elite Panel of Umpires for the upcoming 2020-21 season, replacing England''s Nigel Llong.
भारत के युवा अंपायर नितिन मेनन को इंग्लैंड के नाइजेल लोंग की जगह 2020-21 सत्र के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अंपायरों की एलीट पैनल में शामिल किया गया।
3-K K Venugopal has been re-appointed as Attorney General of India for a period of one year.
के के वेणुगोपाल को दोबारा एक वर्ष के लिए भारत का अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया।
4-Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray launched convalescent plasma therapy-cum-trial project for treatment of critical COVID-19 patients.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोविड-19 के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए ‘प्लाज्मा थैरेपी- सह-परीक्षण’ परियोजना की शुरूआत की।
5-Jindal Steel and Power Ltd (JSPL) has donated Rs 2 crore to the Chhattisgarh Chief Minister''s Relief Fund to help the state fight the spread of COVID-19 pandemic.
जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने राज्य में कोविड- 19 महामारी के प्रसार को रोकने में मदद के लिये छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री राहत कोष में दो करोड़ रुपये दिये हैं।
6-Indian-American Medha Raj has been named by Democratic presidential candidate Joe Biden as his digital chief of staff, a key role in his election campaigns which are entirely going virtual due to the COVID-19 pandemic in the US.
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने अपनी डिजिटल चीफ ऑफ स्टाफ के तौर पर भारतीय मूल की अमेरिकी मेधा राज को नामित किया है, जो कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण पूरी तरह डिजिटल रूप में ही चलाया जा रहा है।
7-A group of Indian-Americans have launched a political action committee to actively campaign for President Donald Trump.
भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों के एक समूह ने एक राजनीतिक कार्य समिति का गठन किया है जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए सक्रियता से प्रचार करेगी।
8-The G20 countries imposed as many as 59 trade-restrictive measures such asimport bans and stricter customs procedures during mid-October 2019 and mid-May 2020, according to a WTO report.
डब्ल्यूटीओ की रिपोर्ट के अनुसार, जी-20 देशों ने अक्टूबर 2019 के मध्य से मई 2020 के मध्य तक आयात पाबंदी और कड़ी सीमा शुल्क प्रक्रिया समेत 59 व्यापार प्रतिबंधात्मक कदम उठाये हैं।
9-The Council for Leather Exports (CLE) will sign a pact with Washington-based Footwear Distributors and Retailers of America and the United States Fashion Industry Association, with an aim to tap emerging opportunities in that market for domestic exporters.
चमड़ा निर्यात परिषद (सीएलई) वाशिंगटन स्थित फुटवियर वितरक एवं अमेरिकी खुदरा विक्रेता तथा अमेरिकी फैशन उद्योग संघ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करेगा, इस पहल का उद्देश्य घरेलू निर्यातकों के लिए उस बाजार में उभरते अवसरों का उपयोग करना है।
10-To promote balanced use of fertilisers, state-owned National Fertilisers Ltd (NFL) launched five mobile soil testing labs for providing free services at doorsteps of farmers.
उर्वरकों के संतुलित उपयोग को बढ़ावा देने के लिए, सरकारी स्वामित्व वाली राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड (एनएफएल) ने पांच मोबाइल मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएओं का अनावरण किया जो किसानों को उनके दरवाजे पर मुफ्त सेवाएं प्रदान करने के लिए शुरू की गईं।
11-Ashwini Kumar Singh took over as the new Inspector General of BSF''s south Bengal frontier.
अश्विनी कुमार सिंह ने बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमा के नए महानिरीक्षक के रूप में कार्यभार संभाला।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU