1-New administrative and academic building of IARI Jharkhand named after Late Dr. Shyama Prasad Mukherjee on his birth anniversary.
स्वर्गीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस पर उनके नाम पर आईएआरआई झारखंड के नए / प्रशासनिक और शैक्षणिक भवन का नामकरण किया गया।
2-A new four-storey school building built with Indian assistance of Rs 1.94 crore for students pursuing both vedic and modern education was inaugurated in Nepal's Ilam district.
नेपाल के इलम जिले में छात्रों को वेदों के साथ ही आधुनिक शिक्षा पद्धति प्रदान करने वाले 1.94 करोड़ रुपये की भारतीय सहायता से निर्मित विद्यालय की चार मंजिला नई इमारत का उद्घाटन किया गया।
3-Dr. Bishnu Prasad Nanda has taken over as Director General Railway Health Services(DG RHS) Railway Board.
डॉ. बिष्णु प्रसाद नंदा ने रेलवे बोर्ड में महानिदेशक, रेलवे स्वास्थ्य सेवा (डीजी आरएचएस) के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।
4-The World Bank and the Government of India signed the $750 million agreement for the MSME Emergency Response Programme to support increased flow of finance into the hands of micro, small, and medium enterprises (MSMEs), severely impacted by the COVID-19 crisis.
विश्व बैंक और भारत सरकार ने ‘एमएसएमई आपातकालीन उपाय कार्यक्रम’ के लिए 750 मिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए, इसका मुख्य उद्देश्य कोविड-19 संकट से बुरी तरह प्रभावित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को वित्त का प्रवाह बढ़ाने में आवश्यक सहयोग प्रदान करना है।
5-Adani Transmission has entered an agreement with Kalpataru Power Transmission Ltd (KPTL) for acquisition of Alipurduar Transmission Ltd.
अडाणी ट्रांसमिशन ने अलीपुरद्वार ट्रांसमिशन लिमिटेड के अधिग्रहण के लिये कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड (केपीटीएल) के साथ समझौता किया है।
6-Himachal Pradesh has become the first state in the country where 100 per cent households have LPG connections, Chief Minister Jai Ram Thakur said.
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां शत-प्रतिशत घरों में एलपीजी कनेक्शन है।
7-Former Mumbai leg-spinner Pravin Tambe is set to become first Indian player to play in the Caribbean Premier League after being picked up by Trinbago Knight Riders in the players' draft.
मुंबई के पूर्व स्पिनर प्रवीण ताम्बे कैरेबियाई प्रीमियम लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गये है जिन्हें लीग की नीलामी में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने अपनी टीम से जोड़ा।
8-Israel announced the successful launch of a new spy satellite that will help it monitor Iran's nuclear activities.
इजराइल ने एक नए जासूसी उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किए जाने की घोषणा की जिससे उसे ईरानी परमाणु गतिविधियों पर नजर रखने में मदद मिलेगी।
9-The researchers at the Indian Institute of Technology, Ropar have developed a compact and affordable 'ventilation support' for the less critical COVID-19 patients.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रोपड़ के शोधकर्ताओं ने कोविड-19 मरीजों के लिए एक सघन और किफायती ‘वेंटिलेशन सपोर्ट’ प्रणाली विकसित की है।
10-The Hotel Association of India (HAI), the apex body of the hotel industry in India has inducted former tourism secretary Madan Prasad Bezbaruah as its secretary general.
भारत में होटल उद्योग की शीर्ष संस्था होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एचएआई) ने पूर्व पर्यटन सचिव मदन बेजबरुआ को अपना महासचिव नियुक्त किया है।
11-Gagandeep Kang, a noted clinical scientist and the executive director of the Translational Health Science and Technology Institute (THSTI) has resigned citing personal reasons.
प्रख्यात क्लीनिकल वैज्ञानिक और ट्रांसलेशनल स्वास्थ्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (टीएचएसटीआई) की कार्यकारी निदेशक गगनदीप कंग ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया।
12-A nano-coated filter for healthcare workers treating COVID-19 patients has been developed by researchers at IIT-Madras.
कोविड-19 के रोगियों का उपचार कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए आईआईटी-मद्रास के शोधकर्ताओं ने नैनो कोटेड फिल्टर बनाया है।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU