mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 16-07-2020

Swati Mahendra's


1-The Government has said the World Bank will provide 400 million dollars to enhance support for rejuvenating the Ganga. The Finance Ministry said, the World Bank and the Government signed a loan agreement in this regard. 

सरकार ने कहा है कि गंगा के पुनरोद्धार के लिए विश्‍व बैंक 40 करोड़ डॉलर उपलब्‍ध कराएगा। वित्‍त मंत्रालय ने कहा कि विश्‍व बैंक और सरकार ने इस संबध में एक ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किए। 


2-Union Health Ministry said, according to World Health Organization Situation Report, India’s cases per million population is around 505 while the global average is at over one thousand 453. 

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया है कि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की स्थिति रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रति दस लाख की जनसंख्‍या पर लगभग 505 कोरोना के मरीज हैं, जबकि वैश्विक औसत एक हजार चार सौ 53 से अधिक है।


3-Central Board of Secondary Education (CBSE) has rationalised the syllabus up to 30 per cent for classes 9 to 12 to make up for academic loss during COVID-19 lockdown. 

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई ने कोविड-19 लॉकडाउन के कारण हुई क्षति की पूर्ति के लिए नौवीं से 12वीं तक की कक्षा के पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत तक की कटौती की है।

4-In Jammu and Kashmir, Advisor to Lieutenant Governor, Farooq Khan sanctioned financial assistance worth 4.67 crore rupees in favour of construction workers and dependants of such workers.  

जम्मू और कश्मीर में उपराज्यपाल के सलाहकार फारूक खान ने निर्माण श्रमिकों और ऐसे श्रमिकों के आश्रितों के पक्ष में 4.67 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दी।

5-The Central Board of Indirect Taxes and Customs (CBIC) has unveiled several new and modern testing equipment inducted into the Central Revenues Control Laboratory. 

केंद्रीय अप्रत्‍यक्ष कर और सीमा शुल्‍क बोर्ड (सीबीआईसी) ने केंद्रीय राजस्‍व नियंत्रण प्रयोगशाला में कई नये और आधुनिक जांच उपकरण लगाए हैं।

6-The government has extended the tenure of National Company Law Appellate Tribunal's (NCLAT) acting chairperson Justice B L Bhat for the next three months. 

सरकार ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के कार्यवाहक चेयरपर्सन न्यायमूर्ति बी. एल. भट को तीन महीने का सेवा विस्तार दिया है।

7-Housing Development and Infrastructure Ltd (HDIL) said its chief financial officer and company secretary Darshan Majmudar has resigned. 

हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) एवं कंपनी सचिव दर्शन मजूमदार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।


8-India''s squash star Joshna Chinappa has broken back into the top-10 of the PSA world rankings following the shock retirement of Egyptian world number one Raneem El Welily. 

भारत की स्क्वाश स्टार जोशना चिनप्पा मिस्र की विश्व में नंबर एक रनीम इल वेलिली के अचानक संन्यास लेने से पीएसए विश्व रैंकिंग में फिर से शीर्ष दस में शामिल हो गयी हैं।

9-Cricket icon Sachin Tendulkar inaugurated a Plasma Therapy Unit for treating COVID-19 patients at the Seven Hills Hospital in suburban Andheri. 

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अंधेरी के उपनगरीय इलाके में स्थित सेवन हिल्स अस्पताल में कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिये प्लाज्मा थेरेपी यूनिट का उदघाटन किया ।


10-Augmented reality startup Magic Leap has appointed Microsoft Executive VP of Business Development Peggy Johnson as its new CEO. 

संवर्धित वास्तविकता स्टार्टअप मैजिक लीप ने माइक्रोसॉफ्ट बिजनेस डेवलपमेंट के एक्जीक्यूटिव वीपी पैगी जॉनसन को अपना नया सीईओ नियुक्त किया है




For more such current affairs - Click here

You can also watch our current affair videos- Click here



0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.