1-The 15th meeting of the India-European Union Summit was held in virtual mode. The Summit co-chaired by Prime Minister Narendra Modi, President of European Council Charles Michel and President of European Commission Ursula von der Leyen.
भारत-यूरोपीय संघ की 15वीं बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिएआयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चाल्स मिचेल और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उरसूला वान डेयरलेयेन ने की।
2-Indian Railways has developed a Post Covid Coach to fight Covid 19. This Post Covid Coach is designed with hands free amenities, copper-coated handrails and latches, plasma air purification and titanium di-oxide coating for Covid-free passenger journey.
भारतीय रेल ने कोविड महामारी के बाद इस्तेमाल में लाए जाने वाले विशेष किस्म के रेल डिब्बे बनाए हैं। इन डिब्बों में बिना हाथ लगाए चलाने वाले उपकरण, तांबे की परत वाले हैंडरेल और लैचेस, प्लाज्मा एयर प्यूरीफिकेशन और टाइटेनियम डाइआक्साइड की परत लगे उपकरण लगाए हैं।
3-Union Minister of State (I/C) for Shipping Mansukh Mandaviya has approved Rs. 107 Crore for augmentation of firefighting facilities on five jetties of Haldia Dock Complex, Kolkata Port.
केंद्रीय पोत परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनसुख मंडाविया ने कोलकाता पोर्ट के हल्दिया डॉक कॉम्प्लेक्स के पांच घाटों (जेटी) पर आधुनिक अग्निशमन सुविधाओं के उन्नयन के लिए 107 करोड़ रुपये मंजूर किये।
4-Reliance Industries Limited Chairman Mukesh Ambani has become the sixth richest man in the world after surpassing Alphabet Co-founder Larry Page, according to data on the Bloomberg Billionaires Index (BBI).
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (बीबीआई) के आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी अल्फाबेट के सह-संस्थापक लैरी पेज को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के छठे सबसे अमीर आदमी बन गए हैं।
5-Jawed Ashraf, India's envoy to France, has been concurrently accredited as India's next Ambassador to Monaco
फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ मोनाको में भारत के अगले राजदूत की भूमिका भी निभाएंगे।
6-The Rajya Sabha Secretariat has launched an employees' welfare scheme in the name of late Arun Jaitley, which will be funded by the pension his family receives as he has been a member of the upper house.
राज्यसभा सचिवालय ने दिवंगत भाजपा नेता अरुण जेटली के नाम पर एक कर्मचारी कल्याण योजना शुरू की है, राज्यसभा के सदस्य रहे जेटली के परिवार को मिलने वाली पेंशन से इस योजना के लिए राशि दी जाएगी।
7-Globally, about 13.3 million jobs will be available by the year 2022, including jobs related to human effort, machines and algorithms. A NGO Wadhwani Foundation gave this information.
वैश्विक स्तर पर वर्ष 2022 तक करीब 13.3 करोड़ नौकरियां उपलब्ध होंगी, जिनमें मानव प्रयास, मशीनें और एल्गोरिदम से संबंधित नौकरियां शामिल हैं। एक एनजीओ वाधवानी फाउंडेशन ने यह जानकारी दी।
8-National airports operator AAI has inked a pact with Navratna defence PSU Bharat Electronics Ltd (BEL) to work in close cooperation in the civil aviation space in the Asia Pacific and other parts of the globe.
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक उपक्रम कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल) के साथ एशिया-प्रशांत और दुनिया के अन्य हिस्सों में नागर विमानन क्षेत्र में परस्पर सहयोग के लिए हाथ मिलाया है।
9-NCDEX has established an investor protection fund that will be used to compensate investors in the event of defaulter's assets not being sufficient to meet the admitted claims, and for other purposes.
एनसीडीईएक्स ने एक निवेशक सुरक्षा निधि की स्थापना की है, इस कोष का इस्तेमाल, डिफॉल्टर (चूककर्ता) की संपत्ति दावे की भरपाई करने के लिए पर्याप्त नही होने पर किया जाएगा।
10-NephroPlus has launched ''Dialysis on Wheels'' initiative to provide dialysis to patients inside an ambulance that comes to their homes.
नेफ्रोप्लस ने ‘डायलिसिस ऑन व्हील’ सेवा की शुरूआत की, इसके तहत मरीजों को उनके घरों के पास जाकर एंबुलेंस के भीतर डायलिसिस कराने की सुविधा दी जाएगी।
11-Chief Minister Shivraj Singh Chouhan announced that the Bagli tehsil of Dewas district will be made district.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के देवास जिले की बागली तहसील को जिला बनाये जाने की घोषणा की।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU