mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 26-07-2020

Swati Mahendra's



1-A mobile application of PM Street Vendor’s Atmanirbhar Nidhi, PM SVANidhi was launched in New Delhi to bring micro-credit facility for street vendors at their door steps. 

रेहड़ी-पटरी तथा फेरी लगाने वाले दुकानदारों को उनके घर पर लघु ऋण की सुविधा देने के लिए प्रधानमंत्री स्‍ट्रीट वेंडर्स आत्‍मनिर्भर निधि-पीएम स्‍वनिधि का मोबाइल ऐप नई दिल्‍ली में जारी किया गया।

2-Union Minister of State (Independent Charge) Development of North Eastern Region (DoNER), MoS PMO, Personnel, Public Grievances, Pensions, Atomic Energy and Space, Dr Jitendra Singh launched the revamped PM’s Awards for Excellence in Public Administration and the web portal www.pmawards.gov.in. 

केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक,लोक शिकायत, पेंशन,परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने लोक प्रशासन 2020 में उत्कृष्टता के लिए पीएम पुरस्कार की नई संशोधित योजना और वेब पोर्टल www.pmawards.gov.inकी शुरुआत की। 


3-In order to control spread of infection through baggage, International Advanced Research Centre for Powder Metallurgy and New Materials (ARCI), Hyderabad and Vehant Technologies, Noida have co-developed KritiScan® UV Baggage Disinfection System. 

यात्री-सामानों के माध्यम से संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए इंटरनेशनल एडवांस्ड रिसर्च सेंटर फॉर पाउडर मेटलर्जी एंड न्यू मटीरियल्स (एआरसीआई), हैदराबाद और वीहंत टेक्नोलॉजीज, नोएडा ने साथ मिलकर कृतिस्कैन यूवी कीटाणुशोधन प्रणाली को विकसित किया है।

4-The maternal mortality ratio in India declined from 122 in 2015-17 to 113 in 2016-18, a 7.4 per cent decline, according to a special bulletin released by the Registrar General of India, Union Health Minister Harsh Vardhan said. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि भारत के महापंजीयक द्वारा जारी एक विशेष बुलेटिन के अनुसार देश में 2015-17 में मातृ मृत्यु अनुपात दर 122 थी जो 2016-18 में घटकर 113 हो गयी यानी इसमें 7.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी।

5-Public sector banks have sanctioned Rs 19,668.87 crore to 71 MSME hubs across the country under the Rs 3-trillion Emergency Credit Line Guarantee Scheme (ECLGS). 

सरकारी बैंकों ने आपातकालीन ऋण सुविधा गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के तहत देशभर में 71 एमएसएमई के बड़े केन्द्रों को 19,668.87 करोड़ रुपये का ऋण मंजूर किया है। 

6-The country’s richest woman Roshni Nadar Malhotra became the first woman to head a listed Indian IT company as she took over as the Chairperson of HCL Technologies. 

देश की सबसे अमीर महिला रोशनी नाडर मल्होत्रा सूचीबद्ध भारतीय आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज की प्रमुख बनने वाली पहली महिला बन गयीं।

7-Indian-origin poet, writer and human rights lawyer Mona Arshi was appointed Honorary Professor of English and Law by the University of Liverpool. 

भारतवंशी कवि, लेखिका और मानवाधिकार वकील मोना अर्शी को लिवरपूल विश्वविद्यालय में अंग्रेजी और कानून का मानद प्रोफेसर नियुक्त किया गया है ।

8-Tech major SAP SE has appointed Kulmeet Bawa as President and Managing Director for SAP Indian subcontinent. 

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सैप एसई ने कुलमीत बावा को सैप भारतीय उप-महाद्वीप के लिये अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। 

9-Former South African President Nelson Mandela's fight for freedom and human rights makes him the most influential person among Africa's youth. The results of the survey were released by the Ichikowitz Family Foundation. 

आजादी और मानवाधिकारों के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की लड़ाई ने उन्हें अफ्रीका के युवाओं में सबसे ज्यादा प्रभावशाली व्यक्ति बना दिया है। इडेकोविट्ज फैमिली फाउंडेशन ने सर्वेक्षण के निष्कर्षों को जारी किया।

10-The Mumbai Cricket Association shortlisted former India players Lalchand Rajput, Sameer Dighe and Raju Kulkarni for its Cricket Improvement Committee. 

मुंबई क्रिकेट संघ ने अपनी क्रिकेट सुधार समिति के लिये पूर्व भारतीय खिलाड़ी लालचंद राजपूत, समीर दिघे और राजू कुलकर्णी के नाम का चयन किया।

11-The “queen of the skies” will no longer don the red, white and blue of the Union Jack after British Airways retired its fleet of Boeing 747s. 

‘क्वीन ऑफ द स्काइज’ कहे जाने वाले बोइंग 747 अब आकाश में ब्रिटेन के राष्ट्रीय ध्वज यूनियन जैक के तीन रंग लाल, सफेद और नीले का जलवा नहीं बिखेरेंगे, क्योंकि इसके बेड़े को ब्रिटिश एयरवेज ने अलविदा कह दिया है।






For more such current affairs - Click here

You can also watch our current affair videos- Click here








0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.