1-As a tribute to soldiers who fought valiantly and made supreme sacrifice in the Kargil war, the President of India, Ram Nath Kovind presented a cheque of Rs 20 lakh to the Army Hospital (Research and Referral), Delhi, to buy equipment that will help doctors and paramedics to combat the Covid-19 pandemic effectively.
करगिल युद्ध में बहादुरीपूर्वक लड़ने वाले एवं सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि के रूप में, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दिल्ली स्थित सैन्य अस्पताल (रिसर्च एवं रेफरल) को उन उपकरणों, जो कोविड-19 महामारी से प्रभावी रूप से मुकाबला करने में चिकित्सकों एवं अर्धचिकित्सकों की सहायता करेंगे, की खरीद के लिए 20 लाख रुपये का चेक दिया।
2-Prime Minister Narendra Modi virtually inaugurated three new high-throughput labs of the Indian Council of Medical Research in Noida, Kolkata, and Mumbai.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के नोएडा, कोलकाता और मुंबई स्थित तीन नई उच्च क्षमता वाली प्रयोगशालाओं का वर्चुअल उद्घाटन किया।
3-Haryana will host the 4th Khelo India Youth Games.
हरियाणा चौथे खेलो इंडिया युवा खेलों की मेजबानी करेगा।
4-The United Nations Environment Programme has accredited the Isha Foundation with Observer status to the United Nations Environment Assembly and its subsidiary bodies.
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ने गैर-लाभकारी संगठन ईशा फाउंडेशन को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा और इसकी अनुषंगी संस्थाओं में पर्यवेक्षक के तौर पर मान्यता दी है।
5-Maurice Petty, part of a racing dynasty and the first engine builer to be inducted into the NASCAR Hall of Fame, has died. He was 81.
नैसकार ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किये गये पहले ‘इंजन बिल्डर’ मौरिस पैटी का निधन हो गया। वह 81 वर्ष थे।
6-Late NBA Commissioner David Stern has been added to the Women's Basketball Hall of Fame induction class.
नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) के दिवंगत आयुक्त डेविड स्टर्न को महिला बास्केटबॉल हॉल आफ फेम में शामिल किया गया है।
7-Queen Elizabeth II has joined in the virtual unveiling of a new portrait commissioned by Britain''s Foreign Office to honor her services to diplomacy.
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कूटनीति में उनकी सेवाओं को सम्मानित करने के लिए विदेश कार्यालय द्वारा तैयार कराए गए उनके एक नए चित्र का डिजिटल तरीके से विमोचन किया।
8-India and the European Union have renewed their agreement to expand scientific and technological cooperation aimed at strengthening their collaboration in this area in the next five years.
भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) ने अगले पांच वर्षों में सहयोग को मजबूत बनाने के उद्देश्य से वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी सहयोग को बढ़ाने के लिए अपने समझौते का नवीकरण किया है।
9-Atul Garg, State Minister, Medical and Health, Family Welfare Maternal and Child Welfare Department, Uttar Pradesh, inaugurated the first plasma bank at the Rotary Noida Blood Bank in Sector 31.
उत्तर प्रदेश के प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने सेक्टर 31 में स्थापित रोटरी ब्लड बैंक में पहले प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन किया।
10-Educationist and NCP leader Mahadev Chowghule died in Mumbai. He was 76.
मशहूर शिक्षाविद और राकांपा नेता महादेव चौगुले का मुंबई में निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU