1-Minister of Railways Piyush Goyal and Agriculture Minister Narendra Singh Tomar flagged off the country's first Kisan Special Parcel Train or Kisan Rail through video link.
रेल मंत्री पीयूष गोयल और कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने पहली किसान विशेष पार्सल रेलगाड़ी या किसान रेल का वीडियो लिंक के जरिए शुभारंभ किया।
2-Prime Minister Narendra Modi inaugurated Rashtriya Swachhata Kendra, an interactive experience centre on the Swachh Bharat Mission, on 8th August, 2020.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 अगस्त, 2020 को ‘राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र’ का उद्घाटन किया, जो स्वच्छ भारत मिशन पर एक परस्पर संवादात्मक (इंटरैक्टिव) अनुभव केंद्र है।
3-Textiles Minister Smriti Irani launched Mobile app and a portal to propagate handloom industry.
कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने से संबंधित एक मोबाइल एप की भी शुरूआत की।
4-Textiles Minister Smriti Irani launched India's first Handloom Craft Village Sharan in Himachal Pradesh.
कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने हिमाचल प्रदेश में देश के पहले हथकरघा ग्राम शरण की शुरूआत की।
5-Amid the rising cases of coronavirus in Uttar Pradesh, a new COVID-19 government hospital inaugurated in Sector 39 of Noida in the Gautam Buddh Nagar district by Chief Minister Yogi Adityanath.
उत्तर प्रदेश में कोरोनोवायरस के बढ़ते मामलों के बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गौतम बौद्ध नगर जिले के नोएडा के सेक्टर 39 में एक नए कोविड-19 सरकारी अस्पताल का उद्घाटन किया गया।
6-Educationist Professor Pradeep Kumar Joshi was appointed as the chairman of the Union Public Service Commission (UPSC).
शिक्षाविद् प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
7-US President Donald Trump has signed executive orders banning popular Chinese apps like TikTok and WeChat.
अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने लोकप्रिय चीनी एप टिकटॉक और वी-चैट पर अमरीका में प्रतिबंध लगाने संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिये हैं।
8-The pandemic-delayed London Marathon will be staged on 4 October using a different route than usual and with only elite runners participating.
कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित हुई लंदन मैराथन का आयोजन चार अक्टूबर को होगा जिसमें सिर्फ शीर्ष धावक भाग लेंगे और सामान्य से अलग मार्ग का उपयोग किया जाएगा।
9-In view of the disruptions caused by COVID-19, the Reserve Bank of India introduced an optional automated sweep-in and sweep-out (ASISO) facility in electronic platform e-Kuber system to help banks manage liquidity.
रिजर्व बैंक ने इलेक्ट्रॉनिक मंच ई-कुबेर प्रणाली पर वैकल्पिक रूप से स्वचालित ‘स्वीप-इन और स्वीप आउट’ (एएसआईएसओ) सुविधा पेश की। इससे बैंकों को नकदी के प्रबंधन में मदद मिलेगी।
10-Online retailer Amazon and D-Mart have emerged as winners in a report based on customer experience scores by the data, insights and consulting firm Kantar.
ऑनलाइन रिटेलर अमेजन और डी-मार्ट उपभोक्ता अनुभव सर्वे में विजेता बनी हैं। यह सर्वे डेटा और परामर्शक कंपनी कन्तार ने किया है।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU