1-Prime Minister Narendra Modi inaugurated via video conferencing the submarine Optical Fibre Cable (OFC) connecting Chennai and Port Blair on August 10.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को चेन्नई व अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के बीच सबमेरीन केबल प्रणाली का उद्घाटन किया।
2-Prime Minister Narendra Modi launched the financing facility of Rs. 1 lakh crore under the Agriculture Infrastructure Fund on 9th August via video conferencing.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘कृषि अवसंरचना कोष’ के तहत 1 लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा का शुभारंभ किया।
3-President Ram Nath Kovind administered the oath of office to Girish Chandra Murmu as Comptroller and Auditor General of India (CAG) at Rashtrapati Bhavan.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में गिरीश चंद्र मुर्मू को नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) के रूप में पद की शपथ दिलाई।
4-India will host the ICC Men’s T20 Cricket World Cup 2021.
भारत आईसीसी पुरूष ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्व कप 2021 की मेजबानी करेगा।
5-In Sri Lanka, Mahinda Rajapaksa took oath as the new Prime Minister.
श्रीलंका में, महिंदा राजपक्षे ने नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।
6-Former wicketkeeper Lanka de Silva has been appointed as interim head coach of the Sri Lankan women''s team.
विकेटकीपर लंका डि सिल्वा को श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया।
7-UPSC's new chairman Pradeep Kumar Joshi will have a tenure till April 4, 2022.
संघ लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष प्रदीप कुमार जोशी का कार्यकाल चार अप्रैल, 2022 तक रहेगा।
8-E-commerce marketplace Flipkart has signed a memorandum of understanding (MoU) with the One District, One Product (ODOP) scheme of the Uttar Pradesh government to bring artisans, weavers and craftsmen into mainstream business.
ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार की ‘एक जिला- एक उत्पाद योजना’ (ओडीओपी) के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस करार के तहत, योजना से जुड़े कारीगरों, बुनकरों और शिल्पियों को फ्लिपकार्ट समर्थ से जोड़ा जाएगा।
9-The Directorate of Cashew Research (DCR) in Karnataka has launched a mobile app that would provide information related to the crop’s cultivation, market data and research for stakeholders, including the farmers.
कर्नाटक में काजू अनुसंधान निदेशालय (डीसीआर) ने एक मोबाइल ऐप पेश किया है जो किसानों को खेती से संबंधित सूचना सहित सभी अंशधारकों को बाजार के आंकड़ों और अनुसंधान से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएगा।
10-Leading depository CDSL has received clearance from UIDAI to carry out e-KYC authentication using Aadhaar.
प्रमुख डिपाजिटरी सीडीएसएल ने यूआईडीएआई से ई-केवाईसी सत्यापन के लिये आधार के उपयोग की मंजूरी मिल गयी है।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU