1-Union Road and Highways Minister Nitin Gadkari laid the foundation stone for 13 highway projects in Manipur through video conferencing.
केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मणिपुर में 13 राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
2-The government launched a first-of-its-kind online platform containing "comprehensive" health and nutrition-related information about the country''s tribal population which, officials say, will help in making evidence-based policies for Scheduled Tribes.
सरकार ने देश की जनजातीय आबादी के बारे में स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़ी ‘‘व्यापक’’ सूचना उपलब्ध कराने वाला अपनी तरह का एक पहला ऑनलाइन मंच शुरू किया, यह पोर्टल अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिये साक्ष्य आधारित नीतियां बनाने में मदद करेगा।
3-In a testament to the focussed, consistent and coordinated efforts of the Centre and the State/UT governments, India has set a new landmark of conducting 3 crore tests.
केन्द्र और राज्य/केन्द्र शासित प्रदेशों की सरकारों के केन्द्रित, सुसंगत और समन्वित प्रयासों के विधान में भारत ने 3 करोड़ कोविड परीक्षण आयोजित करने के नए कीर्तिमान को स्थापित किया है।
4-Border Roads Organisation (BRO) has constructed a 180-feet bailey bridge in Jauljibi sector of Pithoragarh district, Uttarakhand in less than three weeks despite frequent landslides and heavy rains.
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने लगातार भूस्खलन और भारी बारिश के बावजूद तीन हफ्तों से भी कम समय में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के जौलजीबी सेक्टर में 180 फुट के बेली ब्रिज का निर्माण किया है।
5-Bengaluru and Delhi ranked 26th and 27th, respectively, globally in annual price appreciation of luxury residential properties, according to Knight Frank report.
नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में लक्जरी आवासीय संपत्तियों की कीमतों में सालाना आधार पर वृद्धि के मामले में बेंगलुरु 26वें और दिल्ली 27वें स्थान पर हैं।
6-The UK government has launched a 3-million pound innovation challenge fund in India to support scientists in academia and industry to tackle the most acute global challenges like COVID-19 and the threat to the environment.
कोविड-19 और पर्यावरण के खतरे जैसी सबसे गंभीर वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिये शिक्षा और उद्योग क्षेत्र से जुड़े वैज्ञानिकों की सहायता के लिये ब्रिटिश सरकार ने भारत में 30 लाख पाउंड का नवोन्मेष चुनौती कोष शुरू किया है।
7-Former Manchester City captain Vincent Kompany ended his 17-year playing career to focus on being head coach of Belgian team Anderlecht.
मैनचेस्टर सिटी के पूर्व कप्तान विंसेंट कोम्पानी ने कोच के तौर पर करियर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने 17 साल के खेल करियर को अलविदा कह दिया।
8-Chris Nenzani has resigned as Cricket South Africa (CSA) president with immediate effect following a tumultuous seven-year reign that was marred by allegations of corruption.
भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के अध्यक्ष क्रिस नेनजानी ने सात साल के कार्यकाल के बाद तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया।
9-Ronnie O'Sullivan became world snooker champion for the sixth time and at the age of 44 by beating fellow Englishman Kyren Wilson 18-8 in the final.
रोनी ओसुलिवान ने फाइनल में इंग्लैंड के अपने साथी काइरेन विल्सन को 18-8 से हराकर 44 बरस की उम्र में छठी बार विश्व स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब जीता।
10-Hospitality major Indian Hotels Company Ltd (IHCL) has joined hands with Tata Power for supply of solar energy for its Mumbai hotels.
इंडियन होटल्स कंपनी लि. (आईएचसीएल) ने मुंबई में अपने होटलों में सौर ऊर्जा की आपूर्ति के लिए टाटा पावर से हाथ मिलाया है।
11-Indian classical vocalist Pandit Jasraj passed away. He was 90.
भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का निधन हो गया। वह 90 के थे।
12-Director-actor Nishikant Kamat passed away in Hyderabad. He was 50.
निर्देशक व अभिनेता निशिकांत कामत का हैदराबाद में निधन हो गया। वह 50 के थे।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU