1-Election Commissioner Ashok Lavasa, who was next in line to become the Chief Election Commissioner, resigned to join the Asian Development Bank.
चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और वह जल्द ही एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के उपाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे।
2-Defence Research and Development Organisation, DRDO has developed an equipment named UV blaster which is a Ultra Violet based area sanitiser.
रक्षा अनुंसधान और विकास संगठन-डीआरडीओ ने अल्ट्रावायलट आधारित एरिया सैनेटाइजर तैयार किया है। इस उपकरण का नाम यूवी ब्लास्टर रखा गया है।
3-Skipper Virat Kohli remained at the second position in the batting chart which has two more Indians in the top 10 in the latest ICC Test player rankings issued.
भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं जिसमें शीर्ष 10 में दो अन्य भारतीय बल्लेबाज भी शामिल हैं।
4-Goa governor Satya Pal Malik was transferred to Meghalaya .
गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मेघालय तबादला कर दिया गया है।
5-Fantasy gaming platform Dream11 won the IPL title sponsorship rights with a bid of Rs 222 crore, replacing Chinese mobile phone company Vivo for a four and a half month deal.
फंतासी खेल प्लेटफॉर्म ड्रीम11 ने चीनी कंपनी वीवो की जगह लगभग साढे चार महीने के करार के लिए 222 करोड़ रुपये की बोली के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का टाइटिल प्रायोजन अधिकार हासिल किया।
6-Eight binational teams of researchers from India and the US have been selected for pursuing cutting-edge research in pathogenesis and disease management of COVID-19.
भारत और अमेरिका के अनुसंधानकर्ताओं के संयुक्त रूप से काम करने वाले आठ दलों को कोविड-19 महामारी के प्रबंधन तथा उत्पत्ति के विषय पर उत्कृष्ट अनुसंधान करने के लिए चुना गया है।
7-Cricket South Africa named Beresford Williams as its acting president while also confirming that interim Chief Executive Officer Jacques Faul has stepped down from his post.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बेरेसफोर्ड विलियम्स को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया जबकि अंतरिम मुख्य कार्यकारी जाक फाउल के इस्तीफे की भी पुष्टि की।
8-Deloitte Touche Tohmatsu India LLP (Deloitte) has announced the acquisition of advertising and marketing advisory and analytics firm Spatial Access.
डेलॉयट टच तोहमात्सु इंडिया एलएलपी (डेलॉयट) ने विज्ञापन और विपणन सलाहकार तथा विश्लेषण कंपनी स्पाशियल एक्सेस के अधिग्रहण की घोषणा की है।
9-Auto component maker Steel Strips Wheels has bagged export orders worth over USD 1.7 million (about Rs 13 crore) from the United States.
वाहन कलपुर्जा कंपनी स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स को अमेरिका से 17 लाख डॉलर (करीब 13 करोड़ रुपये) का निर्यात ऑर्डर मिला है।
10-The Asian Boxing Championships, which was to be held in India in November-December, has been postponed to next year owing to the disruption caused by the coronavirus pandemic.
भारत में नवंबर-दिसंबर में होने वाली एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनिशप को कोविड-19 महामरी से जुड़ी स्थिति के कारण अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU