1-Indore won the coveted title of the Cleanest City of India in the national Swachh Survekshan 2020 awards.
राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2020 में इंदौर ने भारत के सबसे स्वच्छ शहर का प्रतिष्ठित खिताब जीता।
2-Senator Kamala Harris becomes first Indian American to accept Democratic Party nomination for Vice President post in US.
सेनेटर कमला हैरिस अमरीकी उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी स्वीकार करने वाली पहली भारतीय अमरीकी बनी।
3-India and Israel signed a cultural agreement that outlines a three-year programme of cooperation to further strengthen their strategic bilateral relations by promoting greater people-to-people exchanges.
भारत और इजराइल ने अपने लोगों के बीच संपर्क को और बढ़ाने के लिये एक सांस्कृतिक समझौते पर बृहस्पतिवार को हस्ताक्षर किये। इसके तहत तीन वर्षीय सहयोग कार्यक्रम की रूपरेखा दी गई है जो दोनों देशों के द्विपक्षीय रणनीतिक रिश्तों को नया आयाम देगी।
4-The Pakistan Cricket Board appointed former skipper Mohammad Yousuf as the batting coach of its National High Performance Centre in Lahore.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ को लाहौर स्थित राष्ट्रीय हाई परफोरमेन्स सेंटर का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया।
5-Hindalco Industries, a global leader in aluminium and copper, has signed an MoU with UltraTech Cement to deliver 1.2 million metric tonne of bauxite residue annually to the cement company''s 14 plants located across seven states.
एल्युमिनियम और तांबा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ एक एमओयू पर दस्तखत किए हैं, जिसके तहत सीमेंट कंपनी के सात राज्यों में स्थित 14 संयंत्रों को प्रति वर्ष 12 लाख मीट्रिक टन बॉक्साइट अवशेषों की आपूर्ति की जाएगी।
6-According to the National Cancer Registry Programme (NCRP) 2012-2016 report, Mizoram's Aizawl district has reported the highest age-adjusted cancer incidence rate among males in the country for five years from 2012.
राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम (एनसीआरपी) 2012-2016 की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 2012 से लेकर 2016 तक के बीच पुरुषों में कैंसर की आयु भारित विस्तार दर मिजोरम के आइजोल जिले में सर्वाधिक रही।
7-Rajasthan chief minister Ashok Gehlot launched the 'Indira Rasoi Yojana' to provide quality nutritious food to the poor at just Rs 8.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गरीबों को मात्र 8 रुपये में शुद्ध पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए 'इंदिरा रसोई योजना' शुरू की।
8-Acharya Balkrishna has resigned as the Managing Director of Ruchi Soya Industries "due to his preoccupation".
आचार्य बालकृष्ण ने अतिव्यस्तता के कारण रूचि सोया इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है।
9-Luis Rodolfo Abinader was sworn in as president of the Dominican Republic.
लुइस रोडोल्फो अबिनाडर ने डोमिनिकन गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।
10-Actor Ben Cross, known for films like 'Chariots of Fire' and 'Star Trek' , passed away aged 72 in Vienna.
चैरियट्स ऑफ फायर और स्टार ट्रेक जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाले अभिनेता बेन क्रॉस का 72 वर्ष की आयु में वियना में निधन हो गया है।
11-Former British tennis player, two-time Grand Slam doubles champion and equal rights pioneer Angela Buxton has died at the age of 85.
पूर्व ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी, दो बार की ग्रैंड स्लैम युगल चैंपियन और समान अधिकार की अग्रणी एंजेला बक्सटन का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
12-Veteran DMK orator and former Minister A Rahman Khan, died. He was 77.
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री ए रहमान खान का निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU