1-Union Minister for Road Transport, Highways and MSMEs Shri Nitin Gadkari laid foundation stone of and inaugurate 45 highway projects in Madhya Pradesh.
केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश में 45 राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
2-A 500 bed Covid Hospital with 125 ICU beds, set up by Defence Research & Development Organisation (DRDO) in Patna was inaugurated by Nityanand Rai, Union Minister of State for Home Affairs.
पटना में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा स्थापित 500 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल जिसमें अलग से 125 आईसीयू बिस्तरों की भी व्यवस्था है का केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने उदघाटन किया।
3-Air Chief Marshal Rakesh Kumar Singh Bhadauria, Chief of the Air Staff launched a mobile application ‘MY IAF’ at Air HQs Vayu Bhawan on 24 Aug 20 as a part of Digital India initiative.
वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने डिजिटल इंडिया पहल के एक हिस्से के रूप में 24 अगस्त, 2020 को वायु सेना मुख्यालय ‘वायु भवन’ में एक मोबाइल एप्लीकेशन ‘माय आईएएफ’ का शुभारम्भ किया।
4-The Government of India, the Government of Maharashtra, Mumbai Railway Vikas Corporation and the Asian Infrastructure Investment Bank (AIIB) signed a loan agreement for a $500 million Mumbai Urban Transport Project-III to improve the network capacity, service quality and safety of the suburban railway system in Mumbai.
भारत सरकार, महाराष्ट्र सरकार, मुंबई रेलवे विकास निगम और एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) ने मुंबई में उपनगरीय रेलवे प्रणाली की नेटवर्क क्षमता, सेवा गुणवत्ता और सुरक्षा में सुधार के लिए 500 मिलियन डॉलर की मुंबई शहरी परिवहन परियोजना- III के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।
5-The Chief of Army Staff, Gen Manoj Mukund Naravane, conferred the COAS Unit Appreciation to 51 Special Action Group of the National Security Guards in recognition of the Group’s outstanding achievements in combating terrorism.
थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स के 51 स्पेशल एक्शन ग्रुप को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उल्लेखनीय योगदान के लिए सीओएएस यूनिट पुरस्कार प्रदान किया।
6-Ministry of Road Transport and Highways has decided to extend the validity of Fitness, Permits, Licenses, Registration or other documents under Motor Vehicles Act, 1988 and Central Motor Vehicle Rules, 1989 till the 31st of December 2020.
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 और केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के अंतर्गत फिटनेस, परमिट, लाइसेंस, पंजीकरण या अन्य दस्तावेजों की वैधता को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2020 तक करने का फैसला किया है।
7-SBI Funds Management has appointed Vinay M Tonse as its managing director and chief executive officer.
एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट ने विनय एम. तोनसे को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है।
8-Indian Premier League (IPL) franchise Delhi Capitals named former Australian pacer Ryan Harris as their bowling coach ahead of the upcoming edition starting September 19 in the UAE.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट से पहले आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया।
9-US Republican Party re-nominated Donald Trump and Mike Pence as Presidential, Vice Presidential candidates.
अमेरिकी में रिपब्लिकन पार्टी ने डॉनल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति और माइक पेंस को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में फिर नामित किया।
10-The Dom Raja of Varanasi, Jagdish Chaudhary, died. He was 55.
वाराणसी के डोम राजा जगदीश चौधरी का निधन हो गया। वह 55 वर्ष के थे।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU