mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 09-09-2020

Swati Mahendra's

1-Pranab Mukherjee, India's former president and one of the country's most admired political leaders, died. He was 84. 

भारत के पूर्व राष्ट्रपति और देश के सबसे प्रशंसित राजनीतिक नेताओं में से एक प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे।

2-B S Yediyurappa, Chief Minister of Karnataka and Suresh C. Angadi, Minister of State of Railways flagged off first ever RORO service of South Western Railway from Nelamangla (near Bengaluru) to Bale (near Solapur). 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा और रेल राज्यमंत्री सुरेश सी. अंगडी ने दक्षिण पश्चिम रेलवे के नेलमंगला (बेंगलुरु के पास) से बेल (सोलापुर के पास) तक पहली बार रोल ऑन रोल ऑफ़ (आरओआरओ यानी रो-रो) सेवा को हरी झंडी दिखाई।

3-In Jammu & Kashmir, Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board has entered into an agreement with Department of Posts, for speedy delivery of Prasad to devotees of Maa Vaishno Devi across the country.  

केन्‍द्रशासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर में श्री माता वैष्‍णो देवी श्राइन बोर्ड ने देश भर में मॉं वैष्‍णों देवी के भक्‍तों को प्रसाद भेजने के लिए डाक विभाग के साथ समझौता किया है।

4-Indian Super League (ISL) side Hyderabad FC appointed experienced Spaniard Manuel Marquez as the new head coach. 
 
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम हैदराबाद एफसी ने स्पेन के अनुभवी मैनुएल मारक्वेज को नया मुख्य कोच नियुक्त किया।

5-Retail inflation for industrial workers eased marginally to 5.33 per cent in July compared to 5.98 per cent in the same month last year, mainly due to lower prices of certain food items. 

कुछ खाद्य पदार्थों की कीमतें कम होने से औद्योगिक कर्मचारियों के लिये खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई महीने में मामूली घटकर 5.33 प्रतिशत रही, एक साल पहले इसी महीने में यह 5.98 प्रतिशत थी। 

6-Ciro Immobile has extended his contract with Lazio through 2025. 

काइरो इमोबाइल ने लाजियो के साथ अपना अनुबंध 2025 तक बढ़ा लिया है।

7-IT and engineering services company Cyient has agreed to acquire Australian consulting firm IG Partners, a move that will help the Indian IT firm expand its end-to-end offerings for the local and regional resources sector. 

सूचना प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग सेवा कंपनी साइंट ने ऑस्ट्रेलिया की परामर्शक कंपनी इंटिग्रेटेड ग्लोबल पार्टनर्स (आईजी पार्टनर्स) का अधिग्रहण करने की घोषणा की है, इस अधिग्रहण से भारतीय आईटी कंपनी को स्थानीय तथा क्षेत्रीय संसाधन क्षेत्रों के लिए अपनी पेशकशों के विस्तार में मदद मिलेगी।

8-Contracting for the fifth consecutive month, the output of eight core infrastructure sectors dropped by 9.6 per cent in July due to decline mostly in production of steel, refinery products and cement. 

लगातार पांचवें महीने, मुख्य रूप से इस्पात, रिफाइनरी उत्पाद और सीमेंट क्षेत्र के खराब प्रदर्शन की वजह से आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में जुलाई महीने में 9.6 प्रतिशत की गिरावट आई है।

9-Aveek Sarkar, the Editor Emeritus and Vice Chairman of the Ananda Bazar Group of Publications, has been elected Chairman of Press Trust of India, the country's premier news agency. 

आनंद बाजार प्रकाशन समूह के एडिटर एमेरिटस एवं उपाध्यक्ष अवीक सरकार को देश की प्रमुख समाचार एजेंसी, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) का चेयरमैन चुना गया है।

10-Austin Ernst rallied to win the Walmart NW Arkansas Championship for her second LPGA Tour title, closing with an 8-under 63 for a two-stroke victory over Anna Nordqvist.  

ऑस्टिन अर्नेस्ट ने आखिरी दौर में आठ अंडर 63 का शानदार स्कोर बनाकर अन्ना नोर्डक्विस्ट पर दो शॉट की जीत के साथ वालमार्ट एनडब्ल्यू अरकान्सास गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया।

11-Lyon extended their European dominance by beating Wolfsburg 3-1 to win their fifth straight women's Champions League title. 

लियोन ने यूरोप में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए वोल्फ्सबर्ग को 3-1 से हराकर लगातार पांचवीं बार महिला चैंपियन्स लीग का खिताब जीता







For more such current affairs - Click here

You can also watch our current affair videos- Click here

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.