1-Prime Minister Narendra Modi digitally launched the Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana (PMMSY) in Bihar.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल माध्यम से बिहार में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) का शुभारंभ किया।
2-Prime Minister Narendra Modi inaugurated the e-Gopala App, a comprehensive breed improvement marketplace and information portal for direct use of farmers.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के सीधे इस्तेमाल के लिए व्यापक नस्ल सुधार कार्यक्रम, सूचना पोर्टल ई-गोपाला ऐप का उद्घाटन किया।
3-The first batch of five Rafale aircraft was formally inducted into Indian Air Force at a special function held at Air Force Station, Ambala.
पांच रफाल लडाकू विमानों की पहली खेप अम्बाला के वायुसेना अड्डे पर एक विशेष समारोह में औपचारिक रूप से भारतीय सेना में शामिल की गई।
4-India and Japan signed an Agreement between the two countries concerning Reciprocal Provision of Supplies and Services between the Armed Forces of India and The Self-Defense Forces of Japan.
भारत और जापान ने भारत के सशस्त्र बलों तथा जापान के आत्मरक्षा बलों के मध्य आपूर्ति और सेवाओं के पारस्परिक प्रावधान के संबंध में दोनों देशों के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।
5-An American commercial cargo spacecraft bound for the International Space Station has been named after fallen NASA astronaut Kalpana Chawla, the first India-born woman to enter space, for her key contributions to human spaceflight.
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के लिए उड़ान भरने वाले एक अमेरिकी व्यावसायिक मालवाहक अंतरिक्षयान का नाम नासा की दिवंगत अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम पर रखा गया है, मानव अंतरिक्षयान में उनके प्रमुख योगदानों के लिए उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है।
6-Employees' Provident Fund Organisation decided to pay 8.5% interest during 2019-20.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 2019-20 के दौरान साढ़े आठ प्रतिशत ब्याज देने का फैसला किया।
7-US President Donald Trump has been nominated for the 2021 Nobel Peace Prize for helping broker peace between Israel and the United Arab Emirates (UAE).
इजरायल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच शांति समझौते में अहम भूमिका को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार 2021 के लिए नामित किया गया है।
8-Netflix has promoted Indian American media leader Bela Bajaria to head its international TV operations as vice president for Global Television.
नेटफ्लिक्स ने भारतीय-अमेरिकी मीडिया लीडर बेला बजरिया को ग्लोबल टेलीविजन के अंतर्राष्ट्रीय टीवी ऑपरेशंस का वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है।
9-The Cupertino-based iPhone maker opened Apple Marina Bay Sands, its first floating retail store with a glass dome that appears as a floating sphere and sits directly on the water.
आईफोन बनाने वाली मशहूर टेक कम्पनी एप्पल ने सिंगापुर में एप्पल मरीना बै स्टैंड्स नाम से अपने पहले फ्लोटिंग रिटेल स्टोर का उद्घाटन किया, जो दुनिया का पहला फ्लोटिंग रिटेल मोबाइल स्टोर है।
10-SAR Group announced the appointment of auto industry veteran K Vijaya Kumar as the managing director and chief executive officer of its electric mobility business.
एसएआर समूह ने वाहन उद्योग के दिग्गज के. विजय कुमार को अपने ई-आवागमन कारोबार का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU