1-Parliament has passed the Institute of Teaching and Research in Ayurveda Bill, 2020 with Rajya Sabha approving it.
राज्यसभा में आयुर्वेद में शिक्षण और अनुसंधान संस्थान विधेयक-2020 पारित होने के साथ ही संसद ने इसे अपनी स्वीकृति दे दी है।
2-Yoshihide Suga was formally elected as Japan's new Prime Minister in a Parliamentary vote.
जापान की संसद में मतदान के ज़रिये योशिहिदे सुगा को औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री चुना गया।
3-Leading scholar of Indian classical dance, art, architecture and art history, Dr Kapila Vatsyayan passed away.
भारतीय शास्त्रीय नृत्य, कला, वास्तुकला और कला इतिहास की विद्वान डॉ. कपिला वात्स्यायन का निधन हो गया।
4-Mausam Noor of the Trinamool Congress MP was sworn in as a member of the Rajya Sabha.
तृणमूल कांग्रेस की सांसद मौसूर नूर ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
5-The National Bank for Agriculture and Rural Development - NABARD - will be implementing a new loan scheme for women's self help groups from the next Gandhi Jayanthi day on October 2nd.
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक-नाबार्ड आगामी दो अक्टूबर से यानी गांधी जयंती के मौके पर महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए एक नई ऋण योजना लागू करने जा रहा है।
6-The BCCI has tied up with UK-based company Sportradar, which will offer its "integrity services" to prevent betting and other corrupt practices during the upcoming IPL through its Fraud Detection Services (FDS).
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान सट्टेबाजी और अन्य भ्रष्ट गतिविधियों को रोकने ले लिये ब्रिटेन स्थित कंपनी स्पोर्टरडार के साथ करार किया है जो अपनी धोखाधड़ी जांच प्रणाली (एफडीएस) के जरिये सेवाएं देगी।
7-Mira Nair received the Jeff Skoll Award for Impact Media at a remotely conducted TIFF Tribute Awards ceremony.
मीरा नायर को टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ‘ट्रिब्यूट अवार्ड’ समारोह में जेफ स्कोल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
8-Indian social media platform ShareChat has acquired HPF Films, a video production company specialised in digital content.
भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयरचैट ने वीडियो निर्माण कंपनी एचपीएफ फिल्म्स का अधिग्रहण किया है, जिसे डिजिटल कंटेंट में विशेषज्ञता हासिल है।
9-Filmmaker Vivek Agnihotri has been appointed to the governing council of the Indian Council for Cultural Relations (ICCR).
फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) की संचालन परिषद का सदस्य नियुक्त किया गया है।
10-Dubai-based Indian-origin author Avni Doshi is among the six authors shortlisted for the 2020 Booker Prize for her debut novel ‘Burnt Sugar.’
दुबई में रहने वाली भारतीय मूल की लेखिका अवनि दोशी का नाम अपने पहले उपन्यास ‘बर्न्ट शुगर’ के लिये 2020 के बुकर पुरस्कार की दौड़ में शामिल अंतिम छह लोगों की सूची में शामिल है।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU