1-The Prime Minister Narendra Modi inaugurated Arogya Van, Arogya Kutir, Ekta Mall, and Children Nutrition Park in Gujarat.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में आरोग्य वन, आरोग्य कुटीर, एकता मॉल और बाल पोषण पार्क का उद्घाटन किया।
2-The Prime Minister Narendra Modi inaugurated dynamic lighting for the Sardar Sarovar Dam.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार सरोवर बांध के लिए गतिशील प्रकाश व्यवस्था का शुभारंभ किया।
3-Khadi and Village Industries Commission (KVIC) has launched a Limited Edition of two-layered "Happy Diwali" printed face masks made of pure Muslin fabric.
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने लिमिटेड एडिशन वाले दो-लेयर (परत) “हैप्पी दीपावली” लिखा शुद्ध मलमल से बना मास्क बाजार में लांच किए हैं।
4-The Indian Railways has started Meri Saheli initiatives for the safety of women passengers.
रेलवे ने सभी मंडलों में महिला यात्रियों की सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए मेरी सहेली अभियान की शुरुआत की है।
5-As a tribute to Sardar Vallabhbhai Jhaverbhai Patel, a biographical documentary, Iron Man - Sardar Patel screened on Films Division website and YouTube channel on his birth anniversary.
सरदार बल्लभभाई झावेरभाई पटेल को श्रद्धांजलि के रूप में लौह पुरूष सरदार पटेल के नाम से एक वृत्तचित्र फिल्म्स डिवीजन की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर प्रदर्शित की गयी।
6-The Confederation of All India Traders (CAT) has launched the logo of its much-awaited and multi-faceted e-commerce portal ‘Bharat e Market’.
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने अपने बहुप्रतीक्षित और बहु-आयामी ई-कॉमर्स पोर्टल 'भारतईमार्केट' का लोगो लॉन्च किया।
7-Chris Gayle became the first batsman to get to 1,000 sixes in T20 cricket history.
क्रिस गेल टी-20 प्रारूप में 1000 रन बनाने वाले क्रिकेट इतिहास में पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
8-Mumbai City FC confirmed the signing of defender Amey Ranawade and midfielder PC Rohlupuia ahead of the Indian Super League (ISL) season.
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी मुम्बई सिटी एफसी ने डिफेंडर अमय रानावाडे और मिडफील्डर पी सी रॉलपुइया के साथ करार करने की घोषणा की।
9-Former CEO Haroon Lorgat was named in a nine-member interim board to run crisis-ridden Cricket South Africa (CSA).
पूर्व सीईओ हारून लोर्गट को संकटों से घिरे दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के नौ सदस्यीय अंतरिम बोर्ड में शामिल किया गया है ।
10-Prabhakar Kelkar, a senior pracharak of the Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) and national vice-president of the All India Kisan Sangh, died in Bhopal. He was 71.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक और अखिल भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभाकर केलकर का शुक्रवार को भोपाल में निधन हो गया। वे 71 वर्ष के थे।
For more such current affairs - Click here
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU