1-Union Minister of Youth Affairs and Sports Kiren Rijiju virtually inaugurated Sports Authority of India’s (SAI) new Regional Centre in Zirakpur, Punjab which will now act as one of the main SAI centres for the northern belt of India.
केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने वर्चुअल माध्यम से पंजाब के ज़ीरकपुर में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के नए क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन किया, यह क्षेत्रीय केंद्र अब भारत के उत्तरी हिस्से के लिए मुख्य साई केंद्रों में से एक के रूप में कार्य करेगा।
2-Assam Chief Minister Sarbananda Sonowal and Ambassador of Israel to India, Ron Malka laid the foundation stone of the Indo-Israel Centre of Excellence for Vegetables Protected Cultivation at Khetri on the outskirts of Guwahati.
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और भारत में इजरायल के राजदूत, रॉन मलका ने गुवाहाटी के बाहरी इलाके खेतड़ी में सब्जियां की संरक्षित खेती के लिए भारत-इस्राइल उत्कृष्टता केन्द्र की आधारशीला रखी।
3-100 additional products in the Forest Fresh Naturals and Organics range were unveiled online in Tribes India Product Range.
ट्राइब्स इंडिया प्रोडक्ट रेंज में वन फ्रेश नैचुरल और ऑर्गेनिक्स रेंज के 100 अतिरिक्त उत्पादों का आज ऑनलाइन अनावरण किया गया।
4-Union Minister for Science & Technology, Health & Family Welfare and Earth Sciences, Dr. Harsh Vardhan and Minister of State for Posts, Education and Electronics & IT, Sanjay Dhotre released the Special Cover of Department of Posts for commemorating the Golden Jubilee of Department of Science &Technology (DST) at a function in New Delhi.
केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और डाक, शिक्षा तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में डाक विभाग के विशेष कवर का विमोचन किया।
5-The Competition Commission of India (CCI) has approved the acquisition of general insurance business of Bharti AXA by ICICI Lombard.
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने भारत एक्सा के साधारण बीमा कारोबार का आईसीआईसीआई लोम्बार्ड द्वारा अधिग्रहण करने के सौदे को मंजूरी दे दी है।
6-Indian Renewable Energy Development Agency Ltd. (IREDA) signed a Memorandum of Understanding (MoU) with the Ministry of New and Renewable Energy (MNRE), Government of India setting key targets for the year 2020-21.
भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) ने भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए वर्ष 2020-21 के लिए प्रमुख लक्ष्य निर्धारित किए हैं।
7-Infrastructure giant Larsen & Toubro has emerged as the lowest bidder for the design and construction of an 88-km stretch of viaduct for the 508-km Mumbai-Ahmedabad bullet train project.
इंफ्रास्ट्रक्चर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो 508 किलोमीटर लंबी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए 88 किलोमीटर लंबी वायाडक्ट के डिजाइन और निर्माण के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बन गई है।
8-Skylo, the worlds first and most affordable end-to-end solution connecting machine and sensor data via satellite, announced that Neelam Dhawan has joined the company's board of directors.
दुनिया की पहली और सबसे किफायती एंड-टू-एंड सॉल्यूशन, जो कि सेटेलाइट के जरिए मशीन और सेंसर डेटा कनेक्टिंग का काम करने वाली स्काइलो ने घोषणा की कि नीलम धवन कंपनी के निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) में शामिल हो गई हैं।
9-The Jindal Global Law Review (JGLR) becomes India's First and Only Law School's Law Journal to get indexed in SCOPUS, the abstract and citation database of Elsevier, which is widely used all over the world for research, citations, rankings and benchmarking.
जिंदल ग्लोबल लॉ रिव्यू (जेजीएलआर) देश का पहला और एकमात्र ऐसा लॉ स्कूल जर्नल बन गया है, जिसे स्कोपस के इंडेक्स में जगह मिली है, यह एल्सवियर का सार और डेटाबेस बताता है, जिसका उपयोग पूरी दुनिया में शोध, उद्धरणों, रैंकिंग और बेंचमार्किं ग के लिए किया जाता है।
10-Veteran Odia filmmaker Raj Gopal Mishra died. He was 72.
दिग्गज ओडिया फिल्मकार राज गोपाल मिश्रा का निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे।
For more such current affairs - Click here
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU