1-Prime Minister Narendra Modi addressed the 51st Annual Convocation Ceremony of IIT Delhi on 7th November 2020 at 11 AM via video conferencing.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7 नवंबर 2020 को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आईआईटी दिल्ली के 51वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित किया।
2-Dr. Harsh Vardhan, Union Minister for Science & Technology, and Prahlad Singh Patel, Minister of State for Culture (Independent Charge) inaugurated the 360o video-immersive experience in circular dome and Digital Exhibits on Mahatma Gandhi installed at Gandhi Darshan, Rajghat, in New Delhi.
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल ने नई दिल्ली में गांधी दर्शन, राजघाट में होम थियेटर-360 इमर्सिव एक्सपीरियंस प्रदान करने वाले गोलाकार गुंबद और गांधी दर्शन में लगायी गयी डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
3-www.iffcobazar.in, the e-commerce arm of IFFCO has announced its integration with the SBI YONO Krishi, which is the dedicated portal catering to the farmer’s needs.
इफको की ई-कॉमर्स इकाई इफको बाजार www.iffcobazar.in ने एसबीआई योनो कृषि के साथ मिलकर काम करने की घोषणा की है।
4-HIL (India) Limited has signed a memorandum of understanding (MoU) with the Department of Chemicals & Petrochemicals recently to achieve the revenue target of Rs 451 crore in the current financial year ( 2020-21).
एचआईएल (इंडिया) लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष (2020-21) में 451 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हाल में रसायन एवं पेट्रो-केमिकल विभाग के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
5-Justices Sanjay Kumar Medhi, Nani Tagia and Manish Choudhury appointed as Judges of the Gauhati High Court.
न्यायमूर्ति संजय कुमार मेधी, नानी तागिया और मनीष चौधरी गुवाहाटी उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किए गए।
6-EEPC India and the National Institute of Design have joined together to promote and upgrade the designs and technology for the medical devices industry, enabling it to meet the emerging needs of the country's health sector, particularly in the aftermath of Covid-19 pandemic.
ईईपीसी इंडिया और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन ने चिकित्सा उपकरणों के उद्योग के लिए डिजाइन और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने और उन्नत करने के लिए हाथ मिलाया है, जिससे विशेषकर कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति में देश के स्वास्थ्य क्षेत्र की उभरती जरूरतों को पूरा किया जा सके।
7-The Ministry of External Affairs organized a briefing session on COVID-19 related issues for diplomatic missions and international organisations in New Delhi.
विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में, राजनयिक मिशनों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के लिए कोविड-19 से संबंधित मुद्दों पर जानकारी सत्र का आयोजन किया।
8-In Himachal Pradesh, the website for Atal Medical and Research University Ner Chowk, in Mandi district was launched through video conferencing.
हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के अटल मेडिकल और अनुसंधान विश्वविद्यालय नेरचौक की वेबसाइट का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शुभारंभ किया गया।
9-Indian-Australian beauty expert and fashion blogger Maria Thattil was recently crowned Miss Universe Australia 2020.
भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई ब्यूटी एक्सपर्ट और फैशन ब्लॉगर मारिया थट्टिल ने हाल में मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया 2020 का ताज जीता है।
10-Rabbit Hash, an unincorporated community in US' Kentucky, has elected a six-month-old bulldog named Wilbur Beast as its new mayor.
अमेरिका के केंटकी में मौजूद रैबिट हैश नामक इनकॉर्पोरेटेड कम्युनिटी ने विल्बर बीस्ट नाम के एक 6 महीने के बुलडॉग को अपना मेयर चुना है।
For more such current affairs - Click here
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU