mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 12-11-2020

Swati Mahendra's


1-Prime Minister Narendra Modi lead the Indian delegation to the 20th Summit of SCO Council of Heads of States, which was held virtually.

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने एससीओ काउंसिल के राष्‍ट्राध्‍यक्षों के 20वें सम्‍मेलन में भारतीय शिष्‍टमंडल का नेतृत्‍व किया, जिसका आयोजन वर्चुअल रूप में किया गया था। 


2-Defence Minister Rajnath Singh unveiled a model of Anti-Satellite (A-SAT) missile at the DRDO Bhawan premises

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उपग्रह भेदी मिसाइल (ए-सैट) के प्रारूप का डीआरडीओ भवन परिसर में अनावरण किया।


3-Union Minister for Finance & Corporate Affairs Nirmala Sitharaman participated in the 1st BRICS Finance Ministers and Central Bank Governors (FMCBG) meeting under the BRICS Russian Chairmanship. 

केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने ब्रिक्स रूस की अध्यक्षता में पहली ब्रिक्स वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक गवर्नर (एफएमसीबीजी) बैठक में भाग लिया।


4-Inter-Ministerial Approval Committee (IMAC) meeting chaired by Narendra Singh Tomar, Union Minister for Food Processing Industries today approved 21 projects, leveraging investment worth Rs 443 crores supported with a grant of Rs. 189 Crores under the Scheme for Integrated Cold Chain and Value Addition. 

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में हुई अंतर-मंत्रिस्तरीय स्वीकृति समिति (आईएमएसी) की बैठक में 443 करोड़ रुपये की निवेश लागत वाली 21 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई, जिन्हें एकीकृत कोल्ड चेन और मूल्य वर्धन योजना के तहत 189 करोड़ रुपये के अनुदान से पोषित किया जायेगा।


5-US President Donald Trump has sacked Defence Secretary Mark Esper. 

अमरीकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प ने रक्षा मंत्री मार्क एस्‍पर को पद से बर्खास्‍त कर दिया है।


6-Swiss banking major UBS announced the elevation of Uday Odedra as the country head of its India operations, which employ over 6,700 people. 

स्विट्जरलैंड के प्रमुख बैंक यूबीएस ने उदय ओदेद्रा को अपने भारतीय परिचालन का कंट्री हेड नियुक्त किया है, देश में बैंक के 6700 से अधिक कर्मचारी हैं।


7-A pictorial anthology on Mahatma Gandhi in the Nepali language was released by President Bidya Devi Bhandari to mark his 151st birth anniversary. 

नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर पर नेपाली भाषा में एक सचित्र पद्यावली जारी की।


8-Smriti Mandhana-led Trailblazers beat Supernovas by 16 runs to win the Women’s T20 Challenge 2020 final and clinch their maiden title. 

स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली ट्रेलब्लेज़र्स ने सुपरनोवाज को 16 रनों से हराकर महिला टी 20 चैलेंज 2020 का फाइनल जीत लिया और अपना पहला खिताब हासिल किया।


9-India’s largest IT services firm Tata Consultancy Services (TCS) will acquire 100 per cent shares of Postbank Systems AG (PBS) from Deutsche Bank AG. 

देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेन्सी सर्विसेज (टीसीएस) ने पोस्टबैंक सिस्टम्स एजी (पीबीएस) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। 


10-Sanjay Malhotra took charge as the Chairman and Managing Director of REC. 

संजय मल्होत्रा ने आरईसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल लिया।


11-Ashok Singh, who had coached cricketers VVS Laxman and Andhra wicketkeeper MSK Prasad died. 

वीवीएस लक्ष्मण और आंध्र के विकेटकीपर एमएसके प्रसाद जैसे क्रिकेटरों को कोचिंग देने वाले अशोक सिंह का निधन हो गया।




For more such current affairs - Click here

You can also watch our current affair videos- Click here


0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.