1-Prime Minister Narendra Modi attended the celebration of Centennial Foundation Day of University of Lucknow on 25th November, 2020 at 5:30 PM via video conferencing.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर, 2020 को शाम साढ़े पांच बजे लखनऊ विश्वविद्यालय की स्थापना के शताब्दी समारोह में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।
2-Union Education Minister, Ramesh Pokhriyal 'Nishank' inaugurated 46 online AICTE Training and Learning (ATAL) Academy Faculty Development Programmes (FDPs) to train teachers of higher education institutions associated with All India Council of Technical Education (AICTE) in thrust and emerging areas in technology.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (एआईसीटीई) द्वारा आयोजित 46 ऑनलाइन संकाय विकास कार्यक्रमों (एफडीपी) का उद्घाटन किया, इसके तहत एआईसीटीई की तरफ से उच्च शिक्षा संस्थानों से जुड़े अध्यापकों को प्रौद्योगिकी के उभरते क्षेत्रों की जरूरतों को देखते हुए प्रशिक्षित किया जाता है।
3-The Union Home Minister, Amit Shah inaugurated a mobile COVID-19 RT-PCR Lab at the Indian Council of Medical Research (ICMR) in New Delhi, jointly launched by SpiceHealth and the ICMR.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) परिसर में मोबाइल कोविड-19 आरटी पीसीआर लैब का उद्घाटन किया, यह मोबाइल लेब ICMR और स्पाइसहेल्थ ने संयुक्तरूप से शुरू की है।
4-Thaawarchand Gehlot inaugurated an “ADIP camp to provide Aids & Assistive devices to 1398 Divyangjan of Pudukottai, Tamil Nadu” tomorrow online through video conference.
थावरचंद गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तमिलनाडु के पुदुकोट्टई के 1398 दिव्यांगजनों को सहायता और सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए आयोजित एडीआईपी शिविर का उद्घाटन किया।
5-Former Chief Minister of Assam Tarun Gogoi passed away in Guwahati. He was 86.
असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का गुवाहाटी में निधन हो गया। वे 86 वर्ष के थे।
6-US President-elect Joe Biden announced his national security team that includes three women and an envoy for the climate that for the first time would sit on the National Security Council.
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा दल की घोषणा की, जिसमें तीन महिलाएं शामिल हैं और ऐसा पहली बार है जब जलवायु के लिए विशेष दूत को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का हिस्सा बनाया जाएगा।
7-JBM Renewables, a firm of JBM Group, has inked a Memorandum of Understanding (MoU) with the Ministry of Petroleum and Natural Gas (MoPNG) for setting up 500 compressed biogas (CBG) projects across India.
जेबीएम समूह की कंपनी जेबीएम रिन्यूबल्स ने देश में 500 कॉम्प्रेस्ड बॉयोगैस (सीबीजी) परियोजनाएं स्थापित करने के लिये पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
8-IFFCO Vice Chairman Dileepbhai Sanghani was unanimously elected as the President of National Cooperative Union of India (NCUI).
इफ्को के उपाध्यक्ष दिलीपभाई संघानी को सर्वसम्मति से भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (एनसीयूआई) के अध्यक्ष पद के लिए चुना गया।
9-Researchers at the Indian Institute of Technology, Guwahati have developed a novel free-space optical communication system for information transfer.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), गुवाहाटी के अनुसंधानकर्ताओं ने सूचना के आदान-प्रदान के लिए एक नई ‘फ्री-स्पेस ऑप्टिकल संचार प्रणाली’ विकसित की है।
10-Coimbatore''s Suriya Varatan and Bangalore duo Ruhaan Alva and Ishaan Madesh emerged champions in the Meco-FMSCI National Karting Championship (X30 Classes).
कोयंबटूर के सूरिया वरातन के अलावा बेंगलुरू के रूहान अल्वा और इशान मदेश ने मेको-एफएमएससीआई राष्ट्रीय कार्टिंग चैंपियनशिप (एक्स30 वर्ग) में खिताब जीते।
For more such current affairs - Click here
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU