1-The Honey FPO Programme of National Agricultural Cooperative Marketing Federation of India Limited (NAFED) was inaugurated by Minister of Agriculture and Farmers’ Welfare Narendra Singh Tomar.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (नाफेड) के शहद किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
2-Agricultural and Processed Food Products Export Development Authority (APEDA) holds Virtual Buyer Seller Meet with Germany.
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीईडीए) ने जर्मनी के साथ आभासी माध्यम से क्रेता–विक्रेता बैठक आयोजित की।
3-UNDP and Invest India have launched the SDG Investor Map for India, laying out 18 Investment Opportunities Areas (IOAs) in six critical SDG enabling sectors, that can help India push the needle forward on Sustainable Development.
यूएनडीपी और इन्वेस्टइंडिया ने भारत के लिए एसडीजी (सतत विकास लक्ष्य) इनवेस्टर मैप (निवेशक मानचित्र) लॉन्चकिया है, इसमें सतत विकास लक्ष्य में सक्षम 6 महत्वपूर्ण क्षेत्रों मेंनिवेश अवसर वाले 18 क्षेत्र दिखाये गये हैं।
4-Union Minister for Information and Broadcasting Prakash Javadekar unveiled an e-compendium of articles on the Constitution, Fundamental Rights and Fundamental Duties.
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने संविधान, मौलिक अधिकारों और मौलिक कर्तव्यों से संबंधित लेखों के ई-संकलन का अनावरण किया।
5-Indian Railway has launched completely digitized online Human Resource Management System (HRMS).
भारतीय रेल ने पूरी तरह डिजिटल ऑनलाइन मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) लॉन्च की है।
6-In a new convergence -based initiative, TRIFED of the M/o Tribal affairs has planned the transformation from the Van Dhan mode to the Tribal enterprise mode.
सम्मिलन आधारित एक नयी पहल के तहत जनजातीय कार्य मंत्रालय की नोडल एजेंसी ट्राइफेड ने वन धन मोड से जनजातीय उद्यम मोड की तरफ बढ़ने की योजना बनाई है।
7-Prime Minister Narendra Modi inaugurated 3rd Global Renewable Energy Investment Meeting and Expo, RE-Invest 2020.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीसरी वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेश बैठक और प्रदर्शनी-री इन्वेस्ट 2020 का उद्घाटन किया।
8-India and Finland signed an MoU for developing cooperation between two countries in the field of Environment protection and biodiversity conservation.
भारत और फिनलैंड ने पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता संरक्षण के क्षेत्र में आपसी सहयोग विकसित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
9-The government's National Dairy Development Board (NDDB) gave appreciation certificates and awards to 86 milk producers, 19 dairy cooperatives and 8 milk producer companies from 22 states for their efforts towards maximising digital bill payments.
सरकार के राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) ने 22 राज्यों के 86 दुग्ध उत्पादकों, 19 दुग्ध सहकारी समितियों और आठ दूध उत्पादक कंपनियों को डिजिटल बिल भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशस्ति-पत्र और पुरस्कार दिए।
10-The Union Territory of Ladakh has got the largest solar power project setup under the Centre''s ''Make In India'' initiative at Leh IAF station to provide sustainable energy alternative to fossil fuel and traditional methods of energy generation.
लद्दाख संघ शासित प्रदेश में सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित की गई है, केंद्र सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत लेह में स्थित भारतीय वायु सेना के स्टेशन पर यह परियोजना स्थापित की गई है।
11-Argentina football legend Diego Maradona has passed away at the age of 60.
अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज डिएगो माराडोना का 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
For more such current affairs - Click here
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU