Dear Readers,
Mahendras has started special quizzes for IBPS PO & Clerk Exam so that you can practice more and more to crack the examination. This IBPS PO & Clerk Exam special quiz series will mold your preparations in the right direction and the regular practice of these quizzes will be really very helpful in scoring good marks in the Examination. Here we are providing you the important question of reasoning ability for the IBPS PO & Clerk Exam.
Q.1-5. Study the following information carefully and answer the questions given below:
Eight person P, Q, R, S, T, U, V and W are sitting in straight line from East to West. Some of them facing North and Some are facing South.
W sits third to the left of R and facing South. U is sitting at one of the extreme ends and facing North. Q and V are facing in same direction and person sitting between them is facing in opposite direction. P is third from the left end and facing south direction. T sits to the immediate right of P and both are facing opposite direction to each other. S is sitting to the immediate right of Q and both are facing in same direction. R is facing in north direction. P and S are not neighbours. Immediate neighbours of W are facing in same direction which is opposite to the direction of W is facing.
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ लोग P, Q, R, S, T, U, V और W एक पंक्ति में पूर्व से पश्चिम की ओर बैठे है। उनमें से कुछ उत्तर की तरफ तो कुछ दक्षिण की तरफ देख रहे है।
W, R के बायें तीसरा है और दक्षिण की ओर देख रहा है। U पंक्ति के एक छोर पर है और उत्तर की तरफ देख रहा है। Q और V एक ही दिशा में देख रहे है और उनके बीच बैठने वाला उनसे विपरीत दिशा में देख रहा है। P बायें छोर से तीसरा है और दक्षिण की और देख रहा है। T, P के तुरंत दायें है और दोनों एक-दूसरे से विपरीत दिशा में देख रहे है। S, Q के तुरंत दायें है और दोनों ही एक ही दिशा में देख रहे है। R उत्तर की और देख रहा है। P और S एक दूसरे के पड़ोसी नहीं है। W के दोनों पड़ोसी एक ही दिशा में देख रहे है जो W की दिशा के विपरीत है।
Q.1. How many persons are facing South?
01. One
02. two
03. Three
04. Four
05. None of these
कितने व्यक्ति दक्षिण में देख रहे है?
01. एक
02. दो
03. तीन
04. चार
05. इनमे से कोई नहीं
Q.2. Who sits immediate left of T?
01. U
02. P
03. Q
04. S
05. None of these
T के तुरंत बायें कौन सा व्यक्ति बैठा हैं?
01. U
02. P
03. Q
04. S
05. इनमे से कोई नहीं
Q.3. Who is third to the right of W?
01. U
02. R
03. T
04. S
05. None of these
W के दायें तीसरा कौन बैठा हैं?
01. U
02. R
03. T
04. S
05. इनमे से कोई नहीं
Q.4. How many person are there between S and T?
01. Two
02. Three
03. Five
04. Four
05. None of these
S और T के बीच कितने व्यक्ति बैठे है?
01. दो
02. तीन
03. पाच
04. चार
05. इनमे से कोई नहीं
Q.5. Who is second to the left of P?
01. W
02. S
03. Q
04. R
05. U
P के बायें दूसरा कौन बैठा है?
01. W
02. S
03. Q
04. R
05. U
Q.6-10. Study the following information carefully and answer the questions given below:
Ten persons from different countries viz. India, Austria, Brazil, Chile, Denmark, Estonia, Fiji, Ghana, Japan and Oman are sitting in two parallel rows containing five people each, in such a way that there is an equal distance between adjacent persons. In row-1 A, B, D, F and N are seated and all of them are facing south. In row-2 P, Q, S, U and W are seated and all of them are facing north. Therefore, in the given seating arrangement, each member seated in a row faces another member of the other row. (not necessarily in the same order)
N sits third to the left of the person whom is from Austria. Q is an immediate neighbour of the person who faces N. The person who is from Denmark sits to the immediate left of Q.
Only two people sit between the person who is from Brazil and B. The person who is from Brazil is not an immediate neighbour of N.
Only one person sits between the one who faces B and the person who is from Fiji.
U sits second to the right of S. S does not sit at an extreme end of the line.
The person who is from Oman sits third to the left of the one who faces S.
P is an immediate neighbour of the person who is from Chile. P is not from Fiji.
Only two people sit between the person who is from Estonia and F. The person who is from Japan is an immediate neighbour of the person who faces the person who is from Estonia.
Only one person sits between the one who faces the person who is from Japan and D. Neither D nor P is from India.
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
दस व्यक्ति विभिन्न देशों अर्थात भारत, आस्ट्रिया, ब्राजील, चिली, डेनमार्क, एस्टोनिया, फिजी, घाना, जापान और ओमान, दो समानांतर रेखा पर बैठे है जिसमें पांच व्यक्ति एक पंक्ति पर इस तरह से बैठे हैं कि आस पास बैठे व्यक्तियों के बीच में समान दूरी है। पंक्ति -1 में A, B, D, F और N बैठे हैं और सभी दक्षिण की ओर देख रहे हैं। पंक्ति -2 में P, Q, S, U और W बैठे हैं और सभी उत्तर की ओर देख रहे हैं। इसलिए, इस बैठक व्यवस्था में प्रत्येक पंक्ति में बैठे सदस्य का मुख दूसरी पंक्ति में बैठे अन्य सदस्य की ओर है, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो।
N, ऑस्ट्रिया में रहने वाले व्यक्ति के बायें तीसरा बैठा है। Q, उस व्यक्ति का तुरंत पड़ोसी है जिसका मुख N की ओर है।
डेनमार्क में रहने वाला व्यक्ति, Q के तुरंत बायें बैठा है। ब्राजील में रहने वाला व्यक्ति और B के बीच में केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। ब्राजील में रहने वाला व्यक्ति, N का तुरंत पड़ोसी नहीं है।
जिस व्यक्ति का मुख B की ओर है और जो व्यक्ति फिजी में रहता है, के बीच में केवल एक व्यक्ति बैठा है।
U, S के दायें दूसरा बैठा है। S पंक्ति के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है।
ओमान में रहने वाला व्यक्ति, उस व्यक्ति के बायें तीसरा बैठा है जिसका मुख S की ओर है।
P, चिली में रहने वाले व्यक्ति का तुरंत पड़ोसी है। P फिजी से नहीं है।
एस्टोनिया में रहने वाले व्यक्ति और F के बीच में केवल दो व्यक्ति बैठे है। जापान में रहने वाला व्यक्ति उस व्यक्ति का पड़ोसी है जिसका मुख एस्टोनिया में रहने वाले व्यक्ति की ओर है।
वह व्यक्ति जो जापान में रहने वाले व्यक्ति के सामने बैठा है और D के बीच में केवल एक व्यक्ति बैठा है। न तो D न ही P भारत से है।
Q.6. Who is third to the right of the person from India?
01. W
02. Q
03. S
04. P
05. The person who is from Chile
इंडिया में रहने वाले व्यक्ति के दायें तीसरा कौन बैठा है?
01. W
02. Q
03. S
04. P
05. जो व्यक्ति चिली में रहता है
Q.7. Four of the following five are alike in a certain way and so from a group. Which one does not belongs to that group?
01. F
02. B
03. P
04. Q
05. W
दी गयी व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित पाँच में से चार किसी प्रकार से समान हैं इसलिए उनका एक समूह बनता है वह कौन सा है जो इस समूह में नहीं आता है?
01. F
02. B
03. P
04. Q
05. W
Q.8. A belongs from which country?
01. Brazil
02. India
03. Japan
04. Chili
05. Oman
A किस देश में रहता है?
01. ब्राज़ील
02. भारत
03. जापान
04. चिली
05. ओमान
Q.9. Who is an immediate neighbour of W?
01. F
02. The person is from Ghana
03. B
04. The person is from Denmark
05. Q
W का तुरंत पड़ोसी कौन है?
01. F
02. जो व्यक्ति घाना में रहता है
03. B
04. जो व्यक्ति डेनमार्क में रहता है
05. Q
Q.10. What position of Q with respect to P?
01. Immediate Left
02. Immediate Right
03. Second to the right
04. Second to the left
05. None of these
P के सन्दर्भ में Q का स्थान क्या होगा?
01. तुरंत बायें
02. तुरंत दायें
03. दायें से दूसरा
04. बायें से दूसरा
05. इनमे से कोई नहीं
ANSWER-
Q.1-5.
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU