Dear Readers,
Mahendras has started special quizzes for IBPS PO & Clerk Exam so that you can practice more and more to crack the examination. This IBPS PO & Clerk Exam special quiz series will mold your preparations in the right direction and the regular practice of these quizzes will be really very helpful in scoring good marks in the Examination. Here we are providing you the important question of reasoning ability for the IBPS PO & Clerk Exam.
Q.1-6. Study the following information carefully to answer the given questions:
Twelve persons A, B, C, D, E, P, Q, R, S, T, U and V attend Exam on different days of the week. Only two persons attend Exam on a day in the morning shift and in the evening shift. There are two times on a day in which Exams are organized i.e. 9 a.m. and 5 p.m. The days are starting from Monday and ending on Sunday.
U and B attends Exam in same time but not evening. P attend Exam on Wednesday on 5 p.m. A attend Exam one of the day above to P but not immediately above and does not attend Exam on 5 p.m. C does not attend Exam on Tuesday. Only four persons attend Exam between C and R. C attends Exam above to R. Only three persons attend Exam between Q and C. Q attends Exam in the morning and attends Exam after C. There are only four Exam are held between T and D. D does not attend Exam on Monday and attends Exam before T. There are three days gap between S and E. S attends Exam in the evening. U and V attend Exam on same day. Thursday is off day (there is no Exam on Thursday). D and P does not attends Exam in same day. E does not attend Exam on Friday.
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करे और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
बारह व्यक्ति A, B, C, D, E, P, Q, R, S, T, U और V सप्ताह के अलग-अलग दिनों में परीक्षा में हिस्सा लेते हैं। परीक्षा में केवल दो व्यक्ति एक दिन में सुबह और शाम की शिफ्ट में हिस्सा लेते हैं। एक दिन में दो समय अर्थात 9 a.m. और 5 p.m. है जिसमें परीक्षा आयोजित की जाती है। दिन सोमवार से शुरू होकर और रविवार को समाप्त हो रहे हैं।
U और B एक ही समय में परीक्षा में हिस्सा लेते हैं लेकिन शाम के समय हिस्सा नहीं लेते है। P, बुधवार को 5 p.m. पर परीक्षा में हिस्सा लेता है। A, P से पहले किसी एक दिन परीक्षा में हिस्सा लेता हैं लेकिन तुरंत पहले हिस्सा नहीं लेता है और 5 p.m. में परीक्षा में हिस्सा नहीं लेता है। C, मंगलवार को परीक्षा में हिस्सा नहीं लेता है। C और R के बीच केवल चार व्यक्ति परीक्षा में हिस्सा लेते हैं। C, R से पहले परीक्षा में हिस्सा लेता हैं। Q और C के बीच में केवल तीन व्यक्ति परीक्षा में हिस्सा लेते हैं। Q, सुबह में और C के बाद परीक्षा में हिस्सा लेता हैं। T और D के बीच केवल चार परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। D, सोमवार को परीक्षा में हिस्सा नहीं लेता है और T के पहले परीक्षा में हिस्सा लेता है। S और E के बीच केवल तीन दिन का अंतर है। S शाम को परीक्षा में हिस्सा लेता है। U और V एक ही दिन परीक्षा में हिस्सा लेते हैं। गुरुवार के दिन अवकाश है (यानी गुरुवार को कोई भी परीक्षा नहीं है) । D और P एक ही दिन में परीक्षा में हिस्सा नहीं लेते है। E, शुक्रवार को परीक्षा में हिस्सा नहीं लेता है।
Q.1. Who does attend Exam on the Tuesday evening?
(1) D
(2) T
(3) A
(4) V
(5) B
मंगलवार की शाम को परीक्षा में कौन हिस्सा लेता है?
(1) D
(2) T
(3) A
(4) V
(5) B
Q.2. How many Exams are held between Monday evening and Friday evening?
(1) Two
(2) Five
(3) Four
(4) Six
(5) None of these
सोमवार की शाम और शुक्रवार की शाम के बीच कितनी परीक्षा आयोजित की जाती है?
(1) दो
(2) पांच
(3) चार
(4) छः
(5) इनमे से कोई नहीं
Q.3. If Q is related to D in the same way as P is related to V then which of the following is T related to, following the same pattern?
(1) E
(2) P
(3) A
(4) S
(5) R
यदि Q, D से संबंधित है, उसी तरह P, V के संबंधित है तो निम्न में से कौन सा व्यक्ति उसी पैटर्न में T से संबंधित है?
(1) E
(2) P
(3) A
(4) S
(5) R
Q.4. How many days are there between A’s Exam and Q’s Exam?
(1) Two
(2) Five
(3) Four
(4) Three
(5) None of these
A की परीक्षा और Q की परीक्षा के बीच कितने दिन हैं?
(1) दो
(2) पांच
(3) चार
(4) तीन
(5) इनमे से कोई नहीं
Q.5. Four of the following five are alike in a certain way and thus form a group. Which is the one that does not belong to that group?
(1) AB
(2) QD
(3) PV
(4) TC
(5) TE
निम्न पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इस प्रकार एक समूह बनाते हैं। वह कौन है जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(1) AB
(2) QD
(3) PV
(4) TC
(5) TE
Q.6. B has exam on which day of the week?
(1) Monday
(2) Tuesday
(3) Wednesday
(4) Friday
(5) Sunday
B की परीक्षा सप्ताह के किस दिन है?
(1) सोमवार
(2) मंगलवार
(3) बुधवार
(4) शुक्रवार
(5) रविवार
Q.7-10. Study the following information carefully and answer the questions given below:
Seven members P, Q, R, S, T, V and W are sitting around a circular table and facing towards the centre. There are three female members in the family and they are not immediate neighbour to each other. Each of them likes to plants of different sapling i.e. Sandal, Guava, Banana, Lemongrass, Teak, Jasmine and Bougainvillea, but not necessarily in the same order.
Jasmine is planted by a female. Bougainvillea is not planted by P. Q, who likes to plant Banana, is not the immediate neighbour of S. R is second to the left of W and fourth to the right of T. Q, P and V are not females. Female S, who likes to plant Guava, is not immediate neighbour of R and T. V, who likes to plant Lemongrass, is not immediate neighbour of R. The one who likes to plant Teak is fourth to the right of male T.
निम्न सूचनाओं का ध्यानपूर्वक अध्ययन करे और नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दें।
सात सदस्य P, Q, R, S, T, V और W एक वृत्ताकार मेज़ के चारों ओर बैठे है और केन्द्र की ओर देख रहे है। परिवार में केवल तीन महिला सदस्य है और वें एक दूसरे की पड़ोसी नहीं है। उनमें से प्रत्येक अलग-अलग पौधे जैसे- चंदन, अमरुद, केला, लेमनग्रास, सागवान, जैस्मीन और बोगनवेलिया लगाना पसंद करते है लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो।
जैस्मीन का पौधा, महिला द्वारा लगाया जाता है। बोगनवेलिया, P द्वारा नहीं लगाया जाता है। Q, जो केले का पौधा लगाना पसंद करता है, S का तुरंत पड़ोसी नहीं है। R, W के बायें दूसरा और T के दायें चौथा है। Q, P और V महिलाएं नहीं है। महिला S, जो अमरुद का पौधा लगाना पसंद करती है, R और T के तुरंत पड़ोस में नहीं है। V, जो लेमनग्रास पसंद करता है, R का तुरंत पड़ोसी नहीं है। वह एक जो सागवान लगाना पसंद करता/ करती है पुरूष T के दायें चौथा/ चौथी है।
Q.7. Who is neighbor of W and which plant is planted by him?
(1) Q, Banana plants
(2) P, Sandal
(3) S, Guava
(4) R, Teak
(5) T, Lemongrass
W का पड़ोसी कौन है और उसके द्वारा कौन-सा पौधा लगाया जाता है?
(1) Q, केले का पौधा
(2) P, चंदन का पौधा
(3) S, अमरुद का पौधा
(4) R, सागवान का पौधा
(5) T, लेमनग्रास
Q.8. Who is fourth to the right of V and which plant is planted by him?
(1) T, Bougainvillea
(2) R, Teak
(3) Q, Banana plants
(4) S, Guava
(5) V, Lemongrass
V के दायें चौथा कौन है और उसके द्वारा कौन-सा पौधा लगाया जाता है?
(1) T, बोगनवेलिया
(2) R, सागवान
(3) Q, केले का पौधा
(4) S, अमरुद
(5) V, लेमनग्रास
Q.9. Which of the following represents the male members of the family?
(1) P, V, T, Q
(2) T, R, S, V
(3) T, R, W, Q
(4) P, W, Q, R
(5) T, R, S, W
निम्न में से कौन-सा परिवार के पुरूष सदस्यों को दर्शाता है?
(1) P, V, T, Q
(2) T, R, S, V
(3) T, R, W, Q
(4) P, W, Q, R
(5) T, R, S, W
Q.10. How many persons sit between W and the one who likes to plant Sandal?
(1) Two
(2) Three
(3) Either two or three
(4) Both two and three
(5) One
W और वह एक जो चंदन का पौधा लगाना पसंद करता है के बीच कितने व्यक्ति बैठे है?
(1) दो
(2) तीन
(3) या तो दो या तीन
(4) दो और तीन दोनों
(5) एक
ANSWER-
Q.1-6.
Q.1. 4
Q.2. 2
Q.3. 5
Q.4. 3
Q.5. 4
Q.6. 5
Q.7-10.
Q.7. 1
Q.8. 3
Q.9. 1
Q.10. 4
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU