mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Banking Awareness Quiz For IBPS & SBI Exam | 29-12-2020

Swati Mahendra's


 Dear Readers,

Banking Awareness has been an important part of various competitive exams, so we are here with a series of Banking Awareness Quiz on a daily basis on our platform. Follow the quiz daily to improve your banking awareness.


Q.1 Which bank has launched ‘Yellow Army Savings Account’? 

01. Airtel Small Finance Bank 

02. IDFC Bank 

03. Paytm Small Finance Bank 

04. Equitas Small Finance Bank 

05. None of these 

किस बैंक ने '‘येलो आर्मी सेविंग्स अकाउंट’' लॉन्च किया है? 

01. एयरटेल लघु वित्त बैंक 

02. आईडीएफसी बैंक 

03. पेटीएम लघु वित्त बैंक 

04. इक्विटास लघु वित्त बैंक 

05. इनमे से कोई नहीं 

Ans: 4 

Equitas Small Finance Bank has tied up with the Indian Premium League (IPL) franchise Chennai Super Kings (CSK) to launch ‘Yellow Army Savings Account’. 

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने ‘येलो आर्मी सेविंग्स अकाउंट’ लॉन्च करने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ करार किया है। 

Q.2 Which is a subsidiary of RBI with a mandate for facilitating credit flow for promotion and development of agriculture, small-scale industries, cottage and village industries, handicrafts and other rural crafts? 

01. DICGC 

02. NHB 

03. NABARD 

04. BRBNMP 

05. None of these 

कृषि की उन्नति और विकास, लघु उद्योग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, हस्तशिल्प और अन्य ग्रामीण शिल्पों के लिए ऋण प्रवाह की सुविधा प्रदान करने के एक जनादेश के साथ भारतीय रिजर्व बैंक की एक सहायक कंपनी कौन सी है? 

01. डीआईसीजीसी 

02. एनएचबी 

03. नाबार्ड 

04. बीआरबीएनएमपी 

05. इनमें से कोई नहीं 

Ans: 3 

National Bank of Agriculture and Rural Development (NABARD) is one of the subsidiaries where the majority stake is held by the Reserve Bank. NABARD is an apex Development Bank with a mandate for facilitating credit flow for promotion and development of agriculture, small-scale industries, cottage and village industries, handicrafts and other rural crafts. 

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) सहायक कंपनियों में से एक है जिसमे रिजर्व बैंक की अधिकांश हिस्सेदारी है। नाबार्ड, कृषि की उन्नति और विकास, लघु उद्योग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, हस्तशिल्प और अन्य ग्रामीण शिल्पों के लिए ऋण प्रवाह की सुविधा प्रदान करने के एक जनादेश के साथ भारतीय रिजर्व बैंक की एक सहायक कंपनी है। 

Q.3 Which of the following is a direct instrument that is used in the formulation and implementation of Monetary Policy by RBI? 

01. Liquidity Adjustment Facility (LAF) 

02. Statutory Liquidity Ratio (SLR) 

03. Open Market Operations (OMO) 

04. Market Stabilisation Scheme (MSS) 

05. None of these 

निम्न में से कौन सा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति के निर्माण व कार्यान्वयन में प्रयुक्त एक अप्रत्यक्ष साधन है? 

01. चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) 

02. सांविधिक चलनिधि अनुपात (एसएलआर) 

03. खुला बाजार परिचालन (ओएमओ) 

04. बाजार स्थिरीकरण योजना (एमएसएस) 

05. इनमें से कोई नहीं 

Ans: 2 

There are several direct and indirect instruments that are used in the formulation and implementation of monetary policy. 

Direct instruments 

1. Cash Reserve Ratio (CRR) 

2. Statutory Liquidity Ratio (SLR) 

3. Refinance facilities 

Indirect instruments 

1. Liquidity Adjustment Facility (LAF) 

2. Open Market Operations (OMO) 

3. Market Stabilisation Scheme (MSS) 

4. Repo/reverse repo rate 

5. Bank rate 

मौद्रिक नीति के निर्माण व कार्यान्वयन में कई प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष साधन प्रयोग किये जाते हैं- 

प्रत्यक्ष साधन- 

1. नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) 

2. सांविधिक चलनिधि अनुपात (एसएलआर) 

3. पुनर्वित्त सुविधाएं 

अप्रत्यक्ष साधन- 

1. चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) 

2. खुला बाजार परिचालन (ओएमओ) 

3. बाजार स्थिरीकरण योजना (एमएसएस) 

4. रेपो/रिवर्स रेपो दर 

5. बैंक दर 

Q.4 Which of the following is not a function of Regional Rural Banks? 

01. To provide banking facilities to rural and semi-urban areas. 

02. To carry out government operations like disbursement of wages of MGNREGA workers, distribution of pensions etc. 

03. To assist NABARD in policy making for funding in rural areas. 

04. To provide Para-Banking facilities like locker facility, debit and credit cards. 

05. None of these 

निम्न में से कौन-सा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का एक कार्य नहीं है? 

01. ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करना। 

02. मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी का संवितरण, पेंशन का वितरण आदि जैसे सरकारी कार्यों को कार्यान्वित करना। 

03. ग्रामीण क्षेत्रों में निधीकरण के लिए, नीति बनाने में नाबार्ड की सहायता करना। 

04. पैरा-बैंकिंग सुविधाएं जैसे लॉकर की सुविधा, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, प्रदान करना। 

05. इनमें से कोई नहीं 

Ans: 3 

RRB’s functions: 

Providing banking facilities to rural and semi-urban areas. 

Carrying out government operations like disbursement of wages of MGNREGA workers, distribution of pensions etc. 

Providing Para-Banking facilities like locker facility, debit and credit cards. 

आरआरबी के कार्य 

ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करना। 

मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी का संवितरण, पेंशन का वितरण आदि जैसे सरकारी कार्यों को कार्यान्वित करना। 

पैरा-बैंकिंग सुविधाएं जैसे लॉकर की सुविधा, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, प्रदान करना। 

Q.5 Which of the following is not a member country of ASEAN? 

01. Veitnam 

02. India 

03. Myanmar 

04. Indonesia 

05. Brunei 

निम्न में से कौन आसियान का एक सदस्य देश नहीं है? 

01. विएतनाम 

02. भारत 

03. म्यांमार 

04. इंडोनेशिया 

05. ब्रुनेई 

Ans: 2 

ASEAN – Association of Southeast Asian Nations. It has 10 member countries. 

ASEAN – Association of Southeast Asian Nations- इसमें 10 सदस्य देश है। 

Q.6 Which of the following is the financial market for the buying and selling of long-term debt- or equity-backed securities? 

01. Money Market 

02. Open Market Operations 

03. Capital Market 

04. Debt-equity Market 

05. None of these 

लंबी अवधि के ऋण-या इक्विटी-समर्थित प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री के लिए वित्तीय बाजार निम्न में से कौन सा है? 

01. मुद्रा बाजार 

02. खुला बाजार परिचालन 

03. पूंजी बाजार 

04. ऋण इक्विटी बाजार 

05. इनमे से कोई नहीं 

Ans: 3 

Capital Market is the financial market for the buying and selling of long-term debt- or equity-backed securities. 

पूंजी बाजार, लंबी अवधि के ऋण या इक्विटी-समर्थित प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री के लिए वित्तीय बाजार है। 

Q.7 Which of the following ministries launched the NOC Online Application Portal and Processing System (NOAPS)? 

01. Ministry of Urban Development 

02. Ministry of Rural Development 

03. Ministry of Culture 

04. Ministry of Information Technology 

05. None of these 

निम्नलिखित मंत्रालयों में से किसने एनओसी ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल एंड प्रोसेसिंग सिस्टम (एनओएपीएस) का शुभारंभ किया है? 

01. शहरी विकास मंत्रालय 

02. ग्रामीण विकास मंत्रालय 

03. संस्कृति मंत्रालय 

04. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय 

05. इनमे से कोई नहीं 

Ans: 3 

Ministry of Culture 

संस्कृति मंत्रालय 

Q.8 Which of the following statements is Not true about Aadhaar? 

01. The brand name of the Unique Identification Number (UID) is Aadhaar. 

02. The Finance Ministry has asked the Planning Commission to approach the customers for submission of Aadhaar number to ensure seamless transfer of cash benefit. 

03. Aadhaar would also give any resident the ability to access the services and resources, anytime, anywhere in the country. 

04. Aadhaar would also be a foundation for the effective enforcement of individual rights. A clear registration and recognition of the individual's identity with the state is necessary to implement their rights –to employment, education, food, etc. The number, by ensuring such registration and recognition of individuals, would help the state deliver these rights. 

05. None of these 

निम्नलिखित कथनों में से कौन सा आधार के बारे में सत्य नहीं है? 

01. विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईडी) का ब्राण्ड नाम आधार है। 

02. वित्त मंत्रालय ने योजना आयोग से कहा कि आधार संख्या जमा करने के लिए ग्राहकों के पास जाए ताकि नकद लाभ का निर्बाध हस्तांतरण सुनिश्चित हो सके। 

03. आधार, निवासियों को देश में कभी भी एवं कहीं भी इन संसाधनों एवं सेवाओं का उपयोग करने की क्षमता प्रदान करता है। 

04. आधार, व्यक्तिगत अधिकार के प्रभावशील प्रवर्तन के लिये नीव भी हो सकेंगा। व्यक्ति के राज्य के साथ उसकी व्यक्तिगत पहचान की स्पष्ट मान्यता एवं पंजीयन उसके अधिकारों- जैसे रोजगार, शिक्षा, खाद्य आदि को लागू करने के लिये आवश्यक है। व्यक्ति के पंजीयन, मान्यता को सुनिश्चित कर राज्य इन अधिकारों को दे सकता है। 

05. इनमें से कोई नहीं 

Ans: 2 

Seeking to expedite implementation of Direct Benefit Transfer scheme, recently the Finance Ministry asked the banks to approach the customers for submission of Aadhaar number to ensure seamless transfer of cash benefit. 

प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए, हाल ही में वित्त मंत्रालय ने बैंकों से कहा कि वे आधार संख्या जमा करने के लिए ग्राहकों के पास जाएं ताकि नकद लाभ का निर्बाध हस्तांतरण सुनिश्चित हो सके। 

Q.9 Which of the following statements regarding Clean Note Policy is not true? 

01. Not to staple the banknotes 

02. Not to write on the banknotes 

03. Not to put rubber stamp on the banknotes 

04. All are true 

05. None of these 

क्लीन नोट पॉलिसी के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सत्य नहीं है? 

01. बैंक नोंट को स्टेपल ना करें 

02. बैंक नोंट पर ना लिखें 

03. बैंक नोंट पर रबड़ स्टैम्प ना लगाएँ 

04. सभी सत्य हैं 

05. इनमें से कोई नही 

Ans: 4 

All are true 

सभी सत्य हैं 

Q.10 Which of the following survey is presented every year, just before the Union Budget? 

01. Development Survey 

02. Finance Survey 

03. Economic Survey 

04. Financial Development Survey 

05. None of these 

निम्नलिखित सर्वेक्षणों में से कौन सा प्रतिवर्ष केंद्रीय बजट के तुरंत पहले, प्रस्तुत जाता है? 

01. विकास सर्वेक्षण 

02. वित्त सर्वेक्षण 

03. आर्थिक सर्वेक्षण 

04. वित्तीय विकास सर्वेक्षण 

05. इनमें से कोई नहीं 

Ans: 3 

Economic Survey is presented every year, just before the Union Budget. 

प्रतिवर्ष आर्थिक सर्वेक्षण, केंद्रीय बजट के तुरंत पहले, प्रस्तुत जाता है। 

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.