mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Banking Awareness Quiz For IBPS & SBI Exam | 03-12-2020

Swati Mahendras


 Dear Readers,

Banking Awareness has been an important part of various competitive exams, so we are here with a series of Banking Awareness Quiz on a daily basis on our platform. Follow the quiz daily to improve your banking awareness.

Q.1 What is the full form of ‘P-Notes’?

01. Permanent Notes

02. Purchase Notes

03. Participatory Notes

04. Private Notes

05. None of these

'P-Notes' का पूर्ण रूप क्या है?

01. Permanent Notes

02. Purchase Notes

03. Participatory Notes

04. Private Notes

05. इनमें से कोई नहीं

Ans: 3

Participatory Notes, commonly known as P-Notes or PNs are instruments issued by registered Foreign Institutional Investors (FII) to overseas investors.

Participatory Notes (पार्टिसिपेटरी नोट्स) को सामान्यतः P-Notes या PN's के रूप में जाना जाता है जो विदेशी निवेशकों को पंजीकृत विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा जारी किए जाने वाले साधन हैं।

Q.2 'Oyo Smart Coin' is a__.


01. Cryptocurrency

02. Prepaid Card

03. Postpaid Card

04. Smart Card

05. Digital Card

'ओयो स्मार्ट सिक्का' एक__ है

01. क्रिप्टोकरेंसी

02. प्रीपेड कार्ड

03. पोस्टपेड कार्ड

04. स्मार्ट कार्ड

05. डिजिटल कार्ड

Ans: 1

Gurugram-based hotel aggregator Oyo has launched its own cryptocurrency called 'Oyo Smart Coin'.

गुरुग्राम स्थित होटल एग्रीगेटर व स्टार्टअप ओयो ने अपनी स्वयं की क्रिप्टोकरेंसी शुरू की है जिसका नाम 'ओयो स्मार्ट कॉइन' है।

Q.3 In which of the following state of India, Chilika Lake situated?


01. Assam

02. Rajasthan

03. Kerala

04. Manipur

05. Odisha

भारत के निम्न राज्यों में किस में चिलिका झील स्थित है?

01. असम

02. राजस्थान

03. केरल

04. मणिपुर

05. ओडिशा

Ans: 5

Chilika Lake in Odisha has emerged as the single largest habitat of Irrawaddy dolphins in the world with 155 Irrawaddy dolphins.

ओडिशा की चिलिका झील 155 इराबदी डॉल्फ़िन के साथ विश्व में इराबदी डॉल्फ़िन का सबसे बड़ा आवास बन गयी है।

Q.4 Indian Army and _________have signed a Memorandum of Understanding (MoU) on the Defence Salary Package.

01. Yes Bank

02. Dena Bank

03. UCO Bank

04. SBI

05. Karnataka Bank

भारतीय सेना और _______ने रक्षा वेतन पैकेज पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

01. यस बैंक

02. देना बैंक

03. यूको बैंक

04. एसबीआई

05. कर्नाटक बैंक

Ans Key: 4

Indian Army and SBI have signed Memorandum of Understanding (MoU) on the Defence Salary Package.

भारतीय सेना और एसबीआई ने रक्षा वेतन पैकेज पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

Q.5 How many countries are the member of United Nation?


01. 194

02. 169

03. 193

04. 189

05. 164

संयुक्त राष्ट्र के सदस्य कितने देश हैं?

01. 194

02. 169

03. 193

04. 189

05. 164

Ans: 3

193 Countries are the member of United Nation.

संयुक्त राष्ट्र के सदस्य 193 देश हैं.

Q.6 Exchange control was introduced in India under the Defence of India Rules on __.


01. 11-Sep-1939

02. 21-Sep-1939

03. 13-Sep-1939

04. 30-Sep-1939

05. 3-Sep-1939

भारत में विदेशी मुद्रा नियंत्रण भारत रक्षा कानून (DIR) __ को शुरू हुआ था।

01. 11 सितंबर 1939

02. 21 सितंबर 1939

03. 13 सितंबर 1939

04. 30 सितंबर 1939

05. 03 सितंबर 1939

Ans: 5

Exchange control was introduced in India under the Defence of India Rules on September 3, 1939 on a temporary basis.

भारत में विदेशी मुद्रा नियंत्रण भारत रक्षा कानून (DIR) के अंतर्गत अस्थाई तौर पर 3 सितंबर 1939 को शुरू हुआ था।

Q.7 Which of the following is not a member of Organization of Petroleum Exporting Countries (OPEC)?

01. Iran

02. Kuwait

03. China

04. Libya

05. None of these

निम्नलिखित में से कौन पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन 'ओपेक' का सदस्य नहीं है?


01. ईरान

02. कुवैत

03. चीन

04. लीबिया

05. इनमें से कोई नहीं

Ans: 3

OPEC is the organization of the petroleum exporting countries. It is an oil cartel whose mission is to coordinate the policies of the oil-producing countries. China is not the member of OPEC.

ओपेक, पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन है यह एक तेल कार्टेल है जिसका मिशन तेल उत्पादक देशों की नीतियों में समन्वय स्थापित करना है। चीन ओपेक का सदस्य नहीं है।


Q.8 _________ is the money paid out from an account either from a withdrawal or a transaction that result in decreasing the cash balance.

01. Debit

02. Equity

03. Debenture

04. Bond

05. None of these

------- या तो निकासी या एक लेन देन द्वारा एक खाते से रूपये का भूगतान है जिसके परिणामस्वरूप नकद शेष मे कमी आती है।


01. डेबिट

02. इक्विटी

03. डिबेंचर

04. बॉण्ड

05. इनमें से कोई नही

Ans: 1

Debenture: It is a loan issued by a firm, involving g a fixed repayment schedule, in terms of both time and interest.

Debit: Money paid out from an account either from a withdrawal or a transaction that result in decreasing the cash balance.

Equity: Equity is a one financial instrument by which company invite the public to invest their money in the company and investor can become a partner of the company. Generally, when the company have insufficient money to expand its business it comes with equity shares.

डिबेंचरः डिबेंचर एक फर्म द्वारा जारी एक ऋण है जिसमें समय और ब्याज दोनों के संदर्भ में एक निश्चित पुनर्भुगतान कायकर्म जुड़ा होता है। डेबिटः या तो निकासी या एक लेन देन द्वारा एक खाते से रूपये का भूगतान है जिसके परिणामस्वरूप नकद शेष मे कमी आती है। इक्विटीः इक्विटी वित्तीय साधन है जिसके द्वारा कंपनी लोगो को कंपनी में अपने रूपये का निवेश के लिये आमंत्रित करती है और निवेशक कंपनी का भागीदार बन सकता है। सामान्यतः जब कंपनी के पास अपने व्यवसाय के विस्तार करने के लिये पर्याप्त पूंजी नहीं होता वह इक्विटी जारी करती है। बॉण्डः एक ऋण पत्र (सामान्यतः ब्याज सहित या रियायती) जो सरकार या निगम द्वारा धन उगाही के लिये जारी किया जाता है। बांड जारीकर्ता को परिपक्वता तक वार्षिक एक निश्चित राषि देना पड़ता और फिर मूलधन चुकाने के लिये एक निश्चित राशि का भुगतान करना पड़ता है।

Q.9 “Batuaa App” has been launched by which public sector bank in India?


01. Andhra Bank

02. Vijaya Bank

03. Punjab & Sindh Bank

04. State Bank of India

05. Cooperation Bank

बटुआ एप भारत के किस सार्वजनिक क्षेत्र बैंक द्वारा आरम्भ किया गया है?


01. आंध्रा बैंक

02. विजया बैंक

03. पंजाब एंड सिंध बैंक

04. भारतीय स्टेट बैंक

05. कार्पोरेशन बैंक

Ans: 4

“Batuaa App” has been launched by State Bank of India public sector bank in India.

बटुआ एप भारत के भारतीय स्टेट बैंक सार्वजनिक क्षेत्र बैंक द्वारा आरम्भ किया गया है।

Q.10 Economic growth is usually link with____________.

01. Hyperinflation


02. Recession

03. Deflation

04. Reflation

05. Inflation

आर्थिक वृद्धि सामान्यतः ____________ से सम्बंधित है।

01. अधिस्फीति

02. आर्थिक मंदी

03. अवस्फीति

04. पुन:स्फीति

05. मुद्रास्फीति

Ans: 5

Economic growth usually link with Inflation.Inflation is defined as a sustained increase in the general level of prices for goods & servives.It is measured as an annual percentage increase.

आर्थिक वृद्धि सामान्यतः मुद्रास्फीति से सम्बंधित है। मुद्रास्फीति को वस्तुओं एवं सेवाओ की सामान्य कीमत स्तर में सतत व स्थायी वृद्धि के रूप में परिभाषित किया जाता है तथा इसका मापन प्रतिशत वार्षिक वृद्धि के रूप में किया जाता है।




0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.