mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 10-12-2020

Swati Mahendra's


1-Prime Minister Narendra Modi inaugurated construction work of Agra Metro project in Agra, Uttar Pradesh through video conference

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के आगरा में आगरा मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य का वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। 


2-Prime Minister Narendra Modi gave the inaugural address at the virtual India Mobile Congress (IMC) 2020 on 08 December 2020 at 10:45 AM. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 08 दिसंबर 2020 को सुबह 10:45 बजे वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) में उद्घाटन भाषण दिया।


3-SJVN Limited, a PSU under Ministry of Power has entered an MoU with Indian Renewable Energy Development Agency Ltd. (IREDA). IREDA, a PSU under Ministry of New & Renewable Energy, will provide its services to SJVN for Green Energy projects. 

विद्युत मंत्रालय के तहत आने वाले सार्वजनिक उपक्रम एसजेवीएन ने भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्‍था लिमिटेड (इरेडा) के साथ एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, हरित ऊर्जा परियोजनाओं के लिए एसजेवीएन को अपनी सेवाएं प्रदान करेगा। 


4-NTPC signs MoU with Indian Institute of Forest Management, Bhopal for Narmada Landscape Restoration Project. 

एनटीपीसी ने भारतीय वन प्रबंधन संस्थान, भोपाल के साथ नर्मदा प्राकृतिक सौंदर्य पुनर्स्थापना परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। 


5-National Backward Classes Finance & Development Corporation (NBCFDC) and National Scheduled Castes Finance and Development Corporation (NSFDC) Under M/O Social Justice & Empowerment Enters in to MoA With Central Bank of India. 

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत राष्‍ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्‍त और विकास निगम तथा राष्‍ट्रीय अनुसूचित जाति वित्‍त और विकास निगम ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साथ सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए। 


6-PwC India announced the launch of a strategic collaboration with UNICEF and YuWaah to help bridge the digital gap and help upskill 300 million youths in India over the next 10 years. 

पीडब्ल्यूसी इंडिया ने अगले 10 साल में देश के 30 करोड़ युवाओं का कौशल उन्नयन करने और डिजिटल अंतर पाटने के लिए यूनिसेफ और यु-वाह के साथ रणनीतिक साझेदारी की है।


7-More than 800 peacekeepers from India, including a sole woman officer, serving in the United Nations peacekeeping mission in South Sudan, have been awarded medals for their commendable work in the successful tour of duty in the country. 

दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन में सेवा करने वाली एक अकेली महिला अधिकारी सहित भारत के 800 से अधिक शांति सैनिकों को देश में अपने कर्तव्य को सफलतापूर्वक निभाने और उनके सराहनीय कार्य के लिए पदक से सम्मानित किया गया है।


8-The United Nations Conference on Trade and Development (UNCTAD) has declared ‘Invest India’ as winner of the United Nations Investment Promotion Award 2020. 

व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (अंकटाड) ने ‘इनवेस्ट इंडिया’ को संयुक्त राष्ट्र निवेश संवर्धन पुरस्कार 2020 के लिये विजेता घोषित किया है।


9-Multilateral lending agency Asian Development Bank (ADB) has approved a USD 2.5 million (about Rs 18 crore) technical assistance to support advanced biofuel development in India. 

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भारत में अत्याधुनिक जैव ईंधन विकास योजना की मदद के लिये तकनीकी सहायता के रूप में 25 लाख डॉलर (करीब 18 करोड़ रुपये) की मंजूरी दी है।


10-Greaves Cotton''s electric mobility arm Ampere Electric has appointed Thiruppathy Srinivasan as its Chief Technology Officer (CTO) and manufacturing head. 

ग्रीव्स कॉटन की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी भुजा एम्पेरे इलेक्ट्रिक ने तिरुपत्ति श्रीनिवासन को अपना मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) और विनिर्माण प्रमुख नियुक्त किया है




For more such current affairs - Click here

You can also watch our current affair videos- Click here

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.