mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 13-12-2020

Swati Mahendra's


1-Union Minister for Social Justice and Empowerment Thaawarchand Gehlot e-inaugurated an ADIP Camp for free distribution of assistive aids and devices at Block level for identified Divyangjans of Latur District under the ADIP scheme of Government of India through online video streaming.  

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग के माध्यम से भारत सरकार की एडीआईपी योजना के तहत लातूर जिले के चिन्हित दिव्यांगजनों के लिए ब्लॉक स्तर पर सहायता और सहायक उपकरणों के मुफ्त वितरण के लिए एडीआईपी शिविर का उद्घाटन किया। 


2-Defence Research and Development Organsiation (DRDO) designed 5.56x30 mm Protective Carbine has successfully undergone the final phase of User trials on 7th December 2020 meeting all the GSQR parameters.

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा डिजाइन की गई 5.56x30 मिलीमीटर सुरक्षात्‍मककार्बाइन का सभी जीएसक्यूआर मापदंडों को पूरा करते हुए 07 दिसम्‍बर, 2020 को उपयोगकर्ता परीक्षणों के अंतिम चरण से गुजरते हुए सफल परीक्षण किया गया। 


3-Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari inaugurated the three lane 1.5 km long Koilwar bridge over Sone river in Bihar through Video Conferencing. 

 केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार में सोन नदी पर बने तीन लेन वाले 1.5 किलोमीटर लंबे कोईलवर पुल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया।


4-Narendra Bhide, who had composed music for several Marathi films, died in Pune. He was 47. 

कई मराठी फिल्मों में संगीत देने वाले नरेंद्र भिड़े का पुणे में निधन हो गया। वह 47 वर्ष के थे।


5-Contemporary Indian dancer Astad Deboo, renowned for marrying Kathak and Kathakali into a unique form, died. He was 73.

भारतीय और पश्चिमी नृत्य तकनीकों के मिश्रण के लिए जाने जाने वाले समकालीन भारतीय नर्तक अस्ताद देबू का निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे।


6-The rail route between Haldibari in West Bengal and Chilahati in neighbouring Bangladesh is all set to reopen after a gap of 55 years on December 17 and prime ministers of the two countries will inaugurate the programme. 

पश्चिम बंगाल के हल्दीबाड़ी और बांग्लादेश स्थित चिलहटी के बीच रेल मार्ग 55 साल बाद 17 दिसंबर को पुनः खोला जाएगा और भारत तथा बांग्लादेश के प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे।


7-Anil Agarwal Foundation has joined hands with Bill & Melinda Gates Foundation to improve nutrition in India

अनिल अग्रवाल फांउडेशन ने भारत में पोषण में सुधार लाने के लिये बिल एण्ड मेलिंडा गेट्स फांउडेशन के साथ हाथ मिलाया है।


8-The Australian government has invested 4 million Australian dollars for a joint study, along with Indian researchers, into the long-term health effects of COVID-19 and its early detection. 

आस्ट्रेलिया सरकार ने कोविड-19 का शीघ्र पता लगाने और उसके दीर्घकालिक प्रभावों के बारे में भारतीय अनुसंधानकर्ताओं के साथ संयुक्त अध्ययन करने के वास्ते 40 लाख आस्ट्रेलियाई डॉलर निवेश किया है। 


9-India contributed another USD two million to the UN Palestine refugee agency, fulfilling its commitment of USD five million in aid annually to support its programmes and services, including education, health care, relief and social services for Palestinian refugees. 

भारत ने संयुक्त राष्ट्र फलस्तीन शरणार्थी एजेंसी को बीस लाख अमेरिकी डॉलर और दान दिये, इसके साथ ही भारत ने संस्था के कार्यक्रमों और सेवाओं के समर्थन में वार्षिक तौर पर पचास लाख अमेरिकी डॉलर देने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया।


10-CSIR-Centre for Cellular & Molecular Biology (CCMB) and Apollo Hospitals said they have tied-up to jointly produce and commercialise rapid test kits for COVID-19 detection. 

सीएसआईआर के सेंटर फार सेल्यूलर एण्ड मोल्येकूलर बायलॉजी (सीसीएमबी) और अपोलो हास्पिटल ने कहा कि उन्होंने कोविड- 19 का पता लगाने के लिये परीक्षण किट का मिलकर उत्पादन करने और वाणिज्यक विपणन करने के लिये आपस में गठबंधन किया है।


11-United Spirits Ltd (USL), a part of global liquor giant Diageo, on Thursday appointed Hina Nagarajan as the company''s new CEO. 

वैश्विक शराब कंपनी डियाजियो का हिस्सा युनाइटेड स्प्रिट्स ने हिना नागराजन को अपना मुख्य कार्याधिकारी नियुक्त किया है।



For more such current affairs - Click here

You can also watch our current affair videos- Click here

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.