Dear Readers,
As SSC CPO notification is out and candidates have started their preparation for this exam. Mahendras also has started special quizzes for this examination. This series of the quizzes are based on the latest pattern of the CPO examination. Regular practice of the questions included in the quizzes will boost up your preparations and it will be very helpful in scoring good marks in the examination.
एक दुकानदार अपनी वस्तु का मूल्य इस तरह से अंकित करता है कि 19% की छूट देने के बाद भी वह 8% का लाभ कम सके , तो बताइए की उसने क्रय मूल्य से कितना अधिक मूल्य पर अंकित किया ,यदि अंकित मूल्य 800 रुपये हो ?
(A) 27
(B) 35
(2) The point of intersections of the graph of equation 3x – 5y = 19 and 3y – 7x + 1 = 0 is P(α, β). Then, what is the value of (3α-β)?
समीकरण 3x – 5y = 19 और 3y – 7x + 1 = 0 के प्रतिक्छेद बिंदु P(α, β) है , तो (3α-β) का मान ज्ञात कीजिये ?
(A) -1
(B) -2
(C) 0
(D) 1
(3) If x be the least number which when divided by 15, 18, 20 and 27, the remainder in each case is 10 and x is a multiple of 31. What least number should be added to x to make it a perfect square?
यदि x वह सबसे छोटी संख्या है , जिसे 15,18,20 और २७ से विभाजित करने पर शेषफल रत्येक में 10 बचता है और x, 31 का गुणज है , तो वह छोटी संख्या ज्ञात कीजिये जो x में जोड़ देने पर एक पूर्ण वर्ग बन जाए ?
(A) 36
(B) 43
(C) 37
(D) 39
(4) If the half of the average of 33 numbers is 37. The half of the average of first seventeen numbers is 36.4 and that of last 17 numbers is 77.2. If the last number was not included, then what will be the average of the remaining numbers(correct to one decimal place)?
यदि 33 संख्याओं के औसत का आधा 37 है , पहले 17संख्याओं के औसत का आधा 36.4 है और अंतिम 17 का औसत 77.2 है , यदि अंतिम संख्या को शामिल नहीं किया जाए तो शेष संख्याओं का औसत (दशमलव के एक स्थान तक) ज्ञात कीजिये ?
(A) 70.8
(B) 73.4
(C) 72.9
(D) 71.6
(A) 13
(B) -11
(C) 15
(D) -9
(6) A person has alcohol in a hemispherical bowl of internal diameter of 36cm. He wanted to fill it into small cylindrical bottle each of radius 3cm and height 12cm. Then find how many such bottles are required to empty the bowl?
एक अर्द्धगोले के आकार के कटोरे जिसका व्यास 36 सेमी है , में पूरी तरह से शराब भरी हुई है , वह इसे 3 सेमी त्रिज्या और 12 सेमी ऊँचाई की छोटी छोटी बोतलों में भरना चाहता है , तो बताइए की उसे कुल कितनी बोतलों की आवश्यकता होगी ?
(A) 27
(B) 36
(C) 54
(D) 72
(7) If the volume of solid spherical ball is 4851cm^3. Then find the surface area of the ball?
यदि एक ठोस बेलनाकार बाल का आयतन 4851cm^3 है , तो बल का सम्पूर्ण पृष्ठ क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये ?
(A) 1386
(B) 2772
(C) 1323
(D) 1337
(A) -3
(B) 1
(C) -1
(D) 3
(10) The number of factors of 3600 is?
3600 के गुणकों की संख्या क्या है ?
(A) 43
(B) 45
(C) 42
(D) 44
Answer Key-
Q-(1) Sol-(D)
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU