Dear Readers,
As SSC CPO notification is out and candidates have started their preparation for this exam. Mahendras also has started special quizzes for this examination. This series of the quizzes are based on the latest pattern of the CPO examination. Regular practice of the questions included in the quizzes will boost up your preparations and it will be very helpful in scoring good marks in the examination.
(1) In an office, 62.5% of the total numbers of employees are males and the rest are females. 40% of the number of males are non-technical workers while 66.67% of the number of females are technical workers. What fraction of the total numbers of employees are technical workers?
एक कार्यालय में , कुल कर्मचारियों का 62.5% पुरुष हैं और शेष महिलाएं हैं । पुरुषों का 40% गैर – तकनीकी कर्मचारी हैं जबकि महिलाओं की संख्या का 66.67% तकनीकी कर्मचारी हैं । कर्मचारियों की कुल संख्या में से कितने तकनीकी कर्मचारी हैं ?
(A) 5/8
(B) 2/5
(C) ½
(D) 3/8
(2) Anil bought 80 Jackets at the same price. If he sold some of the jackets at 8% profit and the remaining jackets at 12% loss, he has an overall profit of 6%. Then find out how many jackets he sold at 8 % profit ?
अनिल 80 जैकेट एक समान मूल्य पर खरीदता है । यदि वह कुछ जैकेट को 8% के लाभ पर और शेष को 12% की हानि पर बेचता है , तो उसे पूरे लेन देन में 6% का लाभ होता है । तो बताइए कि 8% लाभ कितनी जैकेट बेची गयीं ?
(A) 70
(B) 60
(C) 72
(D) 64
(3) Two successive discounts, each of x%, on the marked price of a book is equal to a single discount of Rs 587.40, then find the selling price of book after giving a single discount of x% is given on the market price(Given that MP of book = Rs.1500)?
x % प्रत्येक की , दो क्रमिक छूटें 587.40 रुपये की एक छूट के बराबर है , तो किताब का विक्रय मूल्य क्या होगा, यदि केवल एक x % की छूट दी जाती है ? (दिया गया है कि किताब का अंकित मूल्य = 1500 रुपये )
(A) Rs 1200
(B) Rs 1170
(C) Rs 1155
(D) Rs 1025
(4) In an examination, Abhimanyu obtained 10% more marks than Bhanu, Bhanu obtained 20% more marks than Chintu and Chintu obtained 32% less marks than Dinesh. If Abhimanyu obtained 272 more marks than Chintu, then find the marks obtained by Bhanu is?
किसी परीक्षा में, अभिमन्यु को भानु से 10% अधिक अंक प्राप्त हुए , भानु को चिंटू से 20% अधिक अंक प्राप्त हुए और चिंटू को दिनेश से 32% कम अंक प्राप्त हुए । यदि अभिमन्यु को चिंटू से 272 अंक अधिक प्राप्त हुए हो , तो भानु के अंक ज्ञात कीजिये ?
(A) 952
(B) 816
(C) 850
(D) 1020
(5) Mohan has (127^97+97^97) chocolate with him, he decided to distribute it in a class of 32 students in such a way that each student can avail equal number of chocolates. Then find how many chocolates he has left with him?
मोहन के पास (127^97+97^97) चोकलेट थी , वह निर्णय लेता है कि एक कक्षा के 32 छात्रों में इस तरह से बांटे जिससे प्रत्येक छात्र को एक सामान संख्या में चोकलेट प्राप्त हों , तो बताइए की बांटने के बाद उसके पास कितनी चोकलेट बचेंगी ?
(A) 2
(B) 7
(C) 0
(D) 4
(6) Mohit purchased an article and sold it at a profit of 14%. If he had sold it for Rs. 121 less, then there would have been a loss of 8%.Then find the profit or loss percentage if the same article was sold at Rs. 536.25?
मोहित ने एक वस्तु को ख़रीदा और 40% के लाभ पर बेच दिया । यदि वह इसे 121 रुपये कम में बेचता तो उसे 8% की हानि होती । तो जब वह उसी वस्तु को 536.25 रुपये में बेचेगा तो उसका लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिये ?
(A) Loss, 2.5%/2.5% हानि
(B) Profit, 2.5%/ 2.5% लाभ
(C) Profit, 5%/ 5% लाभ
(D) Loss, 5%/ 5% हानि
(7) The difference between two positive numbers is 2001. The quotient is 9 and the remainder is 41 , when the larger number is divided by the smaller number, . Then find the sum of the digits of the larger number?
दो धनात्मक संख्याओं के बीच का अंतर 2001 है । जब बड़ी संख्या को छोटी संख्या से भाग देते हैं , तो भागफल 9 और शेषफल 41 प्राप्त होता है । तो बड़ी संख्या के अंकों का योग ज्ञात कीजिये ?
(A) 15
(B) 14
(C) 11
(D) 10
(8) In a right pyramid, base is an equilateral triangle with area 16√3cm^2. If the area of one of its lateral faces is 30 cm^2 then find its height (in cm) is ?
एक सम पिरामिड का आधार समबाहु त्रिभुज है , जिसका क्षेत्रफल 16√3cm^2 है । यदि इसके पार्श्व फलकों में से एक का क्षेत्रफल 30 cm^2 है , तो इसकी ऊँचाई (सेमी में ) ज्ञात कीजिये ?
(9) If the sides of a triangle are 12cm, 35 cm and 37 cm. Then find the circumradius of the triangle?
यदि एक त्रिभुज की तीन भुजाएं क्रमशः 12 सेमी , 35 सेमी और 37 सेमी हैं , तो परिवृत्त की त्रिज्या ज्ञात कीजिये ?
(A) 19cm
(B) 17.5cm
(C) 17cm
(D) 18.5cm
(10) The average of a group of 18 numbers is 37.5. If 6 numbers of average x are added to them, then the average of all the numbers increases by 1. Then find the value of x is?
18 संख्याओं के समूह का औसत 37.5 है । यदि 6 संख्याएँ जिनका औसत x है को जोड़ा जाता है तो सभी संख्याओं का औसत 1 से बढ़ जाता है । तो x का मान ज्ञात कीजिये ?
(A) 41.5
(B) 40
(C) 42
(D) 38.5
Answer Key-
Q-(1) Sol-(A)
Q-(2) Sol-(C)
Q-(3) Sol-(B)
Q-(4) Sol-(D)
Q-(5) Sol-(C)
Q-(7) Sol-(B)
Q-(8) Sol-(D)
Q-(9) Sol-(D)
Q-(10) Sol-(A)
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU