1-The Asian Development Bank (ADB) and the Government of India signed a $100 million loan to modernise and upgrade the power distribution system to enhance the quality and reliability of electricity supply in Bengaluru city in the state of Karnataka.
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और भारत सरकार ने कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु शहर में बिजली वितरण प्रणाली को आधुनिक बनाने और इसके उन्नयन के लिए 100 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।
2-Trifed signed MoU with Akhil Bhartiya Vanvasi Kalyan Ashram for Setting up of TRIFOOD Parks in Madhya Pradesh.
ट्राइफेड ने मध्य प्रदेश में ट्राइफ़ूड (जनजातीय खाद्य) पार्कों की स्थापना के लिए अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
3-Union minister of Youth Affairs & Sports Kiren Rijiju launched the Assam Rifles Public School (ARPS) in Shillong as a Khelo India Sports School.
केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने शिलांग में असम राइफल्स पब्लिक स्कूल (एआरपीएस) काएक खेलो इंडिया स्पोर्ट्स स्कूल के रूप में शुभारंभ किया।
4-The year 2020 was the eight warmest since 1901 but it was "substantially lower" than the highest warming observed in 2016, the India Meteorological Department (IMD) said.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि 1901 के बाद से 2020 आठवां सबसे अधिक गर्म वर्ष रहा लेकिन 2016 की सबसे अधिक गर्मी की तुलना में यह ‘‘काफी कम’’ रहा।
5-Lieutenant Governor Manoj Sinha administered the oath of office to justice Pankaj Mithal as the new chief justice of the common high court for the Union Territory of Jammu & Kashmir and Union Territory of Ladakh in Jammu.
लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख के लिए साझा उच्च न्यायालय के नये मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति पंकज मित्थल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
6-Justice S Muralidhar took oath as the 32nd Chief Justice of Orissa High Court.
न्यायमूर्ति एस मुरलीधर ने उड़ीसा उच्च न्यायालय के 32वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण की।
7-Sanjay Kapoor was elected president of the All India Chess Federation (AICF) while Bharat Singh Chauhan retained the secretary''s post in the polls held online.
संजय कपूर को अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के ऑनलाईन मतदान से हुए चुनावों में अध्यक्ष चुना गया, जबकि भरत सिंह चौहान सचिव पद को बरकरार रखने में सफल रहे।
8-In a first of its kind initiative to promote education of the girl child, Assam Education Minister Himanta Biswa Sarma has said every school- going girl student will get Rs 100 per day for attending classes.
असम के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की अपनी तरह की पहली पहल के तहत स्कूल जाने वाली प्रत्येक बालिका को कक्षाओं में शामिल होने के लिए प्रतिदिन 100 रुपये मिलेंगे।
9-The Exim Bank is in the international bond market with an over USD 1 billion dollar money issue.
एक्जिम बैंक ने 1 अरब डॉलर मूल्य के बांड के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कदम रखा है।
10-Sequoia Capital-backed Indigo Paints has received capital markets regulator Sebi's approval to raise about Rs 1,000 crore through an initial public offering.
सिकोया कैपिटल के समर्थन वाली इंडिगो पेंट्स को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिल गई है।
For more such current affairs - Click here
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU