mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 15-01-2021

Swati Mahendra's


1-US President-elect Joe Biden named Indian-American Sumona Guha as senior director for South Asia and Tarun Chhabra as senior director for Technology and National Security.

अमेरिका के निर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय अमरीकी सुमोना गुहा को दक्षिण एशिया के लिए वरिष्‍ठ निदेशक और तरुण छाबड़ा को प्रौद्योगिकी और राष्‍ट्रीय सुरक्षा के लिए वरिष्‍ठ निदेशक नियुक्‍त किया है।


2-PNB Housing Finance said its independent director Shubhalakshmi Panse has resigned from her position in the company to continue with her role at its competitor Can Fin Homes.

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने कहा कि उसकी स्वतंत्र निदेशक शुभलक्ष्मी पानसे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, ताकि वह कैन फिन होम्स में अपनी भूमिका जारी रख सके।


3-Supreme Court has put a stay on the implementation of the three farm laws. 

उच्चतम न्यायालय ने तीनों नए कृषि कानूनों के अमल पर रोक लगा दी है।


4-Prime Minister Narendra Modi addressed valedictory function of National Youth Parliament

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने राष्‍ट्रीय युवा संसद महोत्‍सव के समापन समारोह को संबोधित किया।


5-Home Minister Amit Shah launched 'Single Window Clearance System', for smooth operationalisation of coal mines. 

गृहमंत्री अमित शाह ने कोयला खदानों के सुचारू संचालन के लिए ''सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम" की शुरूआत की।


6-Indian Space Research Organisation (ISRO) has adopted 45 Atal Tinkering Labs (ATL) in the first phase out of the total 100 labs. 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा 100 अटल टिंकरिंग लैब्स (एटीएल) अपनाए जाएंगे और इसके पहले चरण में 45 लैब्स अपनाए जा चुके हैं।


7-India skipper Virat Kohli was pushed to the third spot by Australian batsman Steve Smith in the ICC Test rankings for batsmen, but India's middle-order batsman Cheteshwar Pujara gained two places to be number eight.

भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गए जबकि आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ दूसरे स्थान पर आ गए, वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा दो पायदान चढकर आठवें स्थान पर आ गए हैं ।


8-Telecom company Bharti Airtel and National Small Industries Corporation (NSIC) have teamed up to drive the digital transformation of Micro, Small, and Medium Enterprises (MSMEs) in India. 

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल और राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) ने मिलकर भारत में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के डिजिटल रुपांतरण को अंजाम देने के लिए साझेदारी की है।


9-The RBI has cancelled the licence of Vasantdada Nagari Sahakari Bank, Osmanabad, Maharashtra as the bank would be unable to pay its present depositors in full in its current financial position. 

रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में स्थित वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है, बैंक अपनी मौजूदा वित्तीय स्थिति के हिसाब से अभी के जमाकर्ताओं का पूरा पैसा वापस नहीं कर पायेगा। 


10-The National Stock Exchange (NSE) launched derivatives on the Nifty Financial Services Index, which will give more flexibility to institutional as well as retail investors to manage their hedge. 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स पर वायदा कारोबार (डेरिवेटिव) की शुरुआत की, यह संस्थागत के साथ-साथ खुदरा निवेशकों को अपने निवेश का प्रबंधन करने के लिये अधिक लचीलापन प्रदान करेगा।




For more such current affairs - Click here

You can also watch our current affair videos- Click here


0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.