1-Prime Minister Narendra Modi flagged off eight trains connecting different regions of the country to Kevadiya tomorrow through video conferencing.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के विभिन्न क्षेत्रों को केवडिया से जोड़ने वाली आठ रेलगाडियों को रवाना किया।
2-India has the largest diaspora population in the world with 18 million people from the country living outside their homeland in 2020, according to a report by the United Nations.
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2020 में करीब 1.8 करोड़ भारतीय अपने वतन से दूर दुनिया के अलग-अलग देशों में रहते हैं और इस मामले में यह विश्व का सबसे बड़ा प्रवासी समूह है।
3-Seema Verma, one of the highest-ranking Indian Americans in the outgoing Trump administration, has resigned from her top healthcare position.
अमेरिका में निवर्तमान ट्रम्प प्रशासन में सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय अमेरिकी अधिकारियों में से एक सीमा वर्मा ने देश की स्वास्थ्य सेवा के एक शीर्ष पद से इस्तीफा दे दिया।
4-US President-elect Joe Biden has announced an ambitious goal of inoculating 100 million Americans with Covid-19 vaccines in the first 100 days of his administration, noting that the vaccine rollout in the country, the worst hit by the pandemic, has been a "dismal failure."
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए अपने कार्यकाल के पहले 100 दिनों में 10 करोड़ अमेरिकियों को कोविड-19 के टीके लगाने की महत्त्वाकांक्षी येाजना की घोषणा की है।
5-The U.S. Department of the Treasury imposed sanctions on Cuba's Interior Ministry and its leader, accusing them of serious human rights violations.
अमेरिका के वित्त विभाग ने क्यूबा के गृह मंत्रालय और उसके नेता पर मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उन पर पाबंदियां लगाई हैं।
6-Earth Sciences Minister Harsh Vardhan inaugurated the doppler weather radars in Uttarakhand and Himachal Pradesh that will improve forecasts in the hilly states and also for Char Dham and Kailash Mansarovar pilgrimages.
केन्द्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में ‘डॉप्लर वेदर रडार’ का उद्घाटन किया जिनसे पहाड़ी राज्यों और चार धाम तथा कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रा के लिए मौसम के पूर्वानुमान की सही जानकारी मिल सकेगी।
7-Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat inaugurated a Doppler radar weather station at Mukteshwar in Nainital district on the occasion of the 146th foundation day of the India Meteorological Department (IMD).
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारत मौसम विज्ञान विभाग के 146 वें स्थापना दिवस पर नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में डॉप्लर मौसम रडार केंद्र का उद्घाटन किया।
8-Rajasthan Governor Kalraj Mishra inaugurated 21 development works in Deoria district of Uttar Pradesh and 11 in Kushinagar district through video conference from Raj Bhawan.
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में 21 और कुशीनगर जिले में 11 विकास कार्यों का राजभवन से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से लोकार्पण किया।
9-Major Ketan Sharma who sacrificed his life fighting a hardcore Pakistani terrorist was among 15 Army personnel awarded the Sena Medal for their exceptional courage and bravery on Army Day.
पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में सर्वोच्च बलिदान देने वाले मेजर केतन शर्मा सहित 15 सैनिकों को सेना दिवस के अवसर पर उनके अदम्य साहस के लिए सेना मेडल से सम्मानित किया गया।
10-Former Union minister and noted businessman Kamal Morarka died. He was 74.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और जानेमाने कारोबारी कमल मोरारका का निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे।
For more such current affairs - Click here
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU