mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 08-02-2021

Swati Mahendra's


1-Prime Minister Narendra Modi dedicated four projects worth around ₹ 4700 crore in oil, gas and infrastructure sectors at Haldia during his visit to West Bengal on February 7.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 फरवरी को पश्चिम बंगाल में अपने दौरे के दौरान हल्दिया में तेल, गैस और आधारभूत संरचना से जुड़ी 4700 करोड़ रुपये की चार परियोजनाओं को समर्पित किया।


2-US aerospace major Boeing has entered into a strategic collaboration with Air Works Group for the maintenance, repair and overhaul of its Poseidon 8I maritime reconnaissance aircraft and the VIP transport fleet which are being operated by the Indian Navy and the IAF respectively. 

अमेरिका की विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने कहा है कि उसने अपने विमानों के रख-रखाव, मरम्मत कार्य के लिए एयर वर्क्स ग्रुप के साथ रणनीतिक साझेदारी की है, इसके तहत नौसेना के पोसीडोन 8 आई समुद्री गश्ती विमान और वायुसेना के वीआईपी बेड़े की मरम्मत, रख-रखाव का काम भी होगा।


3-Fujifilm plans to invest around USD 200 million (about Rs 1,450 crore) to open 100 health-screening centres in India.  

फ्यूजीफिल्म ने देश में 100 स्वास्थ्य जांच केंद्र खोलने के लिए 20 करोड़ डॉलर (1,450 करोड़ रुपये) निवेश की घोषणा की है।


4-The Gujarat government is setting up an Indian Institute of Skills (IIS) at Nasmed village in Gandhinagar district.

गुजरात सरकार गंधीनगर जिले के नासमेड गांव में भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस) की स्थापना कर रही है।


5-The Indian Army''s Ahmednagar cantonment recently hosted a victory flame brought from the National War Memorial in Delhi to commemorate the 50th anniversary of the 1971 Indo-Pak war.

भारतीय सेना की अहमदनगर छावनी ने हाल में विजय मशाल की मेजबानी की जिसे वर्ष 1971 में पाकिस्तान के साथ हुई लड़ाई में जीत के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष में दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से लाया गया था।


6-Chief minister Trivendra Singh Rawat inaugurated the state’s first small hydroelectric project on Kali Ganga river in Rudraprayag district.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग जिले में स्थित काली गंगा प्रथम लघु जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण किया।


7-State-owned CIL has entered into a pact with Energy Efficiency Services Ltd (EESL) for reducing its carbon footprint and improving the overall operational efficiency and profitability. 

सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. (सीआईएल) ने कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने और परिचालन दक्षता तथा लाभ बढ़ाने के मकसद से एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) के साथ समझौता किया है।


8-Google Cloud announced the appointment of Bikram Singh Bedi as the Managing Director for its India business. 

गूगल क्लाउड ने बिक्रम सिंह बेदी को अपने भारतीय कारोबार का प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है।


9-IIT Kharagpur has inked an MoU with the National Institute of Urban Affairs (NIUA) to develop a framework for universal city planning inclusive for all sections of the society. 


आईआईटी खड़गपुर ने समाज के सभी वर्गों के लिए समावेशी सार्वभौमिक शहरी योजना की रूपरेखा विकसित करने को लेकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (एनआईयूए) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।


10-State-owned BHEL has commissioned the second unit of 1600 MW Gadarwara thermal power project in Narsinghpur district of Madhya Pradesh.  

सार्वजनिक क्षेत्र की भेल ने मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में 1600 मेगावाट क्षमता की गदरवाड़ा तापीय बिजली परियोजना की दूसरी इकाई चालू कर दी है।




For more such current affairs - Click here

You can also watch our current affair videos- Click here

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.